How To Check Another Person Last Seen On Whatsapp Latest Tricks 2022

How To Check Another Person Last Seen On Whatsapp  Latest Tricks 2022 

नमस्कार दोस्तों एक और नए आर्टिकल में स्वागत करता हूं । जब कोई हमें और आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देता है तो उसको नहीं मैसेज कर पाते हैं ना ही जिससे हमें पता नहीं चल पाता है कि वह कब ऑनलाइन आता है और कब ऑफलाइन जाता है। इस आर्टिकल में पूरा हिंदी में जानेंगे कि  whatsapp last seen kaise check Kare , इसके लिए आर्टिकल का पुरा लास्ट तक जरूर पढ़ना है।

Whatsapp Last Seen Hide Kaise Kare

आपका दोस्त जैसे अपने व्हाट्सएप लास्ट सीन हाइड करके रखता है ।जिससे लोगों को पता नहीं चल पाएगा कि वह कब ऑनलाइन आता है कब ऑफलाइन जाता है । मेरे दोस्त आप भी अपने व्हाट्सएप लास्ट सीन हाइड करके रख सकते हैं ।जिससे आपके भी फ्रेंड को भी नहीं पता चलेगा कि आप Online कब और Offline कब थे। हम आपको बिल्कुल ही सरल भाषा में बतायेगे जिसे आपको समझ में आयेगा उम्मीद है जितना कभी तक आपने पढ़ा पसन्द आया होगा।  


Whatsapp Per Offline Kaise Dikhe ?  Whatsapp पर आफलाइन कैसे दिखे?  

आपका दोस्त ऑनलाइन रहकर भी व्हाट्सएप पर ऑफलाइन दिखता है। ठीक उसी तरह आप भी ऑनलाइन रहकर ऑफलाइन दिख सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गये स्टेप को ध्यान से पढ़ना है ।

सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को खोलें अगर व्हाट्सएप बिजनेस का इस्तेमाल करते हैं तो तब भी इसी ट्रीक का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेटिंग में चले जाना है जिसमें Account Setting पेज खुल जाएगा उसमें Privacy पर क्लिक करे।​ Last Seen  का विकल्प देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें ।​ अब आपको Nobody  पर क्लिक करें । ​अब आपका कोई भी लास्ट सीन नहीं देख सकता है। इस आसान सेटिंग से अपना लास्ट सीन छुपा सकते हो। 

किसी दूसरे का व्हाट्सएप लास्ट सीन कैसे देखे 

किसी दूसरे का व्हाट्सएप लास्ट सीन देखना चाहते हैं तो आपको एक एप्लीकेशन आवश्यकता पड़ेगी जिससे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर खोलें सर्च बॉक्स में LastLog लिखकर सर्च करें ।गूगल प्ले स्टोर पर 100K डाउनलोड है। 

दूसरे का व्हाट्सएप लास्ट सीन कैसे देखें ?

दूसरे का व्हाट्सएप लास्ट सीन  कैसे देखें?  इसके लिए LastLog Application खोलें । होम पेज पर Add a Family Members देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें। एक pop-up खुलेगा उसे पढ़कर ओके करें। अब नाम और मोबाइल नंबर डालकर करके सेव कर लेना है। नीचे साइड में सेटिंग देखने को मिलेगा उस पर टैप करें । आपने जिस दोस्त या किसी का भी नंबर आपने सेव किया है उसको ऑनलाइन आते ही एक नोटिफिकेशन मिलेगा। जिसमें आपको उको उसको Whatsapp पर आनलाइन कब तक था देखने को मिला जाता है।  

Conclusion : आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि Whatsapp Last Seen Kaise hide Kare इसके अलावा kisi dusare ka whatsapp last seen kaise dekhe हैं KB Technical का यह पोस्ट आपको पसंद आया तो कमेंट में जरूर बताएं किसी दूसरे प्रकार की अगर परेशानी है उसे भी बताएं हम आपका सब मदद के लिए तैयार है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post