Best 4 Realme Smartphone Under 15000 , Best Camera, Battery Backup, बेस्ट 7 स्मार्टफोन अंडर 15000

Best 4 Realme Smartphone Under 15000 , Best Camera, Battery Backup, बेस्ट 7 स्मार्टफोन अंडर 15000

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी एक स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है और यह जनना चाह रहे हैं की आपके बजट के अनुसार Best Realme Smartphone Under 15000 में कौन सा फोन ले सकते है तो मैं आपको बताता हूं कि ₹15000 में आपके लिए बेस्ट मोबाइल फोन कौन-कौन से हैं आज के समय में इंटरनेट पर बहुत से मोबाइल फ़ोन मिलेंगे लेकीन उसके लेने से पहले आपको उस फोन के बारे में जानना जरूरी है। 

आज के समय में सभी टेलीकॉम कंपनियों में कंपटीशन बहुत ज्यादा हो गया है ऐसे में सभी टेलीकॉम कंपनियां अपना 11 से बढ़िया प्रोडक्ट को लांच कर रही है ऐसे में कई कंपनियां अपने खराब प्रोडक्ट को भी बढ़िया बना करके भेज देती है जब भी हम मोबाइल फोन लेने के बारे में सोचते हैं तो हमारे ख्याल में उन कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में जरूर जाता है क्या फीचर है क्या बैटरी बैकअप मिलेगा तो आज मैं इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आपको Best Android Phone Under 15000 के के बारे में जानकारी देने वाले हैं। 

अगर आपका बजट 15000 के आसपास है तो आज मैं आपको कुछ ऐसे फोन के बारे में बताता हूं। अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग प्रोडक्ट के बारे में बात करने वाले हैं जो भी बैटर आपको लगेगा आप उनको अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं जिनको आप ले सकते हैं मैं सभी फोन के बारे में आपको डिटेल में जानकारी देने वाला हूं जिनसे आप बिलकुल आसानी से समझ पाएंगे यह लेख पूरा हिंदी है उम्मीद करुंगा कि आप लास्ट तक पढ़ेंगे और जानकारी भी आपको पसंद आएगी

Best 4 Smartphone Under 15000 , बेस्ट एंड्रॉयड फोन 15000 हिंदी में 

इस लेख के माध्यम से मैं आपको कंपनियों के स्मार्टफोन के बारे में बताता हूं उन कम्पनियों का नाम Realme है आपको पता है कि realme का फोन कितना मस्त Backup देता है। इस आर्टिकल के अंदर रियल मी के आपको 4 स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिलेगी ।  

चलिए जानते हैं रियल में और रेडमी के बेस्ट स्मार्टफोन जो आपको ₹15000 के आसपास में मिल जाता है इसे क्या-क्या फिचर्स है बैटरी बैकअप क्या हैं और इस फोन के अंदर क्या-क्या फैसिलिटी आपको मिलने वाली है इसके साथ ही यूजर इन पहली बातों को नोटिस करता है कि कैमरे की क्वालिटी क्या है उसके बारे में भी चर्चा करेगे।

Best 4 Smartphone Under 12000 Realme, Realme Top 4 Smartphone Under 12000

Realme Narzo 50 Smartphone 

Realme के सबसे पहले फोन के बारे में बताते हैं जिसका नाम Realme Narzo 50 यह मोबाइल आपकों अलग अलग Color वेरिएंट में देखने को मिल जाएगा । इस मोबाइल फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा । इसी मोबाइल फोन का मैं भी इस्तेमाल करता हूं और बैटरी बैकअप के हिसाब से बहुत ही अच्छी बैटरी बैकअप मिल जाती है इसके साथ ही इसमें आपको 3 बैक कैमरा मिल जाएगा । 

सबसे पहले कैमरे की बात करते हैं क्योंकि आपकों Instagram Reels, YouTube Video बनने से लेकर कई अलग अलग प्रकार के Night Day वीडियो को फूल HD में Record कर सकते है 50 मेगापिक्सल का रीयल कैमरा दिखने को मिलेगा। Realme Narzo 50 में आपको 4 GB Ram 64GB Rom  देखने को मिलेगा इसके कलर वेरिएंट अलग अलग है Blue कलर बहुत ही सही लुक दे रहा है। 

Realme 9i prism blue 64GB 

Realme का यह भी एक बहुत ही शानदार होने है इसमें भी आपको 4जीबी रैम और 64 GB का स्टोरेज मिलेगे । रियल मी के फोन के  लेने की सोच रहे हो तो यह भी फोन आपके लिए बहुत ही बेहतरीन है इसमें भी आपको 50MP + 2MP + 2MP के कैमरा मिलेगा सेल्फी लेने के लिए यह फोन भी बहुत ही बेहतरीन है इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आपको देखने को मिलेगा इसके साथ ही फुल एचडी डिस्प्ले आपको 6 .6 इंच Full HD+ LCD में मिल जाएगा। 

जब भी हम अपने बजट के अनुसार फोन लेने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले बैटरी बैकअप जरूर चेक कर लेते इसमें भी 5000 की बैटरी बैकअप आपको मिल जाएगी जिससे आप बहुत ही अच्छे तरीके से अपनी वीडियो को कवर कर सकते हैं। Octa Core 2.4 और Snapdroge 680 मिलेगा। इस फोन की प्राइस की बात करें तो यार फोन आपको Flipkart पर ₹13499 में मिल जाएगा। Realme 9i के बॉक्स में आपको 33w का फास्ट चार्जर भी मिलेगा।

Realme C33 Glowing Green,64GB 

रियल में C33 मोबाइल फोन बिल्कुल आईफोन के डिजाइन में देखने को मिल जाएगा आपको इसके बॉडी की डिजाइन बिल्कुल ही स्लिम देखने को मिलेगा ₹11999 में खरीद सकते हैं इसमें आपको 50 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल और 0.3MP कैमरा देखने को मिलेगा । Realme C33 में 5000mAh की बैटरी बैकअप मिलेगा। रियल में कि सभी मोबाइल फोन आज के समय में 6.6 इंच फुल एचडी प्लस एलसीडी के साथ में आ रही है।  

Realme c33 में भी आपको 4GB रैम और 64GB रोम मिलेगा। रियलमी सी 33 दो अलग-अलग कलर वेरिएंट में उपलब्ध है आप इसको ले सकते हैं। इसमें आपको 8MP Front Camera मिलेगा। इसमें Unisoc Tiger T616 का इस्तेमाल किया गया है। यह एक 4G स्मार्टफोन हैं। 

Realme 9i Prism Black 128GB 

Realme 9i Prism Blue एक स्मार्टफोन आपको  13499  रुपए में मिल जाएगा और दूसरा है Realme 9i Prism Black यह आपको 128GB स्टोरेज में आपको मिलता है इसके अन्दर स्टोरेज बढ़ जाने के कारण आपको ₹14999 मिलता है इसमें भी आपको 4जीबी रैम मिलेगा। रियल मी 9i में आपको 5000mAh की बैटरी बैकअप के साथ थी आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। 

इस फोन में आपको 50MP+ 2MP+ 2MP कैमरा मिलेगा जिससे आप एक High quality वीडियो फ़ोटो निकाल सकते है। इसमें इस्तेमाल होने वाला प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 680 है। रियल मी का अभी मोबाइल फोन फुल एचडी डिस्प्ले और एलसीडी में 6.6 इंच का देखने को मिल जाएगा। 

Conclusion: इस आर्टिकल में बताए गए सभी मोबाइल फोन रियल मी के हैं इसलिए कम जितने मैंने मोबाइल फोन के बारे में आपको बताया है किसी भी तरह के कोई स्पॉन्सर आर्टिकल नहीं है मैंने आपको Best Realme Smartphone Under 15000 के बारे में बताया है।

Realme के स्मार्टफोन अगर लेने के बारे में सोच रहे थे ऊपर बताए गए किसी एक फोन को आप चाहो तो ले सकते हो। एक अन्य बाद के ध्यान आपको रखना जरूरी है कि फोन को लेने से पहले आप अपने तरीके से जरूर चेक करें।

हम आपके लिए और भी ऐसे मोबाइल अपडेट समय पर देते रहेंगे यह कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइएगा अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कीजिएगा ताकी उनको भी जानकारी प्राप्त हो मिलते हैं नई पोस्ट के साथ में अभी प्लीज जय हिंद वंदे मातरम।

Post a Comment

Previous Post Next Post