Jio Phone me live cricket match kaise dekhe, जियो फोन में लाइव मैच देखने के तरीके
नमस्कार दोस्तों एक और नए आर्टिकल में सभी का स्वागत करता हूं। आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे कि अपने जियो फोन है में बिल्कुल फ्री में लाइव क्रिकेट मैच कैसे देख सकते है। बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो जियो का फोन यूज करते हैं । Jio Phone me live IPL match kaise dekhe जियो का फोन अगर आप या कोई इस्तेमाल कर रहा है तो इस फोन में Live Cricket Kaise Dekhe यह सवाल तो बनता है। बहुत लोग तो सोचते है जियो फोन में लाइव आईपीएल मैच नहीं देख सकते हैं तो आज की इस आर्टिकल में हम लोग बात करेंगे कैसे जियो फोन में लाइव मैच बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं । इसके अलावा हम आपको जियो फोन में लाइव मैच देखने के कई ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप अपने फोन के अंदर लाइव मैच देख पाओगे ।
जियो फोन में लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखे
आप अपने जिओ मोबाइल में लाइव मैच देख सकते हो दोस्तों जियो जब से आया है जिओ के अंदर आपको एक एंड्राइड फोन के जैसे फीचर देखने को मिलता है । जियो फोन में Whatsapp, Facebook, YouTube सब एप्लीकेशन देखने को मिलेगा जो आपके स्मार्टफोन में देखने को मिलता है । जब इतने सारे एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं है तो जियो फोन में लाइव मैच क्यो नहीं देख सकते हैं। जिओ में लाइव मैच बिल्कुल आप फ्री देख सकते हो इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा । जियो फोन में लाइव मैच देखने के लिए अब आपको कुछ तरीके बताते है।
Hotstar से live cricket Match कैसे देखे
जैसे लोग अपने स्मार्टफोन के अंदर हॉटस्टार का प्रयोग करके कोई वेब सीरीज अपकमिंग पिक्चर कोई भी मैच लाइव जैसे देखते हैं उसी तरह आप भी अपने जियो फोन के अंदर हॉटस्टार को डाउनलोड करके कोई भी मैच लाइव देख सकते हो दोस्तों लेकिन आपको अपने फोन के अंदर हॉटस्टार को डाउनलोड करना पड़ेगा हॉटस्टार को डाउनलोड करना बहुत ही जियो जियो फोन के अंदर जिओ का 4G फोन है जिसमें आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करने का भी फीचर देखने को मिलता है। हॉटस्टार को इंस्टाल करने के लिए जिओ स्टोर को खोलें और हॉटस्टार सर्च करके इंस्टॉल कर ले।
हॉटस्टार मैच देखने के लिए आपको सबसे पहले हॉटस्टार को डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप चाहो तो अपने फोन नंबर से या तो ईमेल आईडी से हॉटस्टार खोलो गिन कर सकते हो उसके बाद अपने भाषा को सेलेक्ट कर सकते हो फिर उसके बाद इसको ऑप्शन पर क्लिक करें जो भी लाइफ में चल रहा है उस पर क्लिक करें आप लाइव मैच इस तरीके से देख पाओगे
Jio मोबाइल में Jio Tv से फ्री में लाइव मैच कैसे देखे
जियो फोन के अंदर दोस्तों जियो टीवी से भी आप लाइव मैच देख सकते हो सबसे पहले तो आपको जिओ टीवी इंस्टॉल करना होगा अगर आपके फोन में इंस्टॉल नहीं है तो आप जिओ स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हो जिओ स्टोर को ओपन करें और सर्च बार पर क्लिक करें उसके बाद आपको जिओ टीवी सर्च करना है फिर से इंस्टॉल कर ले ।
आपके फोन में जो जिओ का नंबर चल रहा है उसी नंबर से आपको अपने जिओ केबल टीवी लॉगइन करना होगा लागिन करने के बाद दोस्तों जब इसे ओपन करेंगे आप के होम पेज पर ही बहुत सारे चैनल देखने को मिलेंगे जो लाइव होंगे आपको पता ही होगा कि दोस्तों किस चैनल पर लाइव आईपीएल मैच चल रहा है या कोई भी मैच किस चैनल पर चल रहा है । बस वह चैनल को खोलें और कोई भी मैच आसानी से देख सकते है।
Disney Hotstar प्रीमियम रिचार्ज 499 रूपया
जिओ मोबाइल में बताए गए ऊपर के तरीकों से अगर लाइव आईपीएल मैच अगर आप नहीं देख पाते हैं तो आपको Disney Hotstar प्रीमियम का ₹499 का रिचार्ज कराना होगा। आपको पता है कि हॉटस्टार का बिल्कुल फ्री में मैच देखने के लिए आपको रिचार्ज कराना पड़ता है । उसका सब्सक्रिप्शन देना पड़ेगा तो उसके लिए आप उसका हॉटस्टार का एक साल सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं जो आपको ₹499 पड़ेगा। पूरे 1 साल आप बिल्कुल कोई भी मैच फ्री में देख सकते हो इसके अलावा आपको 1 महीने का डाटा भी मिलेगा जिसमें 1GB रोज मिलेगा और Unlimited वॉइस कॉल के साथ 100 SMS प्रतिदिन 28 दिन वैधता के साथ मिलेगा।
निष्कर्ष : दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि आप कैसे लाइव मैच अपने जियो फोन के अंदर बिल्कुल फ्री में देख सकते हो तो मिल कर लूंगा कि आजकल आपको पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताएं और भी ऐसे टिप्स और ट्रिक्स के लिए सब्सक्राइब जरूर करें और अगर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो कमेंट में बता सकते हो।