बिना किसी WhatsApp Stickers App के स्टिकर का कैसे इस्तेमाल करें

बिना किसी WhatsApp Stickers App के स्टिकर का कैसे इस्तेमाल करें

नमस्कार WhatsApp के बारे में कौन नही जानता हैं।  व्हाट्सएप चलाना सबको पसंद है व्हाट्सएप पर दिन भर आप भी चैटिंग करते होंगे मुझे उम्मीद है आप भी व्हाट्सएप को बहुत ही लंबे समय से इस्तेमाल करें लेकिन whatsapp new features  व्हाट्सएप पर कुछ ऐसे फीचर और सेटिंग है जिससे के बारे में आपको नहीं पता है । मेरे दोस्तों WhatsApp के उन कमाल के फीचर्स के बारे आपको जाना चाहिए ।

अगर आपको व्हाट्सएप के नए फीचर सेटिंग के बारे में जानेंगे तो व्हाट्सएप पर चैटिंग करना व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने में और कई ज्यादा हद तक आपको इंटरेस्ट देगा तो चलिए जानते हैं व्हाट्सएप में इमोजी फीचर Whatsapp New Emoji Features जो बिना किसी एप्लीकेशन के आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं और उस का आनंद ले सकते हैं कुछ नई नई इमोजी फीचर्स व्हाट्सएप पर इस्तेमाल होने लगे हैं जो आपको देख कर हैरानी हो जाएगी।


व्हाट्सएप ऐसे तो कई सारे फीचर अपने यूजर के लिए रोज देता है लेकीन व्हाट्सएप के यूजर के लिए यह फीचर बहुत ही खास होने वाला है इसका इस्तेमाल बहुत ही तेजी से यूजर के द्वारा किया जा रहा है । इस लेख के माध्यम से मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बिल्कुल हिंदी में बताऊंगा जिससे आप को समझने में आसानी होगी और उस व्हाट्सएप फीचर का इस्तेमाल अब बहुत ही आसान तरीके से कर पाएंगे। 


WhatsApp में Emoji Features क्या होता हैं? व्हाट्सएप इमोजी फीचर्स क्या होता है?

व्हाट्सएप इमोजी फीचर क्या होता है इसके बारे में कई सारे लोगों को नहीं पता है ? तो WhatsApp emoji feature kya hota hai?  इसके बारे में जनाना जरुरी हैं। देखिए जब सामने से अगर आपको कोई मैसेज कर रहा है अगर आप उस मैसेज का जवाब नहीं देना चाहते हैं बस आप अपना रिएक्शन देना चाहते हैं कि हां मैं ठीक हूं या फाइन जो कुछ भी आपका देना चाहते हैं उसको रिएक्शन इमोजी के माध्यम से दे सकते है । जिससे वह व्यक्ति समझ जाएगा कि आप उसके चैट का क्या जवाब देना चाहते हैं। 

साफ शब्दों में कह सकते हैं कि व्हाट्सएप इमोजी फीचर एक तरीके का स्टीकर होते हैं जिनके माध्यम से हम चैट को इंटरेस्टिंग बना लेते हैं। व्हाट्सएप में अब यह दो तरीके के आते हैं अब मैं आपको नीचे इन दोनों तरीके के बारे में बताता हूं।

WhatsApp रिएक्शन इमोजी नया फीचर्स क्या है , 

व्हाट्सएप ने फिलहाल में अपने यूजर के लिए रिएक्शन इमोजी स्विचर को अपडेट किया है जब यह पहले अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते होंगे तो जो भी व्हाट्सएप पर चैट करते हैं उसके नीचे किसी भी प्रकार की कोई रिएक्शन बटन नहीं आता था । जैसे हम फेसबुक पर कोई पोस्ट देखते हैं लाइक बटन को प्रेस करके रखते हैं तो वहां पर कई सारे रिएक्शन इमोजी देखने को मिल जाते थे जिसे हम वहां पर अपने रिएक्शंस दे सकते थे ठीक उसी तरीके से व्हाट्सएप ने अब अपने चैट के अंदर रिएक्शन फीचर दे दिया है । 

मान लीजिए की आपको How are You? आप कैसे हैं चैट भेजता है तो अगर उसका जवाब नही देना चाहते हैं बस रिएक्शन करना चाहते है तो उसके चैट पर होल्ड करके यानि की प्रेस करके रखिए फिर रिएक्शन इमोजी फीचर्स दिखने को मिलेगा उसमें फाइन राइट इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। निचे स्क्रीनशॉट ने देख सकते है।

Whatsapp Chat में Funny इमोजी इस्तेमाल करने का तारिका

जो व्हाट्सएप को खास हो बेहतरीन बनाता है व्हाट्सएप चैट करने में इंटरेस्ट पैदा करता है उसके बारे में जान लेते हैं निचे के स्टेप को ध्यान से पढ़ें जिससे आपको समझने में आसनी हो सकें।

  1. जब व्हाट्सएप में चैट भेजने के लिए तैयार हैं तो Keyboard में आपकों स्टिकर का एक विकल्प देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करें।
  2. अब आपके सामने कुछ नॉर्मल इमोजी आयेंगे उसी में निचे स्टीकर का विकल्प देखने को मिलेगा फिर उस पर क्लिक करें।
  3. अब आपको सही वाले इमोजी स्टीकर मिलेंगे जो स्टीकर भेजना चाहते है उस पर क्लीक करके भेज सकते है।
  4. अगर आप कोई अन्य स्टीकर भेजना चाहते हैं तो सर्च पर क्लिक करें आपको मिल जायेगा उसको भेज सकते है। 
  5. अब निचे आपके लिए एक स्क्रीनशॉट दिखा रहा हूं जिससे आपको पता चल जायेगा की की इमोजी स्टीकर के बारे में बात कर रहे थे।

इस तरीके से आप इमोजी स्टीकर का इस्तेमाल करके आप अपने व्हाट्सएप चैट को इंटरेस्टिंग बना सकते हैं बहुत ही कमाल का ऐसे चैट करने में लगता है बहुत ही फनी तरीके से आप चैट कर सकते हैं।

कुछ बाते  : इस लेख में मैंने आपको व्हाट्सएप के कुछ ऐसे इमोजी फीचर के बारे में बताया जो शायद आपको ना पता हो अगर आप पहले से पता था कमेंट करके जरूर बताएं और आपको कुछ नए फीचर के बारे में पता है तब भी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं । हम आने वाले नए पोस्ट में अन्य दूसरे लोगों के साथ में उस आपके जानकारी को आपके नाम के साथ में शेयर करेंगे।

उम्मीद करता हूं या लेख आपको पसंद आया होगा तो आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं ताकि उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके और आपके साथ व्हाट्सएप के इस बेहतरीन चैट का इस्तेमाल कर सकें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post