How to earn with moj app, moj एप्लिकेशन से पैसे कैसे कमाए ?
नमस्कार दोस्तों एक और नए आर्टिकल में सभी का स्वागत करता हूं। आप सभी का KB Technical इस आर्टिकल में moj se paise kaise Kamaye? इसके अलावा moj app के बारे में संपूर्ण जानकारी सरल भाषा हिंदी मिलेगा। भारत सरकार गुगल प्ले स्टोर से लगातार चीनी एप्लिकेशन को बैन करना जब से शुरू किया है अब तक बहुत ऐसे एप्लिकेशन जो short video बनाते हैं जो आपको हद से ज्यादा पसन्द थे बैन हो गये ।
भारत में सबसे ज्यादा युजर tik tok के थे जब भारत सरकार ने पहले 53चीनी एप्प को गुगल प्ले स्टोर से हटाया उसमे shareit, Helo, Pubg, के साथ Tik Tok भी शिकार हुआ क्यो बैन हुआ इस पर बात नही करेंगे हमसे ज्यादा अच्छा से आपको पता है।
आज के युवा पीढ़ी short video बनाना ज्यादा पसन्द करते हैं जिससे उनको एक अच्छा फ्रेम मिल जाता है और पैसे कमाना भी शुरू कर दे है। जब YouTube पर इतना जल्दी Video Rank नहीं करता है और पैसे कमाने में समय लग जाता है।
दोस्तों आज के समय में भारत के अपने बहुत सारे short video apps आ चुके है। भारत के जितने भी शार्ट विडियो एप्प है गुगल प्ले स्टोर पर बहुत ज्यादा पसंद किये गये। उन्हीं स्वदेशी एप्लिकेशन में से एक moj india भी short video app है। मौज एप्प में भी Filter, Stickers, Music, Hastag जोड कर विडियो बना सकते हैं। जो मेरे भाई moj के बारे में जानना चाहते हैं आखिरी तक जरूर पढे़।
Moj app Kab Aaya ? Moj app कब आया ?
moj application को टिकटाक बैन होने के बाद लांच किया गया जो कि Android और iOS दोनों के लिए अलग अलग साइज में उपलब्ध है। moj app को June 2020 में गुगल प्ले स्टोर पर लाया गया था।
Moj app कितने भाषाएँ में उपलब्ध है
moj app पर लगभग 16 भाषाएँ उपलब्ध है जो कि अलग अलग प्रदेश के युजर अपने लोकल भाषाएँ में प्रयोग कर सकते हैं । यहाँ तक की moj app भोजपुरी भाषा में भी उपलब्ध है ।
moj app पर प्रोफ़ाइल कैसे बनाए
बहुत सारे ऐसे युजर है moj तो चलाते हैं लेकिन प्रोफ़ाइल नहीं बनाते हैं। मेरे भाई जब तक आपका प्रोफ़ाइल नहीं बनेगा तब तक आप moj app se earn kaise Kare सोच नहीं सकते हैं। moj पर एकाउंट बनाना बहुत आसान होता है। इस पर facebook, Gmail और मोबाइल नम्बर से एकाउंट बना सकते हैं।
- सबसे पहले moj खोलेगे तो sing up बटन दिखाई देगा तो sing up पर क्लिक करे ।
- Facebook ,Gmail से बनाने के लिए उनके Logo पर क्लिक करें एकाउंट आटोमैटिक लिंक हो जाएगा।
- मोबाइल नम्बर से बनाने के लिए sign-up पर क्लिक करे ।
- आपना मोबाइल नम्बर डाले आपके नंबर पर otp जाएगा।
- otp डालने के बाद आपका एकाउंट बन जाएगा।
- अपने प्रोफ़ाइल को खोलकर युजर नाम बदल सकते हैं और आपने Instagram को लिंक कर सकते हैं।
How to Earn with Moj , moj se Earning kaise Kare
किसी भी शार्ट विडियो एप्प पर आप उस एप्लिकेशन से पैसे नहीं कमा सकते हैं। किसी भी शार्ट विडियो से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छी फालोवर्स बनाना पडेगा और वीडियो कि Engagement अच्छा होना चाहिए तब आप Affiliate marketing, Paid Promotion, Product Review, जैसे काम से पैसे बना सकते हैं।
moj app से पैसे कैसे कमा सकते हैं , How can earn with moj app
अगर आप Technology के बारे में थोड़ा सा जानकारी रूची रखते है तो आपको Products review का एकाउंट बनाना चाहिए। अलग अलग कैटेगरी आपको मिलेगा आप अपने रूची के अनुसार कैटेगरी का चुनाव कर सकते हैं। Products Review में अगल अलग प्रोडेक्ट के बारे में लोगो को बता सकते हैं। इसमें कम फालोवर्स के वजूद भी अच्छी इनकम होती है।
Moj Se Paise Kamane ke Tarike , moj से पैसे कमाने के तरीके
आपको पता है कि जब हम पहले बार लागिन करते हैं तब आपको 5 रूपया मिलता है। इसके अलावा आप अपने दोस्तों के साथ रेफर करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन इससे कुछ ज्यादा इनकम नहीं होता है बल्कि आपको पहले फालोवर्स बनाने पर ध्यान देना चाहिए ।उसके बाद affiliate marketing, sponsorship, Paid promotion, से महीने का 20. हजार तक कमा सकते हैं।
Conclusion : इस आर्टिकल में हम आपको moj app के बारे में हिन्दी में बताया है। उम्मीद है कि आपको KB Technical का आर्टिकल पुरा समझ में आया होगा ।अगर किसी भी प्रकार का आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं हमारी टिम आपकी सहायता करेगीं।