Whatsapp Super Features 2022 : व्हाट्सएप के 5 फीचर जिसे जानकर कि आप बिल्कुल चौक जाएंगे

 Whatsapp Super Features 2022 :  व्हाट्सएप के 5 फीचर जिसे जानकर कि आप बिल्कुल चौक जाएंगे 

नमस्कार दोस्तों एक और नए आर्टिकल में सभी का स्वागत करता हूं Berojgar Technical के इस नये आर्टिकल में व्हाट्सएप के पाँच  बेहतरीन  ट्रिक बतायेगे हिन्दी में जिसे तुम जान गये तो  व्हाट्सएप चलाने का अन्दाज ही   बदल जाएगा।  व्हाट्सएप ऐसे तो रोज बेहतरीन फिचर अपने युजर के लिए देता रहता है।  आपको भी पता मैसेजिंग और वीडियो कालिंग में मायने में सबसे ज्यादा पापुलर  व्हाट्सएप है। CNN hello  भी  प्रतिदिन  व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है और आप भी करते हैं लेकिन दोस्तों  व्हाट्सएप के इस फिचर का अगर इस्तेमाल करते हो चलाने में और माजा आएगा।  

व्हाट्सएप युजर द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले मैसेजिंग  एप्प है।  ऐसे में कम्पनी का भी हक बनता है अपने युजर के साथ चले।  समय समय पर  नये फीचर लाते रहे जिससे और भी नये युजर को आकर्षित किया जाए।  व्हाट्सएप ने इस पिछले कुछ सालो में कई बेहतरीन फिचर दिये है। जैसे 

  • Whatsapp Payment System 
  • Whatsapp Fingerprint System 
  • Multiple Devices Feature 
  • Make call on PC 
  • Views Once 

जैसे बहुत सारे बेहतरीन फिचर मिला जो  व्हाट्सएप यूजर के द्वारा भी बहुत ज्यादा पसन्द किया गया। 

Whatsapp Top 5 Best feature 2022 

व्हाट्सएप के पाँच बेहतरीन फिचर जानेगे जो आपके  व्हाट्सएप चलाने मे आपके मदद करेगे इसके साथ व्हाट्सएप के वजह से आपका फोन स्टोरेज भर जाता है तो उससे भी छुटकारा मिलेगा। अगर  व्हाट्सएप के अपने लास्ट सीन को छुपाना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं।  अब एक एक करके पाचो फिचर के बारे में बताते हैं।  

Whatsapp Features : Whatsapp Dispersing Massage 

Whatsapp Dispersing Massage  यह फिचर भी आपको Whatsapp में ही मिलता है।  कभी आप किसी अनजान व्यक्ति से चैट करते हैं और चाहते है जो भी चैट हम दोनों के बीच हुआ है वहीं चैट बाद में जैसे एक दिन के बाद एक सप्ताह के बाद दोनों के Whatsapp  से मैसेज डिलिट हो जाये तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।  Whatsapp Dispersing Massage  लागने के उसके प्रोफ़ाइल खोले।  अब निचे आपको   Dispersing Massage का फिचर देखने को मिलेगा। उसको आन कर दे। उसके बाद कितने समय के बाद मैसेज डिलिट करना चाहते हैं समय को सेट करे। जिसे करने के बाद आपको चैट सेक्शन में Whatsapp Dispersing Massage  ON का pop-up आ जाएगा।  

Whatsapp Features : Whatsapp Hide Last Seen 

Whatsapp Last seen Hide करना करना।  दोस्तों अपने  व्हाट्सएप  के अन्दर यह फीचर अभी भी आपको देखने को मिलता है।  अगर चाहते हो कि कब आप आनलाइन रहते हैं किसी को पता ना चले तो इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।  Whatsapp last Seen Hide करने के लिए सबसे पहले राइट साइड में तीन बिंदु पर क्लिक करे। अब सेटिंग पर क्लिक करे।  उसके बाद  एकाउंट पर क्लिक करे। नया पेज खुलेगा जिसमें दिखाई देता है तो Privacy पर क्लिक करें। Last Seen लिखा देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर Nobody सेलेक्ट करे।  

Whatsapp Features : Whatsapp Media Visilibity 

अगर आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप के वजह से परेशान है । Whatsapp Group के चैट, विडियो और फाइलो के वजह से आपका फोन स्टोरेज भर जाता है तो इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।  सबसे पहले अपने ग्रुप प्रोफ़ाइल पर क्लिक करे। अब निचे आपको Media Visibility विकल्प देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें। इसमें No पर क्लिक  करना होगा जिससे ग्रूप के आने वाले विडियो फाइल आपके स्टोरेज में जा पाएगा।  

Whatsapp Features : Whatsapp Broadcast 

Whatsapp Broadcast का इस्तेमाल अगर कोई आपको  व्हाट्सएप पर ब्लाक कर देता है तो कर सकते हैं।  इसके लिए पहले तीन बिंदु पर क्लिक करे। New Broadcast पर टैप करे और फिर जिसने आपको ब्लाक किया है उसका नम्बर चुने और कोई दुसरा अपना नम्बर सेलेक्ट जिससे अगर कोई मैसेज भेजते है तो वह पढे़गा आपको पता चल जाएगा।  

Whatsapp Features : Whatsapp Export Chat 

 जब कोई फ्रेंड आपको कहता है कि आपने किसी की चैट मागता है।  उस चैट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने में सहमत हैं तो एक साथ पुरा चैट भेज सकते हैं।  उसके लिए बस जिसका चैट भेजना है उसका प्रोफ़ाइल खोले अब तीन डाट पर क्लिक करे।  उसमें आपको export chat विकल्प देखने को मिलेगा उस पर टैप करे अब जिसको भी शेयर करना चाहते हैं उसे भेज सकता है।  

दोस्तों यह रहा Whatsapp के 5 Super Best Features उम्मीद है कि पसन्द आया होगा।  ऐसे ही और Mobile Trick, Online Earning, Technology Update, Government Scheme के लिए Subscribe  जरूर करे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post