Two Step Verification Kaise Set Kare in Hindi , What is Whatsapp Tow Step Verification
नमस्कार भाइयों आ चुका है आपका KB Technical भाई एक नया आर्टिकल लेकर इस आर्टिकल में हम आपको सरल भाषा में बतायेगे कि अपने Whatsapp को और ज्यादा सिक्योर कैसे कर सकते हैं। आपके Whatsapp Two Step verification को चालु रखना आपके लिए जरुरी है।आज कल Whatsapp कौन यूज नहीं करता है। सबसे ज्यादा मैसेज करने के लिए इस्तेमाल होने वाला और वीडियो कालिंग के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वाला एप्लिकेशन Whatsapp है।
ऐसे तो Whatsapp अपने यूजर के शानदार बनाने के और उनके सुरक्षा के लिए कई फिचर देता है । दुनिया में साइबर अटैक कि भी समस्याएं भी ज्यादा है। Whatsapp अपने युजर के लिए सबसे बेहतरीन सुरक्षा के लिए Whatsapp Two Step Verification का फीचर देता है । जिसे आपको अपने व्हाट्सएप को सुरक्षित रखने के लिए जरूर करना चाहिए
इस आर्टिकल में हम आपको सरल भाषा में बतायेगें Whatsapp Two Step Verification क्या है ? Whatsapp Two Step Verification Enable कैसे करते हैं ? Whatsapp Two Step Verification Disable कैसे करे ? Whatsapp Two Step Verification पासवर्ड भुल जाने पर क्या करे? इन सब टापिक को अच्छे से बतायेगें। जिससे आपको two step Verification के बारे में जरूरी जानकारी मिल सके ।
Important Points
- Whatsapp Tow Step Verification Enable कैसे करे ?
- Whatsapp Two Step verification Disable कैसे करते हैं ?
- Whatsapp Two Step Verification enable क्यो करे ?
- Two Step Verification Email से कैसे करे ?
- Whatsapp Two Step Verification क्या है ?
- Whatsapp Two Step Verification पासवर्ड भुलने पर क्या करे?
Whatsapp Tow Step Verification Enable कैसे करे ?
Whatsapp Two Step Verification करना बहुत ही आसान है । सबसे पसले अपने Whatsapp खोले। अब आपको सेटिंग में चले जाना है। About Options देखने को मिलेगा उस पर टैप करें। नीचे Two Step Verification पर क्लिक करे। जिसमें आपको ENABLE पर क्लिक करें। अपना 6 अंको का पासवर्ड सेट करें फिर वही पासवर्ड डालकर Conform करे फिर Next पर क्लिक करे। ईमेल डालने का विकल्प को स्किप कर सकते हैं। इस तरह अपने Whatsapp Two Step Verification को Enable कर सकते हैं।
Whatsapp Two Step verification Disable कैसे करे ?
आपने Whatsapp Two Step Verification को अगर लगा किया है तो आप अपने Whatsapp में Two Step Verification कभी भी Disable कर सकते हैं।जब आपको अपना डिवाइस बतना हो उससे पहले अपने फोन से इसको डिसेबल जरूर कर ले। पहले Whatsapp सेटिंग को खोले। अब Privacy पर क्लिक करें जिसमे आपको two Step Verification पर क्लिक करना होगा। Disable करने का आप्सन पर क्लिक करे फिर ओके पर क्लिक करे। two Step verification सेटिंग को डिसबेल हो जाएगा पासवर्ड भी डालने कि जरूर नहीं होता है।
Whatsapp Two Step Verification enable क्यो करे?
Whatsapp Two Step Verification आपको अपने एकाउंट को सुरक्षित रखने और कोई दुसरा व्यक्ति बिना आपके परमिशन के अगर आपके एकाउंट को Login करने का कोशिश करता है तो नही पाएगा। जब भी आपने Whatsapp Delete करके लागिन करेगे आपको इस वेरिफिकेशन को करना पड़ेगा। अगर आप चाहते हैं कि आपके Whatsapp Account कोई अनजान व्यक्ति एक्सेस ना कर पाए दो इस सेंटिग को जरूर करे।
Whatsapp Two Step Verification क्या है ?
Two Step Verification यानी की दोहरी चरण सुरक्षा इसका प्रयोग करके आप अपने एकाउंट को हैंक हो होने से बचा सकते। इस सेटिंग को करके अपने एकाउंट को पहले से ज्यादा सुरक्षित कर सकते हो। जब आप कभी whtsappa Application को डिलिट कर देते हैं। उसके बाद कभी भी उस नम्बर से Whatsapp एकाउंट बना चाहोगे दे आपके Two Step Verification में लगाये गये पिन पासवर्ड कि आवश्यकता होगी तभी आपका एकाउंट बन पाएगा। कोई दुसरा व्यक्ति आपके नम्बर से एकाउंट बनाता है अगर OTP पता भी चल जाएगा तो बिना Two Step Verification बिना के कोई दुसरा व्यक्ति एकाउंट नही बना सकता है।
Two Step Verification Email से कैसे करे ?
जिस तरह अपने Whatsapp के दोहरी सुरक्षा के लिए Whatsapp Two step Verification में 6 अंको का पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं ठिक उसी तरह Whatsapp के सुरक्षा के लिए two Steps Verification में ईमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग को खोले और Account पर क्लिक करे। Two Step Verification आप्सन पर क्लिक करे। निचे Add Email पर क्लिक करे फिर ईमेल डालकर सेव पर क्लिक करे। अगर 6 अंको का पासवर्ड नहीं लगाया है तो पहले 6 अंको का पासवर्ड डाले और फिर उसे कन्फर्म करे। उसके बाद ईमेल डालने का विकल्प आ जाएगा जिसमें आपको अपना ईमेल डालकर फिर एक बार ईमेल डारकर कन्फर्म कर लेना है फिर सेव कर सकते हैं।
Whatsapp Two Step Verification पासवर्ड भुलने पर क्या करे?
कभी अगर आपने Whatsapp Two Step Verification लगाया है फिर 6 अंको का पासवर्ड भुल जाते हैं । अपने पासवर्ड को कभी भी हटा सकते हैं। अपने पासवर्ड डालने का विकल्प आ जाएगा ठिक उसी के नीचे Forget Password पर क्लिक करे। पासवर्ड डिसेबल करने का Pop-up दिखेगा ओके पर क्लिक करेंगे तो आपका 6 अंको का पासवर्ड रिसेट हो जाएगा।