SSC GD Registration & Password Forget Kaise Kare? एसएससी जीडी पासवर्ड कैसे बदलें?

SSC GD Registration & Password Forget Kaise Kare?  एसएससी जीडी पासवर्ड कैसे बदलें?

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी अपने SSC GD का Registration और पासवर्ड भूल गए है तो आज हम जानने वाले है SSC GD Password Forget Karne Ka Tarika Kya Hai? एससीसी जीडी पासवर्ड बदलें का तरीका क्या है? इसके बारे में अगर आप अपने रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड के वजह से लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो आपको यह लेख आखिरी तक जरूर पढ़ना चाहिए इसमें आपको पूरा प्रॉसेस मिलेगा रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड कैसे रीसेट करते हैं 

जब हम एसएससी जीडी में ऑनलाइन एक बार आवेदन कर देते हैं तो एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलता है जिसके मदद से हम कभी भी उसको एक्सेस कर सकते हैं लेकिन जब हम अपना SCC GD ( Staff Selection Commission General Duty) का रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड भूल जाते है तो ऐसे में हम दुबारा लॉगिन नहीं कर पाते है जिससे नया Registration करने में प्रॉब्लम होता हैं तो यह बहुत ही आसन है आप अपने Registration और पासवर्ड को बदल सकते हो।

SSC GD Registration Password Forget Kaise Kare? एसएससी जीडी पासवर्ड कैसे बदलें हिन्दी में?

SSC GD रजिस्ट्रेशन पासवर्ड भूल जाने पर अगर आप ने SSC का कोई दूसरा एग्जाम दिए है जैसे कि SSC dilhi Polic, MTS, एसएससी से संबधित कोई भी तो एसएससी से संबधित अगर आपके पास कोई भी रजिस्ट्रेशन है तो आप उसके मदद से अपने SSC GD में भी लॉगिन कर सकते है क्योंकि SSC GD का पोर्टल पर बस आपको अपने एसएससी जीडी आवेदन के प्रोफाइल मिलेगा एक रजिस्ट्रेशन नम्बर से SSC GD प्रोफाइल लॉगिन कर सकते है। 

अगर आपका कोई भी दूसरा SSC ( Staff Selection Commission) का Registration नहीं है और आप अपने SSC GD Registration भूल गए हैं तो अब आपको बनाते है की कैसे आप अपने SSC GD का Registration और पासवर्ड बदल सकते हैं।

How to Forget SSC GD Registration Password? एसएससी जीडी आवदेन पासवर्ड कैसे बदलें?

एसएससी जीडी का आवदेन और पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो आपकों निचे के सभी स्टेप ध्यान से देखने है जिससे आपको सही तरीके से पता चल सके कि SSC GD Registration Password Forget Kaise Kare? ताकी आगे आपको कभी भी प्रॉब्लम n हो।

  • सबसे पहले एसएससी Staff Selection Commission के पोर्टल पर जाए जहां से आप लॉगिन किया जाता है।
  • अब आपको लॉगिन करने के विकल्प के बगल में Forget पासवर्ड का विकल्प दिखाए देगा इस पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपको अपने SSC GD रजिस्ट्रेशन रजिस्टर मोबाइल नंबर और इमेल आईडी टाइप्स करना है।
  • तभी आपको अपना एसएससी जीडी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी ऊपर दिख जायेगा उसको Note कर ले।
  • आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल दोनों पर One Time Password ( OTP ) प्राप्त होगा ।
  • जो OTP पहले मिल जाय उसको एंटर करेगे Email और मोबाइल नंबर दोनों का ओटीपी ऊपर निचे डालने का आप्शन है कोई डाल सकते है।
  • उसके बाद आप को एक नया पेज दिखाई देगा उसमे आपको नया SSC GD रजिस्ट्रेशन के पासवर्ड बनने का विकल्प आ जायेगा उसको टाइप कर सकते है। 
  • अब आपका एक नया SSC GD रजिस्ट्रेशन का पासवर्ड बनकर तैयार है आप बैक आकर दुबारा लॉगिन कर सकते है। 

Conclusion: इस लेख में मैंने आपको बताया कि SSC GD Registration Password Forget Kaise Kare इसके बारे में उम्मीद करता हूं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

हम आपके लिए और भी ऐसे महत्वपूर्ण जानकारी बिल्कुल सरल भाषा हिंदी में उपलब्ध कराते हैं और भी Technical Information, Government Schemes, Tips Tricks, Computer के बारे में जानने के इन Category का इस्तेमाल कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post