Whatsapp status 30 second se jyada Kaise dale ? व्हाट्सएप स्टेटस पुरा विडियो कैसे डाले।
नमस्कार दोस्तों एक और नए आर्टिकल में सभी का स्वागत करता हूं। व्हाट्सएप सबसे ज्याद इस्तेमाल किया जाने वाला मेसेज और वीडियो कालिंग एप्लिकेशन बन चुका। युजर के द्वारा इसे काफी पसन्द भी किया जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको हिन्दी में बतायेगे कि कैसे आप अपने व्हाट्सएप पर 30 सेकेण्ड से ज्यादा स्टेटस विडियो कैसे लगा सकते हैं। व्हाट्सएप ने जब 2017 में अपने युजर के लिए स्टेटस लगाने का जो सबसे बेहतरीन फिचर दिया जिसमें आप 30 सेकेण्ड के विडियो लगा सकते हैं। व्हाट्सएप स्टेटस में लगे स्टेटस वीडियो 24 घण्टे बाद आटोमैटिक डिलीट हो जाता।
Lock down में अधिक लोगो के एक साथ Whatsapp पर आ जाने के कारण टेकनिकल परेशानी है लगा जिसमें डाटा का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने के वजह से परेशानी बड़ गई। जिसके कारण Whatsapp अपने 30 Sec का फिचर हटा दिया। जब हम कोई वीडियो देखते वह विडियो देखने में ज्यादा पसन्द होती है । उस लम्बी विडियो को कैसे Whatsapp status लगा सकते हैं जानते हैं।
Whatsapp Status Kya Hai? व्हाट्सएप स्टेटस क्या है?
दोस्तों अगर आप व्हाट्सएप प्रतिदिन चलाते हैं तो आपको पता होगा। लेकिन जो मेरे जैसे Berojgar Technical के जो भाई को जानकारी नहीं है तो बताना चाहूंगा। Whatsapp में Status लगाने का विकल्प आता है। जो आपको चैट पेज के बगल में देखने को मिलता है। वहाँ पर Video, Photo अपना लगा सकते हैं उसी को Whatsapp Status कहा जाता है।
Whatsapp per 30 sec Se long status Kaise lagaye? व्हाट्सएप पर बड़ा विडियो कैसे लगाए?
Whatsapp Status पर फोटो तो हर कोई आसानी से जितना मन करता है लगा सकते हैं। वही Whatsapp बड़ा विडियो लगाने के के लिए आपको व्हाट्सएप में 15 sec से ज्यादा विडियो लगाने का कोई फिचर नहीं। इसके लिए आपको सबसे सबसे पहले एक एप्लिकेशन Install करना पड़ेगा। जिसका WFVS नाम है । गुगल प्ले स्टोर से इस Application को install कर सकते हैं।
Whatsapp per bada Video Kaise lagaye ?
- सबसे पहले WFVS एप्लिकेशन को खोले।
- जब इस एप्लिकेशन को खोलते है तो आपको इस एप्लिकेशन के परमिशन को Allow करना करना पड़ेगा।
- Allow करने के बाद आपको मेन पेज दिखाई देता है।
- इस एप्लिकेशन में Whatsapp Story सेव करने , Whatsapp Pictures सेव करने के अलावा कई सारे बेहतरीन फिचर आपको देखने को मिलता है।
- पहले कालम में ही आपको status लगाने के लिए फिचर मिलता है।
- अब Auto Spiriter पर क्लिक करे। उसके बाद अपने जिस विडियो को लगाना चाहते हैं उसे फाइल मैनेजर से सेलेक्ट करले।
- अब एक नया पेज खुल जाएगी जिसमे निचे Auto Spriter का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- जैसे उस पर क्लिक करते है तो शेयर करने का विकल्प आ जाता है। उसे Whatsapp पर शेयर करे ।
- आपको My Story में शेयर करना है। जहाँ Whatsapp status लगा सकते हैं।
- अब लम्बी विडियो के कई पार्ट दिखाई देगा जिससे लगाने के बाद 15 sec में बटकर स्टेटस लग जाता है
- KB Technical के इस आर्टिकल में हम आपको हिन्दी में बताया कि कैसे आप अपने Whatsapp Per Long Status Lagate Hai तो उम्मीद है आपको अब अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो नीचे कमेंट जरूर करे।