Flight mode me internet kaise chalaye? How to run internet in airplane mode?
नमस्कार दोस्तों एक और नए आर्टिकल में सभी का स्वागत करता हूं आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि कैसे आप अपने फोन में फ्लाइट मोड में इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सुनकर आप चौक गये होगे कि कैसे कोई फ्लाइट मोड में इन्टरनेट चला सकता है। जब मोबाइल में कोई सिम कनेक्शन नहीं होगा तो फ्लाइट मोड में इन्टरनेट कैसे चल सकता है लेकिन दोस्तों आज हम आपको बतायेगे कि कैसे आप अपने फोन में बिना सिम के या साम को फ्लाइट मोड में रखकर भी इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। उससे अपने फोन में गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं, यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं, फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास Vivo, Realme, Samsung, चाहे Oppo कोई भी स्मार्टफ़ोन है इस ट्रिक से अपने फोन में फ्लाइट मोड में इन्टरनेट चला सकते हैं।
कभी भी आपको इन्टरनेट चलाते समय धीमी गती के इन्टरनेट का परेशानी होती होगी। उस समय अपने फोन को फ्लाइट मोड में रखते हैं ताकि नेटवर्क का परेशानी ना हो इन्टरनेट चल सके लेकिन अब नेटवर्क ना रहने पर ऐरोप्लेन मोड में फोन को करके इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्लाइट मोड में इन्टरनेट का इस्तेमाल उस समय भी कर सकते हैं जब आपका इन्टरनेट खत्म हो गया है आप कुछ जरूरी काम कर रहें हैं आपके पास किसी भी प्रकार का दुसरा नेटवर्क कनेक्शन नहीं है तो इस ट्रिक का इस्तेमाल करके अपने फोन में फ्लाइट मोड के अन्दर इन्टरनेट का प्रयोग कर सकते हैं।
सभी फोन के अंदर भी यह सेंटिग होता है जिसे आप अपने फोन में फ्लाइट मोड में रहकर भी कुछ समय तक इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके अलावा दुसरी कम्पनी के लिए कुछ कोड भी आते हैं जिसका प्रयोग कर के उस सेटिंग को खोल कर फ्लाइट मोड में इन्टरनेट चला सकते हैं लेकिन यह कोड सभी फोन में काम नहीं करता है। इसी लिए हम आपको एक एप्लिकेशन बतायेगे जिसके माध्यम से किसी भी फोन में Airplane Mode में इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फ्लाइट मोड में इन्टरनेट चलाने के लिए सबसे पहले गुगल प्ले स्टोर पर जाए। वहाँ पर सर्च बाक्स में Force LTE सर्च करे। उसके बाद इस एप्लिकेशन को इंस्टाल कर सकते हैं।
airplane mode me internet kaise chalaye? ऐरोप्लेन मोड में इन्टरनेट कैसे चलाए ?
- सबसे पहले Force Lte एप्लिकेशन को खोले।
- अब निचे Next बटन दिखाई देता है उस पढ़ते हुए Next पर क्लिक करे।
- डीएममीटर परमिशन को Allowed करके नेस्ट पर क्लिक करे।
- इसके पॉलिसी से सहमत हैं तो सही का टिक लगा दे और नेस्ट पर क्लिक करे।
- अब एक पेज खुलेगा जिसमें Advance Setting दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- अब अपने फोन कि सेंटिग खुल जाएगी जहाँ से इन्टरनेट का इस्तेमाल करने का सेटिंग होता है। जिसमे तीन विकल्प दिखाई देगा।
1. Personal information
2. Use statistics
3. Wi - fi information
- पहले विकल्प personal information पर क्लिक करे।
- Airplane Mode में इन्टरनेट चलाने से पहले अपने फोन को फ्लाइट मोड में जरूर करे।
- अब आपको Power supply for mobile wireless device विकल्प दिखाई देगा उसे चालू कर दे ।
- इसे On करते ही इंटरनेट चलाना शूरू हो जाएगा।
अब आप फ्लाइट मोड में इन्टरनेट चला कर फेसबुक, इंस्टग्राम, यूट्यूब और किसी भी प्रकार का इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते है तो किसी भी फोन में फ्लाइट मोड में इन्टरनेट चला सकते हैं। तो उम्मीद है आपको अब अच्छे से समझ में आ गया होगा। इसी तरह का और भी और Mobile Trick & Tips, Technology Update, online Earning , Government Scheme जैसी जानकारी के लिए KB Technical को Subscribe जरूर करे।