Whatsapp video call Froud se kaise bache? Whatsapp में यह सेटिंग जरूर करे

 Whatsapp video call Froud se kaise bache?  Whatsapp में यह सेटिंग जरूर करे 

नमस्कार दोस्तों एक और नए आर्टिकल में स्वागत करता हूं इस आर्टिकल में व्हाट्सएप वीडियो कॉल फ्रॉड से बचने के लिए कुछ ऐसे ट्रिक के बारे में बात करेंगे जिससे कुछ हद तक आपकी मदद मिलेगी जितना भी टेक्नोलॉजी से लाभ होता है उतना ही ज्यादा इस्तेमाल करने से नुकसान भी होता है । टेक्नोलॉजी में हम कुछ लोग अच्छे तरीके से पैसे कमाने में इस्तेमाल करते हैं तो वहीं कुछ लोग गलत तरीके से पैसे कमाने में इस्तेमाल करते हैं गलत तरीका मतलब हुआ व्हाट्सएप वीडियो कॉल फिर फ्रॉड लोग कर रहे हैं। आपको कभी न कभी ऐसा फोन आया होगा कि आप की लॉटरी निकली है या तो आपने के KBC में सिलेक्ट हो गए हैं या तो होम लोन लेने के लिए आपको कभी आया होगा या तो ऐसे कि आपको 15 हजार रूपया 20 हजार रूपया दिया जाए कंपनी के ऑफर के तौर बोलते है पर ऐसे ही आजकल फ्रॉड हो रहे हैं। 

Whatsapp Video Call Froud

आजकल सोशल मीडिया पर आपने जरूर देखा या सुना होगा कि साइबर क्राइम पुलिस पकड़ रही है या कोई पुलिस पकड़ लेती है ।दोस्तों आजकल यह सबसे ज्यादा व्हाट्सएप पर यह हो रहा है क्योंकि वीडियो काल के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल और नंबर के इस्तेमाल से Whatsapp  चलता है।  फेसबुक पर आपके परमिशन के बिना नंबर दिखाई नहीं देता है । इंस्टाग्राम को नंबर से अकाउंट ही नहीं बनाया जाता है। लोग गूगल से आपके नंबर को निकाल कर कॉल करते हैं उन लोगों का यही काम है व्हाट्सएप वीडियो कॉल करना फिर अगर कोई उनके झांसे में पड़ जाता है तुमको फ्राड करना।

Whatsapp video call froud क्या है ?

मैंने तो कितने लोगों को सुना है कि व्हाट्सएप वीडियो कॉल ही तो होता है फिर फ्रॉड कहां से होता है ऐसा बात करते हैं।  बताना चाहूंगा मेरे भाई आजकल आपको रेंडम अनजान नंबर से पहले कुछ चैट आ रहे हैं । जो चैट करेंगे कंफर्म लड़की होगी आपसे बात करेगी फिर वीडियो कॉल आ जाएगा फिर बिना कपड़े की बात करेगी अगर आप नहीं जानते रहेंगे तो बातें करते रहेंगे जितना भी बात करेंगे वह कॉल रिकॉर्डिंग करके रखेगी उसके बाद आपको पैसे देने के लिए बोलेगी पैसा ना देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देगी यूट्यूब पर अपलोडिंग करेगी तो इसमें आप फस सकते है। Whatsapp video call froud में यही होता है।  


Whatsapp video call Froud से बचने के लिए क्या करे ?

जिसमें अनजान लोगों से बात करते हैं अपने अंदर आपके चैट को सिक्योर करने का विकल्प देता है कितने लोग को पता है और कई साइड लोग आज तक नाम ही नहीं सुने हैं इस सेटिंग को ऑन कर आंध रखते हैं तो जब भी किसी से बात करेंगे दोनों के व्हाट्सएप से तय किए गए समय पर चैट डिलीट हो जाएगा जिससे बात करते हो उसके इस सेटिंग को शुरू करने की जरूरत भी नहीं है इसके लिए नीचे बताएगा स्टेप को ध्यान से पढ़े। 


Whatsapp disappearing Massage 

सबसे पहले जिससे चोट कर रहे है उसके नम्बर पर क्लिक करे या फिर नाम सेव किये हो तो नाम पर क्लिक करें। 

निचे स्काल करने पर Whatsapp Disappearing  मैसेज का मैन्यू दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 

समय सेट करने का विकल्प आएगा तो कितना देर के बाद मैसेज डिलिट चाहते हैं उसे सेट करे। 

इस तरीके से इस सेटिंग को आँन करके चैट करके कोई भी चैट आराम से डिलिट हो जाएगा। 


निष्कर्ष : दोस्तों उम्मीद है कि अब समझ में आ गया होगा तो आपको किसी अनजान नंबर से बात करने से बचना है और उम्मीद है आपको आर्टिकल पसन्द आया होगा तो कमेंट करे।


Post a Comment

Previous Post Next Post