Instagram se paise kaise kamaye? इंस्टग्राम से पैसे कैसे कमाए ?

 Instagram se paise kaise kamaye?  इंस्टग्राम से पैसे कैसे कमाए ? 

नमस्कार दोस्तों एक और नए आर्टिकल में सभी का स्वागत करता हूं । KB tecTechni के इस आर्टिकल में जानेगे कि बिल्कुल हिन्दी में कि कैसे आप और हम घर बैठे Online Paise kaise kamaye कमा सकते हैं। दोस्तों अगर आप भी Hindi help  के जैसे बेरोजगार है और अब घर बैठे महीने की लाखों रुपए तो लेकिन मेहनत से लाख रुपए भी महीने का instagram se paise kaise kamaye कमा सकते हैं हम जानेगें।

हम और आप ही नहीं बल्कि जब से कोविड -19 आया है देश में बहुत लोगों कि नौकरी चली गयी है उनकी कम्पनियां बन्द हो चुकी है। कही दुसरी कम्पनियां में काम नहीं मिल रही है।  तो हम बात करेंगे कि कैसे इंस्टग्राम से कुछ पैसे कमा सकते हैं। Berojgar technical को अच्छे से पता है कि जैसे हम बेरोजगार होकर इंस्टग्राम , फेसबुक , यूट्यूब पर वीडियो देख कर टाइम पास करता था रिचार्ज कराने के कभी भी पैसा नहीं होते थे, अपने शौक को पुरा करने के लिए पैसे नहीं थे लेकिन उन्हीं सोशल मीडिया प्लैटफार्म के माध्यम से महीने का कम से कम दस हजार कमा लेता हूँ। 

सोचने से कुछ नहीं होता है दोस्तों अगर आपने अभी तक शुरू नहीं किया है तो आज ही Online paise kaise kamaye  इस पर काम करना शुरू करे जिससे आपको अपने फैशन को फालो करके पैसे कमा सकते हो। इंस्टग्राम पर दिन भर स्टोरी देखते हो , रील देखते हो तो क्यो न उसी को पैसे कमाने का जरीया बनालो  तो चलिए जानते हैं कि इंस्टग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं। 

instagram se paise kaise kamaye?  इंस्टग्राम से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों इंस्टग्राम से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिसे हम आपको स्टेप बाय स्टेप बतायेगे लेकिन इंस्टग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इंस्टग्राम पर काम करना होगा। जिस भी फिल्ड में आपको जानकारी है उन फिल्ड से संबंधित  अपना पहले प्रोफ़ाइल बनाना ले और उस फिल्ड से संबंधित लोग को फालो करे। आपका फिल्ड कुछ भी हो सकता है जानकारी नहीं है तो सिखिए जैसे  - मोबाइल फोटोग्राफी, फोटोग्राफी करना,  अगर आपको ट्रावेलिंग का शौक है उससे संबंधित जानकारी लोगो को दिजिए रिल डालिए।  अगर आप लोगो को मोटिवेट कर सकते हैं तो उससे संबंधित, Entertainment  और भी बहुत फिल्ड है उनका चयन कर सकते हैं है। 


how to earn money on instagram?  इंस्टग्राम पर पैसे कैमाने का तरीका ? इंस्टग्राम से पैसे कमाने के तौर तरीके बहुत सारे है।  चलिए अब एक एक करके जानते है कि किन किन तरीको से पैसे कैसे कमा सकते है। 

instagram Story se paise kaise kamaye? इंस्टग्राम स्टोरी से पैसे कैसे कमाए ? 

इंस्टग्राम के स्टोरी से आप तभी पैसा कमा सकते हैं जब आपका स्टोरी देखने वालो कि संख्या अच्छी हो तब आपकोकोई कम्पनी कोई दुसरा युजर अपना पोस्ट चाहे फिर अपना विडियो आपको दे सकता है कि इसे स्टोरी लगाना है आपको Story Engagement के अनुसार आपको पैसे दिया जाएगा।  आपको उन पोस्ट और वीडियो को कितना समय के लिए कितना चार्ज करेगे आप पर भी निर्भर करता है। 

instagram Post se paise kaise kamaye?  इंस्टग्राम पोस्ट से पैसे कैसे कमाए ? 

जब आपको कोई कम्पनी या कोई दुसरा युजर आपको फोटो  देगा उस  पोस्ट को instagram पर अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं। अपने किसी किसी Instagram पोस्ट पर Paid Collaboration देखा ही होगा। तो इन पोस्ट को अपलोड करने के पैसे लिए गये होते हैं। अगर आप एक नया युजर है अच्छी Growth हो गई है आपको कोई कहता है तो Low Price ( 100 - 200 ) चार्ज लेकर कर सकते हैं।  

Instagram products selling से पैसे कैसे कमाए ? 

अगर आपका कोई प्रोडेक्ट है तो आप इंस्टग्राम के जरिए उसे बेच कर पैसे कमा सकते हैं।  प्रोडेक्ट कुछ भी हो सकता है जैसे मान लिजिए आपने अगर आप फोटोग्राफर है अच्छा Editing करते है तो अपने Lightroom Preset  को सेल कर सकते हैं।  

instagram Affiliate marketing se paise kaise kamaye ?

इंस्टग्राम पर अगर आपके अच्छे फालोवर्स है और आपके बताये गये प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करना चाहते हैं instagram affiliate marketing करके भी पैसे कमा सकते  है।  affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए amazon, flipcart,  पर अपना affiliate account  बनाना होगा वहाँ से जो प्रोडेक्ट बेचेगे आपको कमीशन मिलेगा जिससे अच्छा पैसा सकते हैं Berojgar Technical भी कमा रहा है। 

instagram page sell karke paise kamaye? 

अगर आपका इंस्टग्राम पर बहुत सारे एंकाउट है तो उन पेज को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। इंस्टग्राम एकाउंट बनाकर ही नही बेचा जा सकता उस पर अच्छे फालोवर्श भी रहना चाहिए एंकाउट Growth Engagement होना चाहिए। दोस्तों इसके अलावा छोटे युजर के पेज प्रमोशन,  फालोवर्श बढा़कर,  लाइक बढा़कर आपको आपके काम के तरीके और काम मिलने पर निर्भर करता है।  तो इसी तरीके से  KB Technical इंस्टग्राम से पैसे कमाता है और अब आप सब भी घर बैटे पैसे कमा सकते हैं। 


दोस्तों Mobile trick, technology update, Government Scheme, Online Earning से संबंधित जानकारी के लिए subscribe जरूर करे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post