How to find best tag for YouTube videos? यूट्यूब विडियो के लिए टैग कैसे खोजे?

 How to find best tag for YouTube videos?  यूट्यूब विडियो के लिए टैग कैसे खोजे? 

नमस्कार दोस्तों एक और नए KB Technical आर्टिकल में सभी का स्वागत करता हूं । क्या आप भी अपने यूट्यूब के viral tags Search kaise Kare जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बिल्कुल हिन्दी में आपका भाई बतायेगा कि कैसे हम और आप अपने यूट्यूब के लिए सबसे ज्यादा सर्च होने वाला टैग को सर्च कर सकते हैं। अगर आपको नहीं पता है तो बताना चाहूंगा कि यूट्यूब पर चैनल बनाकर लाखो रूपये घर बैठे महीने कि कमाई सकते हो।  लेकिन इसके लिए अपनी एक चैनल बनाना पढे़गा।  उसी चैनल पर जब हम अपनी विडियो डालते है तो उसी वीडियो को रैंक करने कराने के लिए सबसे बेहतरीन ज्यादा सर्च होने वाला टैग,  अच्छा टाइटिल और  thumbnail description लगाना होता है।  

Viral Tags Kya Hota Hai?  

जब कोई वीडियो आप यूट्यूब पर देखते हैं तो लगता है कि विडियो वायरल है तो अगर वह विडियो आपके चैनल के कैटेगरी से है तो सोचते हैं कि उसी विडियो के टैग को अपने विडियो में इस्तेमाल करते तो विडियो वायरल हो जाती।  वायरल टैग को अपने विडियो में डालने से वीडियो तुरन्त वायरल नहीं होता है।  आपको टैग के साथ,  टाइटिल,  Description,  Thumbnail और Content को भी अच्छा रखना होगा ताकि एक लोग जब उस विडियो को खोले तो उस विडियो पर अपना थोड़ा समय जरूर दें।  अगर कोई वीडियो खोलता है तुरंत बन्द करता है तो आपके लिए यह ठिक नहीं होगा क्योंकि विडियो का Engagement कम होता है।  इसी लिए अच्छा Content, Tittle, Tag, Description सब अपने जगह पर अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। 

Viral Tag kaise Search Kare?  वायरल टैग कैसे सर्च करे ? 

 अपने विडियो के लिए सबसे ज्यादा सर्च होने वाला टैग कैसे खोजे ? अगर आपके यूट्यूब चैनल के कैटगरी से संबंधित कोई वायरल विडियो है तो कैसे उस विडियो के टैग को कापी कर सकते है और कैसे देख सकते हैं।  इतना ही नहीं  बल्कि जो  भी टापिक  पर वीडियो बनाना चाहते है उस टापिक को सर्च करके उस से संबंधित सबसे ज्यादा सर्च होने वाली विडियो का टैग देख सकते हो। इसके लिए पहले आपको एक एप्लिकेशन इंस्टाल करना होगा।  

YouTube ke Tags Search karane wala Application 

यूट्यूब वीडियो के लिए टैग सर्च करने के लिए आपको तो गुगल प्ले स्टोर पर बहुत एप्प है लेकिन फ्रि में और सबसे भरोसेमंद एप्लिकेशन में Tag You नाम का एप्प इसे इंस्टाल करने के लिए सबसे पहले गुगल प्ले स्टोर  सर्च बाक्स में Tag You सर्च करे उसके बाद इसे इंस्टाल करले। यह एप्प में दोनो फिचर है फ्री और प्रीमियम किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  फ्रि में भी आलटाइम एक्सेस कर सकते हैं। तो चलिए जानते है कि viral tag kaise Search karate hai?  

YouTube per tags lagane ka sabase sahi tarika ? 

Find Best Tags For YouTube Step Number 1- 

सबसे पहले Tag You एप्लिकेशन को खोले । अगर आपको अपने यूट्यूब विडियो के लिए टापिक सर्च करने के लिए Suggests keyword दिखाई देगा उस पर क्लिक करे । अब आपको अपने विडियो से संबंधित keyword को सर्च करे।  सर्च करते ही आपको यूट्यूब वीडियो के लिए टैग देखने को मिलेगा जो सबसे ज्यादा सर्च किये जाते हैं उन्हें कापी करके अपने विडियो में लगा सकते हो।  

Find Best Tag For YouTube  Step Number 2 -

जैसा ही हम ने पहले ही आपको बताया कि अगर आपको लगता है कि आपके चैनल से संबंधित विडियो वायरल है तो उसका भी टैग देख सकते हैं। बस उसके लिए दुसरे विकल्प Get Tag From URL पर क्लिक करे।  जो विडियो रैंक कर रही हैं उस विडियो को यूट्यूब से लिंक को कापी करके Tag You एप्लिकेशन में पेस्ट कर दे। जिससे आपको बस टैग देखने को मिल जाएगा उसे अपने विडियो में लगा सकते हो। 

Find Best Tag For YouTube  Step Number 3 -

उसके बाद आपको तिसरा विकल्प देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें और अपने टाइटिल जो रखना चाहते हैं उसे सर्च करे अगर टाइटिल गलत है तो सही भी हो जाएगा और यूट्यूब पर उस keyword से ज्यादा सर्च होने वाला पाचँ विडियो देखने को मिलेगा जिसमें उस विडियो के टैग भी देखने को मिलेगा।  

इसे तरीके का इस्तेमाल कर आपका भाई अपने विडियो को रैंक करवाता है आप भी कर सकते हैं और भी इसी तरह से mobile Trick,  Online Earning,  government Scheme,  Technology Update के KB Technical Subscribe जरूर करे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post