WhatsApp पर अब Video Call को Record कर सकते है जानिए कैसे होगा

WhatsApp पर अब Video Call को Record कर सकते है जानिए कैसे होगा

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं व्हाट्सएप पर किस तरीके से आप किसी से बातें करते हुए वीडियो कॉलिंग पर उस कॉल को रिकॉर्ड कर पाओगे यानी कि व्हाट्सएप के जितने भी चैट हैं अगर आप उनको रिकॉर्ड करना चाहते थे तो पहले तो  Screen Recording कर लेते थे लेकिन जब भी हम किसी दूसरे से वीडियो कॉलिंग पर बातें करते थे तो वहां पर व्हाट्सएप के प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से हम उसको रिकॉर्ड नहीं कर पाते थे लेकिन आज मैं आपको बताने वाला हूं कि किस तरीके से आप अब अपने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग को रिकॉर्ड कर पाओगे । 

जी हां दोस्तों आज हम बिलकुल हिन्दी में आपको Whatsapp Per Video Call Record Karne ka Tarika Kya Hai? उसके बारे में बताने वाले हैं। अभी व्हाट्सएप का इस्तेमाल जरुर करते होंगे तो आपको भी व्हाट्सएप के आने वाले सभी अपडेट फीचर और उनके सेटिंग के बारे में पता होना जरूरी है ऐसे में मैं अपने पाठकों को कोशिश करता हूं । Whatsapp आने वाले फीचर से लेकर के व्हाट्सएप में उपलब्ध सभी सेटिंग्स और Tips Tricks के बारे में पता हो तो चलिए जानते है।

Whatsapp में अब होगा Screen Recording जानिए खास टिप्स ट्रिक्स

आज के समय में व्हाट्सएप चैटिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है इसके साथ ही यूजर इसका इस्तेमाल अन्य डॉक्यूमेंट शेयर करने में और ग्रुप में वीडियो कॉलिंग बातें करने में करते हैं। इसके साथ ही व्हाट्सएप पर व्हाट्सएप ने अपनी यूज़र के लिए नए नए फीचर और प्राइवेसी पॉलिसी को देता है यूज़र के प्राइवेसी को व्हाट्सएप बहुत ही बारीकी से ध्यान देता है और उनको End to End Encrypted जैसे फीचर भी देता है। 

दोस्तों आपको पता ही होगा कि व्हाट्सएप पर जब किसी के साथ में वीडियो कॉलिंग बातें करते हैं तो वहां पर स्किन रिकॉर्डिंग नहीं कर सकते हैं हालांकि अब आपको व्हाट्सएप पर बातें करते समय आप अपने व्हाट्सएप की कॉल को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं । अगर आपका व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में आपकों ज़रूर जानना चाहिए। आज के समय में साइबर फ्रॉड मामले तेज है। 

आपने सोशल मीडिया या तो न्यूज़ पेपर के माध्यम से जरूर सुना होगा कि व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग करते समय किसी लड़के के साथ फ्रॉड हो गया यह फ्रॉड WhatsApp पर तेजी से हो रहा है ऐसे में आपको Whatsapp Call Record फीचर टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानना जरूरी है।

Android me whatsapp call recording kaise kare? व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड एंड्रॉयड में कैसे करें?

अगर आप एक एंड्राइड यूजर है और व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अलग एप्लीकेशन आता है जिसके माध्यम से आप अपने व्हाट्सएप में कॉल रिकॉर्डिंग Call Recording को रिकॉर्ड कर सकते हैं।  

  • इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा वहां से Cube call इस नाम का आपको एक एप्लीकेशन install करना है। 
  • अब इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे और सभी परमिशन को एलाऊ कर देंगे।
  • अब आप व्हाट्सएप के माध्यम से जब भी किसी दूसरे को कॉल करेंगे तो आपको Cube Call इस ऐप का एक ऊपर आइकन देखने को मिलेगा। 
  • बहुत से Android Phone में ऊपर आपको Widget दिखाए देता है लेकिन कई Android में आपकों Widget दिखाए नहीं देता है।
  • अब आपको Cube Call के सैटिंग में जाकर  VoIP का विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इतना सेटिंग करने के बाद आपके व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग ऑटोमेटिक आपके फाइल मैनेजर में सिर्फ हो जाएगी।
  • इस तरीके से आप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन के अंदर व्हाट्सएप पर Video Call को रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

iOS में Whatsapp Call Record कैसे करें? How to Screen Recorde WhatsApp Videos Calling?

अगर आपके पास iOS  है यानी कि अगर आप आई फोन का इस्तेमाल करते हैं तब भी आप अपने व्हाट्सएप के अंदर व्हाट्सएप पर बातें करते समय व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग की कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे इसके लिए आपको एक अलग से एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा। 

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन जिसका नाम है Quick Time ऐप को इंस्टॉल करना है। 
  • अब आपको अपने iphone को Mac से connect करना होगा। 
  • उसके बाद आपको Quick Time ऐप को Open करे।
  • जब एप्लीकेशन पूरी तरीके से Run करने लगे तब आपको अपना फाइल ओपन कर लेना है। 
  • उसके बाद आपको Quick Time ऐप में ऑडियो रिकार्ड का विकल्प देखने को मिलेगा उसमे से iphone को सेलेक्ट करें।
  • अब उसके बाद आपकों Quick Time ऐप में Start पर क्लिक कीजिए। 
  • अब आपको व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए Add User Icons पर क्लिक करेंगे। 
  • जितना तेरे तक आप व्हाट्सएप पर बातें करेंगे आपके सभी कॉल रिकॉर्ड हो जाएगा आप इसको अपने मैक से कंट्रोल कर पाएंगे।

Conclusion: इस लेख में मैंने आपको बताया है कि किस तरीके से आप अपने एंड्रॉयड और आई फोन में व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग को रिकॉर्ड कर सकते हो। व्हाट्सएप अपने यूज़र के प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप पर किसी भी तरीके की कोई कॉल रिकॉर्डिंग को एक्सेस करने की परमिशन नहीं देता है। 

Note : यह लेख मैं आपके एजुकेशन के लिए तैयार किया हूं । यह लेख को पढ़कर अगर आप किसी भी तरीके का मिस यूज करते हैं तो इसका जिम्मेदार आप खुद है। 

दोस्तों यह जानकारी कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स उसे की Instagram फेसबुक ट्विटर पर शेयर जरूर करें ताकि और भी अन्य लोगों को इस जानकारी के बारे में पता चल सके और भी ऐसे मोबाइल टिप्स ट्रिक्स और टेक्निकल की जानकारी के लिए आप हमसे जुड़े रहे हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post