gmail kaha kaha login hai kaise pata kare, Gmail कहाँ लिंक हैं कैसे पता करे?
नमस्कार दोस्तों एक और नए आर्टिकल में सभी का स्वागत करता हूं। आज इस आर्टिकल में आपका भाई बतायेगा कि आप अपने gmail id किस किस एप्लिकेशन से लागिन किये है पता कर सकते हैं । gmail kaha kaha login hai kaise pata kare अपने ईमेल आइडी को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। अगर आपके फोन में ईमेल आईडी नहीं है तो आपके मोबाइल फोन का एक सिम्पल मोबाइल के सम्मान है। जब तक आपके मोबाइल में कोई ईमेल आईडी नहीं होता तब तक कोई एप्लिकेशन क इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। फेसबुक, इंस्टग्राम, ट्वीटर, Whatsapp चाहे कोई भी एप्लिकेशन हो उसे डाउनलोड नही कर सकते हैं। इसी लिए अगर आपके मोबाइल में इतना बड़ा भुमिका है ईमेल आइडी कहाँ कहाँ लिंक है तो यह भी जानना बहुत जरूरी है।
Mobile kaise pata kare email id kaha link hai? मोबाइल से पता करे ईमेल आईडी कहाँ लिंक है ?
मेरे साथ भी ऐसा होता है और आपके साथ ऐसा जरूर हुआ होगा कभी आपने Third Party Application का इस्तेमाल करने के लिए अपने ईमेल के माध्यम से उस एप्लिकेशन में एकाउंट बनाया होगा। जब तक अपना मन किया एप्प का इस्तेमाल किया फिर उस एप्लिकेशन को डिलिट कर देते है। उस डिलिट किये एप्प कभी भी हमारे ईमेल को Access कर सकता हैं जब तक उनके पास Access करने कि अनुमति है तो ऐसे में आपको ईमेल को हटा देना चाहिए। नहीं तो आपके साथ गलत हो सकता है।
Email kaha link hai kaise pata Kare? ईमेल कहा लिंक है कैसे पता करे ?
- Email id किस एप्लिकेशन से लिंक है देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना Gmail में लागिन हो जाना है।
- अगर आप पहले से लागिन है तो आपको अपने प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें।
- प्रोफ़ाइल के नीचे ही आपको मैनेज Your google account पर क्लिक करे।
- गुगल एकाउंट का नया पेज दिखाई देगा। उसमें आपको Data &Privacy के बगल में security पर क्लिक करे।
- Third Party Account access विकल्प देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके ईमेल आईडी से जितने भी एप्लिकेशन और वेबसाइट पर लागिन किया गया है सब दिखाई देगा।
Email जिस डिवाइस से लिंक है कैसे हटाए ?
आपने बहुत से एप्लिकेशन डाउनलोड किये होगे और ईमेल लागिन किये होगे। अब आपको याद तो होगा नहीं तो निचे बताये गये स्टेप को ध्यान से पढ़ के उन सब को ईमेल से रिमुव करलो
- सबसे पहले manage third party access पर क्लिक करे।
- अब उस एक्सेस एप्प पर क्लिक करे जिसको हटाना चाहते हैं।
- उसके बाद एक नया पेज उस Access application खुलेगा ।
- Remove From Email विकल्प देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर दे।
- अब आपका उस ईमेल से एक्सेस हट जाएगा।
आपका Email ID कौन कौन चला रहा है कैसे पता करे
अगर आपके कभी भी लगता है कि आपके ईमेल आईडी को कोई दुसरा युजर कही आपके मरजी के बिना आपके ईमेल आईडी इस्तेमाल कर है । किसी दुसरे डिवाइस को लागिन होने पर ईमेल मिलता है आपको लगता है कि यह डिवाइस आपकी नही है उसे हटा सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपना manage your google account पर क्लिक करना होगा।
- Personal information, Data & privacy के बगल में security विकल्प देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुल जाएगा। अब निचे Reviews Security activity पर क्लिक करे ।
- जिसपर क्लिक करते कि आपके ईमेल आईडी से लागिन डिवाइस का पता चल जाएगा।
- कोई दुसरा डिवाइस लिंक है तो उसे डिसेबल कर सकते हैं।
निष्कर्ष : इस आर्टिकल में आप ने जाना कि अगर ईमेल किसी दुसरे डिवाइस से login है तो कैसे हटा सकते हैं। किस किस एप्लिकेशन में ईमेल लिंक है पता कर सकते हैं तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये।