Koo App का इस्तेमाल कैसे करे , How to use koo app in Hindi 2022
दोस्तों हमारे देश में चीनी एप्लीकेशन को बैन होने से लगातार चर्चा बनी रहती है और चीनी एप्लीकेशन भारत में लगातार बैन हो रहे हैं। भारत का एक नया एप्लीकेशन चर्चा में आया है जिसका नाम कू एप्लिकेशन है। koo app की लगातार चर्चा हो रही है । koo App ट्विटर पर एक नम्बर में ट्रेंड कर रहा है। कू एप्लीकेशन ठीक Twitter के जैसा काम करता है । Twitter के जैसा ही कू ऐप पर अपनी बात को लिमिट शब्दों में शेयर कर सकते हैं
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सूरज भारद्वाज है।आप सभी का एक और नये आर्टिकल में स्वागत करता हूं। हम आपको पूरा हिंदी में koo एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे। कू एप्लिकेशन क्या है ? Koo application प्रयोग करना चाहिए कि नहीं करना चाहिए सब कुछ जानेगे।
Important Points
- Koo Application क्या है ? What is koo app?
- Koo App kab Aaya कू एप्प कब आया?
- Koo app ke founder kuan hai? Koo app के मालिक कौन है?
- koo एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें
- Koo app पर प्रोफ़ाइल कैसे बनाए ?
- Koo application features? कु एप्लीकेशन के फीचर ?
- koo app language कू एप्लिकेशन भाषाएँ
Koo Application क्या है ? What is koo app?
कू एप्प एक भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है । कू एप्प एक माइक्रो ब्लॉगिंग ( Macrobloging ) और सोशल मीडिया ट्विटर के जैसा काम करता है । कू एप्लीकेशन पर ट्विटर के जैसा लिमिट शब्दों में अपनी राय शेयर कर सकते हैं । आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत यह साइट माइक्रोब्लॉगिंग नंबर 1 प्राइस विजेता बन चुकी है कू एप्लीकेशन को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक मन की बात को संबोधन करते समय स्वदेशी koo application के प्रयोग करने की बात कही थी।
Koo App kab Aaya कू एप्प कब आया?
कू एप्प एकमात्र ऐसा एप्लीकेशन है शुरुआत के दिनों में बिना किसी प्रचार-प्रसार के ट्रेंड किया । कू एप्लीकेशन को वायरल होने का कारण देश के प्रधानमंत्री और पीयूष गोयल जैसे नेता ने अपने ट्विटर पर खुद का प्रोफ़ाइल बनाकर लोगो से कू एक स्वदेशी एप्प इस्तेमाल करने का राय दिये । koo App को मार्च 2020 में लांच किया गया था। भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत अगस्त 2020 के koo App माइक्रो ब्लॉगिंग ( Macrobloging ) इनीवेशन चैलेज का प्रथम विजेता बन चुका है ।
Koo app ke founder kuan hai? Koo app के मालिक कौन है?
कू एप्लीकेशन को अंग्रेजी में koo app पढ़ा जाता है पहले इसे कु- कू- कु के नाम से जाना जाता था। koo एप्लीकेशन एक स्वदेशी भारतीय सामाजिक माइक्रोब्लॉगिंग ( Macrobloging ) नेटवर्क है जो भारत के कर्नाटक और बेंगलुरु में स्थित है । श्री राधा कृष्णा और मयंक बिदावत जी koo app के मालिक हैं ।
koo एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें
Koo एप्लीकेशन किसी प्रकार का मालवेयर एप्लीकेशन नहीं है ऐसे एंड्रॉयड Android के गूगल प्ले स्टोर और ios के ios store से डाउनलोड कर सकते हैं। कू एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन डाउनलोड बस 2 साल के में हो चुका है।
Koo app पर प्रोफ़ाइल कैसे बनाए ?
कू एप्लीकेशन पर आप बहुत आसानी से अपना एक प्रोफाइल बना सकते हैं। कू एप्लीकेशन पर एकाउंट कैसे बनाएं ? जानने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें
सबसे पहले जब हम कू एप्लीकेशन खोलेंगे तो भाषा को सेलेक्ट करने का इंटरफ़ेस आएगा जिस पर हिंदी व अंग्रेजी के अलावा 8 भाषा उपलब्ध है किसी एक भाषा को सिलेक्ट कर लेंगे
अब आपके सामने कुछ समय के लिए के एप्लीकेशन के प्रसिद्ध लोगों के प्रोफाइल दिखाएगा उसके बाद आपको मोबाइल नंबर इंटर करके लोगिन करने का इंटरफ़ेस आ जाएगा
उसके बाद अपने मोबाइल नंबर डालना है मोबाइल पर एक OTP ( One Time password) आएगा जो ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाता है
उसके बाद एक अकाउंट बन जाएगा अकाउंट बनने के बाद आप अकाउंट को प्रोफाइल के अंदर जा करके अपडेट कर सकते हैं।
Koo application features? कु एप्लीकेशन के फीचर ?
कु एप्लीकेशन डार्क थीम में मिलेगा नीचे साइड में होम मीनू के बगल में # Hastag मीनू जिससे ट्रेंडिंग देख सकते हैं । इस एप्लिकेशन पर भी किसी से पर्सनल चैट कर सकते हैं । इसमें ट्विटर से ज्यादा सोशल मीडिया लिंक जैसे Facebook, Twitter, YouTube, LinkedIn का लिंक डाल सकते हैं । Koo app आपको आपना Qualifications डालने का फीचर देता है । इसके अलावा और भी भारतीय कू एप्प का फिचर मिलता है ।
koo app language कू एप्लिकेशन भाषाएँ
कू एप्प को सबसे पहले कन्नड़ में लान्च किया गया था। कू एप्प पर हिन्दी , कन्नड़ , तेलुगू, मराठी, बंगला, आसामी, अंग्रेजी गुजराती, पंजाबी, भाषा उपलब्ध है। जल्द ही आपको आठ अन्य भाषाओं को जोडा जाएगा।
Conclusion : इस आर्टिकल में कू एप्लिकेशन जो एक भारतीय सोशल मीडिया एप्प है इसके बारे सब कुछ मैनें आपको बताया उम्मीद है कि आपको KB Technical का यह आर्टिकल पसन्द आया होगा तो एक कमेंट जरूर करे।