How to check e shram balance with phone, Eshram पैसा मोबाइल से कैसे चेक करें

 How to check e shram balance with phone, Eshram पैसा मोबाइल से कैसे चेक करें  

नमस्कार दोस्तों एक और नए आर्टिकल में स्वागत करता हूं अगर आप ने भी अपना ई श्रम कार्ड बनवाया है तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे ई श्रम कार्ड का अपना भरण-पोषण भागता आपके बैंक में आया है कि नहीं चेक कर सकते हैं । घर बैठे अपने मोबाइल से अपने बैंक में जाए बगैर ई - श्रम कार्ड यानी कि भरण-पोषण भत्ता का पैसा आया है कि नहीं आसानी से चेक कर सकते हैं । 

मोबाइल से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे देखें 

घर बैठे अगर आप अपने मोबाइल से ई शर्म कार्ड का पैसा चेक करना चाहते हैं तो आसानी से चेक कर सकते हैं श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के बताए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें ।

  • सबसे पहले आपको PFMS वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • जैसे ही वेबसाइट खुलेगी Know Your Payment पर आपको  क्लिक करना होगा ।

यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां से अगर आपको कोई सरकारी पैसा जो डायरेक्ट बेनेफिशरी को लाभ मिलता है इस साइट से चेक कर सकते हैं जैसे अगर आपको स्कालरशिप मिलता है, ई श्रम का पैसा आया हो , विधवा पेंशन आया हो ऐसी ही कई सारी सरकारी योजना के पैसे चेक कर सकते हैं।

  • अब Know Your Payment पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना एक अकाउंट ब्रांच का नाम डालना जैसे - STATE BANK OF INDIA  डालना होगा होगा।
  • उसके नीचे कालम में अपने बैंक का नंबर डाले एक बार फिर नीचे अकाउंट नंबर डालकर कंफर्म कर ले ।
  • अब नीचे आपको एक कैप्चा कोड देखने को मिलेगा उसे सही से भरे।
  • Sent otp on register mobile number रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आ जाएगा।
  • उसमें आपका कितना ई कार्ड का पैसा आया है आपको पता चल जाएगा । 

श्रम कार्ड का वर्तमान पता किसको अपडेट कराना जरूरी है 

अगर आपने अभी तक अपना वर्तमान पता आ अपडेट नहीं किया है तो जरूर करें । श्रम कार्ड का अगर वर्तमान पता अपडेट नहीं करेंगे तो आपको इस कोरोना के संकट का मिलने वाला भरण-पोषण भत्ता नहीं मिलेगा । जिसके लिए आप कोई श्रम कार्ड में वर्तमान पता अपडेट करना बहुत जरूरी है । अगर दोस्त मान लीजिए पहले बिहार में आपका घर था और अब दिल्ली जाकर के काम कर रहे हैं तो इन लोगों के लिए अपना वर्तमान पता अपडेट करना है । ऐसे लोग ई श्रम कार्ड बनवाया जो तभी घर पर थे और अब भी घर पर रहते है तो उन लोगों को अपना वर्तमान पता डेट करने की कोई जरूरत नहीं है आपका ई श्रम कार्ड का पैसा यानी कि भरण-पोषण भत्ता समय पर मिल जाएगा।

ई श्रम कार्ड का दूसरी किस्त कब मिलेगी 

ई श्रम कार्ड का जिनको पहली किस्त मिल चुकी है ऐसे लोग बहुत बेसबरी से अपने ई श्रम कार्ड का दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं। ई श्रम कार्ड केन्द्र सरकार के द्वारा भारत रोजगार मंत्रालय के द्वारा देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डाटा स्टोर करने के लिए बनाया जा रहा है ताकि कोई भी सहायता बेनिफिसरी तक डायरेक्ट पहुचाया जा सके। ई श्रम कार्ड लिए उत्तर प्रदेश सरकार आदित्य नाथ योगी ने प्रदेश के दो करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को चार महीने भरण पोषण भक्ता कोरोना के तिसरी लहर को ध्यान में रखकर दिया जा रहा।  एक फरवरी से ई श्रम कार्ड का दूसरी किस्त आना शुरु हो चुका है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post