Phone ko hang hone se kaise bachaye? फोन फोन को हैंग होने से कैसे बचाएं
नमस्कार दोस्तों एक और नए आर्टिकल में स्वागत करता हूं। आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि अगर आपका भी फोन हैंग करता है तो कैसे ठिक करे? आपके फोन की स्टोरेज कम है वह स्टोरेज जल्दी ना भरे , तो ऐसी आर्टिकल में हम इसी ट्रीक के बारे में जानेंगे । इस आर्टिकल को अगर लास्ट तक पढ़ोगे तो आपका फोन आज के बाद कभी भी हैंग नहीं करेगा । अगर Vivo, oppo, Realme, Samsung, Mi कोई फोन यूज करते हैं जिंदगी भर आपका फोन हैंग नहीं करेगा। आपके किसी दोस्त के साथ परेशानी होती है उसका भी फोन आप ठीक कर सकते हैं और उसे इन सेटिंग को के बारे में बता सकते हैं। यह हर एक स्मार्टफोन की समस्या है कभी थोड़ी सा स्मार्टफोन हैंग करता है तो उसे ले कर के आप अगर आप मार्केट जाते हैं तो मोबाइल दुकानदार आप से 200 से 300 चार्ज ले सकता है।
Phone Hang Kare to Kya Kare ? फोन हैंग करे तो क्या करे?
अपने फोन को हैंग होने से बचाने के लिए कुछ सेटिंग हमेशा करके रखनी चाहिए। सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर में चले जाना है । अब बोलोगे Berojgar Technical भाई गूगल प्ले स्टोर से किसका फोन हैंग करता है। मेरे दोस्तों गूगल प्ले स्टोर में ऐसे बहुत सेटिंग्स जिसे आप नहीं जानते हैं। जहां से अपने अपने स्मार्टफोन को हैंग होने से छुटकारा पा सकते है।
- गूगल प्ले स्टोर में सेटिंग करने के लिए आपको साइड में 3 लाइन पर क्लिक करें
- उसके बाद सेटिंग खोलें इसमें आपको एक सेटिंग देखने को मिलेगा Auto Update Apps का इस पर टैप करें
- इसको Don't auto Update कर दें ।
- इसको आपको Auto update पर बिल्कुल नहीं रखना चाहिए।
जब कोई एप न्यू वर्जन आता है हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो यह एप्लीकेशन ऑटो अपडेट में रहने के वजह से अपडेट होने लगते हैं जिससे आपका फोन हैंग करता है।
Phone ko hang hone se kaise bachaye? फोन फोन को हैंग होने से कैसे बचाएं
फोन को हैंग होने और आपके स्टोरेज को जल्दी भर जाने का सबसे बड़ा कारण आपके व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप भी हो सकते हैं ।आपको पता ही है कि लोग आजकल तुरंत कोई भी वीडियो पिक्चर व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने से पीछे नहीं रहते हैं । अगर किसी टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन किया है तो वहां से भी वीडियो फोटो डायरेक्ट डाउनलोड हो जाते हैं । जिसके कारण फोन हैंग करता है और आपके स्टोरेज जल्दी भर जाता है । इससे छुटकारा पाने के लिए निचे के स्टेप को ध्यान से पढे़।
- उस ग्रुप को खोलना है जिससे अधिक विडियो फोटो आता है।
- अब ग्रुप नाम पर टैप करना है।
- नीचे Media visibility का विकल्प देखने को मिलेगा उस पर टैप करें ।
- इससे आपको NO पर करके रखना चाहिए।
जिससे अगर आपको व्हाट्सएप ग्रुप पर कोई भी वीडियो फोटो भेजें है तो आपके फाइल मैनेजर में नहीं डाउनलोड होगा जिससे आपका फोन हैंग होने स्टोरेज को जल्दी भर जाने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
Phone hang problem solution kya hai?
इस सेटिंग को करने से सबसे ज्यादा स्पीड आपके स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा यदि आपका मोबाइल स्लो हो जाता है वह हैंग नहीं कर रहा है । हैंग होना अलग होता है और स्लो हो जाना अलग होता है । हैंग होने का मतलब है फोन को एक जगह अटक सा जाता है। स्लो फोन में धीरे-धीरे फोन काम करता है ।
- इसके लिए आपको फोन सेटिंग में जाना है ।
- अब आपको यह About Phone में जाना है ।
- इसमें सॉफ्टवेयर इंफॉर्मेशन देखने को मिलेगा उस पर टैप करें ।
- Build Number दिखाई देगा नहीं तो MI यूजर है तो एंड्राइड वर्जन देखने को मिलेगा ।
- इस पर आपको 7 बार जल्दी-जल्दी क्लिक कर देना है जिससे फोन का Developer Setting खुल जाता है ।
- अब बैक आने पर About Phone के नीचे दबने पर यह सेटिंग देखने को मिलेगा ।
- Developer Setting को ऑन कर के नीचे जाना है जहां पर आपको तीन विकल्प देखने को मिलते हैं ।
- Windows Animation scale
- Transition Animation Scale
- Animation Duration Scale
- एक-एक करके खोलना है इसके सेटिंग ऑन कर देना है। जिसमें 1X सेंटिंग सेट होता है उसे Off कर देना है।
तो इस तरीके से अपने फोन को Hand और Storage Space परेशानी से आसानी से छुटकारा मिल ही जायेगी अगर किसी भी प्रकार का कोई परेशानी होती है तो कमेंट जरूर करे।