Tops 5 Facebook Super Settings, फेसबुक चलाते हो जान जाओ फेसबुक का सुपर सेटिंग

 Tops 5 Facebook Super Settings,  फेसबुक चलाते हो जान जाओ फेसबुक का सुपर सेटिंग

नमस्कार दोस्तों एक और नए आर्टिकल में स्वागत करता हूं दोस्तों इस आर्टिकल में बात करेंगे कैसे अपने Facebook Account Permanent delete kaise कर सकते हैं । दोस्तों बहुत सारे लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फेसबुक से कुछ तरीके जानना बहुत जरूरी है । जब हम कभी अपने मोबाइल को Reset  करते हैं तो जो भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं उनका अकाउंट डिलीट हो जाते हैं। ऐसे में हम अकाउंट को खोल नहीं पाते हैं ऐसा अगर बार बार होता है तो आपके नाम से कई सारे फेसबुक अकाउंट बन जाता है । इससे बचने के लिए अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना पड़ता है आज के  किस आर्टिकल में हम फेसबुक के ऐसे कई फीचर के बारे में आपको बताएंगे जो अगर आप फेसबुक चलाते हो तो आपको जानना बहुत जरूरी है। 

Important Points 

  1. फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें ।
  2. फेसबुक अकाउंट बिना पासवर्ड के डिलीट कैसे करें।
  3. Facebook प्रोफाइल लॉक कैसे करें।
  4. फेसबुक पर हाई क्वालिटी पिक्चर कैसे अपलोड करें ।
  5. फेसबुक पर अपना नाम कैसे बदलें

Facebook Account Delete Kaise Kare 

 दोस्तों अगर आपको कभी लगता है कि आपका फेसबुक अकाउंट अब परमानेंट डिलीट कर देना चाहिए तो आप उसे आसानी से डिलीट कर सकते हो फेसबुक अगर आपने परमानेंट डिलीट नहीं करना है तो दोस्तों उसे जब भी आप दूसरी आईडी बनाओ तो दूसरा आईडी ना बना करके आप उसे आईडी में लॉगिन करें नहीं तो आपके नाम के कई सारे फेसबुक अकाउंट हो जाते हैं तो चले नीचे की स्टेप को ध्यान से फॉलो करके आप फेसबुक को परमानेंट डिलीट करना सीख जाइए 

  • सबसे पहले फेसबुक के राइट साइड में तिन लाइन पर क्लिक करें।
  • अब थोड़ा निचे जाने पर सेंटिग देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे। 
  • Screenshot में दिखाई दे रहा विकल्प learn how to manage your information पर क्लिक करे। 
  • फेसबुक विकल्प को सलेक्ट करके नेस्ट करे। 
  • Manage your data सलेक्ट करके नेस्ट पर टैप करें। 
  • अब बहुत विकल्प देखने को मिलेगा उस से Delete Facebook Account Permanent पर क्लिक करे। 
  • अब अपने पासवर्ड को डालकर डिलिट करे। 

Been password ke FB account Kaise delete Kare 

दोस्तों बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फेसबुक पासवर्ड को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि जब भी हम अपने फेसबुक अकाउंट को परमानेंट डिलीट करते हैं तो वहां पर आपको पासवर्ड डालना जरूरी है तो अगर आपको पासवर्ड नहीं पता है तो Login  करते समय आपको फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करना है। जैसे फ्रेंड फॉर फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करेंगे आपके रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी जाएगा अगर आपने अपना ईमेल रजिस्टर्ड किया है तो उस पर एक ओटीपी जाएगा जिसे डालकर के आप एक नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हो । उस तरीके से अपना एक नया पासवर्ड क्रिएट हो जाएगा तो उस तरीके से अपना फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते हो। 

Facebook Profile Lock Kaise Kare 

आप कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज करते हैं तो आजकल की जनरेशन में आपको अपनी सेफ्टी जरूर बरतनी चाहिए। फेसबुक पर अगर कोई फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर लगाते है तो उसे लॉक करके रखना बहुत जरूरी है । जो आपके प्रोफाइल को सुरक्षित रखने में मदद करता है । जब आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करके रखते हैं तो वहां से कोई भी आपकी फोटोस देख नहीं पाता है जब तक आपका फ्रेंड न बन जाए तो यह सेटिंग आपको अपने फेसबुक में करके रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको अपने प्रोफाइल ओपन करना होगा एडिट प्रोफाइल के बगल में आपको तीन बिंदु देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें । Screenshot में दिख रहा विकल्प को चालु करले। 

जिससे जब तक आपका कोई भी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करता है या तो आप नहीं करते तो इस तरह से उसके आपकी प्रोफाइल कोई नहीं देख पाएगा।

Facebook  per High Quality Picture Kaise Upload Kare 

फेसबुक पर हाई क्वालिटी पिक्चर कैसे अपलोड करें । दोस्तों अगर आपको भी फेसबुक चलाना बहुत ज्यादा पसंद है फेसबुक पर नहीं नयी नयी पोस्ट आप करते हो तो अगर आप की भी फोटो में क्वालिटी थोड़ी कम देखने को मिलती होगी ऐसे में आपको फेसबुक के अंदर एक सेटिंग चालू करके रखनी चाहि।  सबसे पहले आपको फेसबुक सेटिंग में जाना है। Prefrerense  में मीडिया विकल्प देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें। 

अब आपकी जो पहले पोस्ट हो रही थी कम क्वालिटि था तो उसे High पर क्लिक करे। 

Facebook per Name Kaise Change Kare 

जिस नाम से अपना फेसबुक अकाउंट चलाते हो अगर आपको लगता है कि नाम जो है गलत हो चुका है और आप एक नया फेसबुक नाम देना चाहते हो तो आप फेसबुक के सेटिंग में जाकर के पर्सनल इंफॉर्मेशन के अंदर आपको अपनी नाम चेंज करने का विकल्प देखने को मिल जाता है जहां से अपने नाम को बदल सकते हो मोबाइल नंबर को भी अपडेट कर सकते हो ईमेल आईडी भी अपडेट कर सकते हो ।

निष्कर्ष : दोस्तों  आज का पोस्ट आपको कैसा लगा उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको समझ में आया होगा फेसबुक अगर आप प्रतिदिन  चलाते हो तो यह आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा मदद करेगा तो एक प्यारा सा कमेंट करेंगे तो हमें मोटिवेशन मिलेगा और हम ऐसे ही आपके लिए और भी कंटेंट लाते रहेंगे


Post a Comment

Previous Post Next Post