Lionel Messi Winners: अर्जेंटिना के नोटों पर छापी जायेगे लियोनेल मेसी की तस्वीरें

Lionel Messi Winners: लियोनेल मेसी की तस्वीरे अब अर्जेंटीना के नोट करेंसी पर होगा यह जानकर आश्चर्य होने ही जरुरत नहीं है किसी को एक वर्ड कप जीतने पर किसी देश के करेंसी पर तस्वीरें छाप दी जा रही है। लियोनेल मेसी के फुटबॉल टीम ने यानि की अर्जेंटीना के टीम ने फ्रांस को FIFA World Cup 2022 फाइनल को हराकर अपने नाम कर लिए है

फीफा विश्वकप अर्जेंटीना को फाइनल जीतने की खुशी की लहर आज भी argentina में दौड़ रही है। फीफा विश्वकप की मेज़बानी कतर में किया गया और अर्जेंटिना ने 4 की पेनाल्टी शूटआउट करके फ्रांस से फाइनल में 3 ( 4 ) - 3 ( 2 ) से जीत हासिल कर लिया है। 

Lionel Messi Currency Pictures Viral Social Media 

फीफा विश्वकप जीतने की कई अलग-अलग तरीकों से मनाए जा रहे हैं ऐसे में अर्जेंटीना के सेंट्रल बैंक ऑफ अर्जेंटीना ने अपने 1000 की करेंसी उत्पाद लियोन मेसी की तस्वीरें लगा करने के बारे में सोच रही है। अर्जेंटीना को ऐसा करना कोई बड़ी बात नहीं है ।

अर्जेंटीना ने जब एक बार पहले वर्ल्ड कप जीती थी तब सिक्कों पर टीम के तस्वीरें लगाई गई थी अब खबर आ रही है कि अर्जेंटीना ने इस खुशी को और भी बढ़ाने के लिए लियोन मेसी की तस्वीरें 1000 के नोटों पर जारी करने की सोच रही है। अर्जेंटीना के इस खुशी को और भी दोगुना करना चाहते हैं सब अलग-अलग तरीकों से अपनी खुशी अर्जेंटीना के नाम कर रहें हैं। 

न्यूज पेपर एल फाइनेंसिएरो (El Financiero ) जोकि अर्जेंटीना का एक न्यूज़ है जिससे पता चल रहा है कि सेंट्रल बैंक आफ अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप 2022 जितने की खुशी में 1000 के नोटों पर लियोन वैसे की तस्वीरें जारी करने की सोच रही है। 

अर्जेंटिना में 1978 में इससे पहले किया जा चूका है सिक्के पर तस्वीरे छपने का काम

अगर आपको पता नहीं है तो बता दे कि अर्जेंटीना में फीफा विश्वकप जीतने की खुशी में 1978 के समय यह कार्य अर्जेंटिना सरकार द्वारा किया जा चुका है। इस FIFA World Cup Finals liyonel Mesi से पहले अर्जेंटीना ने अपने नाम दो फीफा विश्वकप हासिल किया है। सन 1978 और 1986 मैं फीफा विश्व कप खिताब अर्जेंटीना ने अपने नाम किया है अर्जेंटीना ने फीफा विश्वकप जीता था उसी समय स्मारक के तौर पर अर्जेंटीना के सेंट्रल बैंक आफ अर्जेंटीना तस्वीरें जारी की गई थी 

लेकीन अब सोशल मीडिया की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें लियोन मेसी की तस्वीरें लगी हुई है वह तस्वीरें 1000 की करेंसी अर्जेंटीना की है जिस पर लियोनल मेसी की तस्वीरें न्यूज पेपर एल फाइनेंसिएरो (El Financiero ) अर्जेंटीना के द्वारा पता चल रहा है कि अब अर्जेंटीना सरकार इस बार खुशी को बढ़ाने के लिए कुछ अलग करने की कोशिश कर रही है। 

अर्जेंटीना की 1000 के नोटों पर हो कि लियोनल मेसी की तस्वीरें 

मीडिया ने अपने खबरों के अनुसार छापा जायेगा इसके अलावा कि अर्जेंटीना के 1000 के नोटों पर लियोनेल मेसी की तस्वीरें जारी की जाएगी लियोनेल मेसी की जर्सी नंबर 10 है जिससे हर एक नोटों पर 10 नंबर जर्सी भी जारी की जाएगी। इसके अलावा अर्जेंटीना का नया नाम La Scaloneta भी दिखाए देगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post