free Live Cricket match Dekhne Ke 3 Best Tarike, मोबाइल से फ्री में लाइव मैच देखो
नमस्कार दोस्तों एक और नए आर्टिकल में सभी का स्वागत करता हूं। इस आर्टिकल में हम जानेगे किलाइव मैच फ्री में कैसे देख सकते हैं। अगर आप लाइव मैच देखने के लिए ऐसा एप्लिकेशन खोज रहे हैं जो बिना रूके और बिना पैसे के चले तो यह आर्टिकल आपको बिल्कुल फ्री में लाइव मैच देखने के लिए एप्लिकेशन खोजने में मदद करेगा। लाइव वीडियो क्रिकेट मैच देखने शौकीन है तो यह आर्टिकल आपको अपने Live Cricket Match फ्री में देखने के शौक को पुरा करने के मदद करेगा। हम आपको तीन बेस्ट तरीके बतायेगे बिल्कुल बिना किसी प्रिमियम के आप इंडिया का Live IPL, ODI, Word cup Match, T20 Series, BBL, CPL जैसे लाइव वीडियो में मैच बिल्कुल फ्रि में बिना किसी प्रीमियम का देख सकते हैं।
Free me Match Kaise Dekhe फ्री में मैच कैसे देखे ?
जब भी वर्ल्ड कप , T20, ओडीआई ,आईपीएल जैसे क्रिकेट का सिजन शुरू होता है । आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें, आप एक फ्री एप्लीकेशन खोजने लगते हैं ।जिससे हम पूरा सीजन खोजते रहते हैं। जिसे हम पूरा सीजन या मैच का पूरा सीरीज लाइव फ्री में देख सकें । किसी मैच का स्कोर लाइव देखना चाहते हैं तो किसी भी तरह से देख सकते हैं जैसे गुगल का इस्तेमाल करके जो भी एप्लिकेशन मिलेगे वह भी स्कोर ही दिखाते है। लेकिन वही live Video देखने की बात हो तो कम ही एप्लीकेशन मिलते हैं जो क्रिकेट फ्री में लाइव दिखा सके। इसलिए हम आपको मैच देखने के लिए सबसे बेहतरीन तीन तरीके बतायेगे जिससे फ्री में पुरा सीजन या क्रिकेट का कोई सिरीज देख सकते हैं इसके लिए आपको आर्टिकल को लास्ट तक बने रहना है। जिससे आप लाइव मैच बिल्कुल फ्री में देख सकेंगे।
How to watch live cricket match on hotstar
आजकल हॉटस्टार सबसे ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन है जिस पर कोई भी इंडिया का मैच लाइव देख सकते हैं ।जिस पर लाइव मैच देखने के अलावा कई सारे चैनल को देख सकते हैं। हॉटस्टार पर वेब सीरीज मूवी इत्यादि कई सारे Enteetenment की व्यवस्था है ।हॉटस्टार पर लाइव मैच देखने के आप को पहले Hotstar एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा। जब हॉटस्टार एप्लिकेशन को खोलेंगे तो होम पेज पर कई सारे जैसे, स्पोर्ट चैनल इंटरटेनमेंट चैनल देखने को मिलेगा इसमें से स्पोर्ट्स चैनल पर क्लिक करें। स्पोर्ट चैनल से संबंधित चैनल आ जाएंगे उसमें से चैनलों को खोलकर और वीडियो को प्ले करके चेक करे जिस पर फ्री मैच चल रहा है देख सकते हो।
How to watch live cricket match on facebook
Facebook पर लाइव मैच कैसे देखे , दोस्तों अगर आप कोई प्रीमियम रिचार्ज नहीं कराए हैं तो फेसबुक पर लाइव मैच फ्री में देख सकते ह। फेसबुक पर लाइव मैच देखने का कोई भी पैसा नहीं लगता ह। इंडिया का कोई भी मैच T20 Series, Word Cup, ODI, BBL,CPL, Test Match और Tata IPL जैसे Cricket Match फ्री में अपने मोबाइल फोन और डेस्कटप पर देख सकते हो। इसके लिए सबसे पहले अपना फेसबुक एकाउंट बनाना होगा। अगर आपका पहले से फेसबुक एकाउंट है तो सर्च बाक्स में क्लिक करे। अब live Cricket Match लिखकर सर्च करें। उसके बाद videos Section में चले जाए। विडियो वाले सेक्सन में live Cricket Match देखने को मिलेगा उसमें से लाइव वीडियो को ज्वाइन करके देख सकते हो।
live Cricket match dekhane ke best app 2022
जब हम लाइव मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो सबसे पहले हम कोई एप्लिकेशन खोजना शुरू करते हैं और जब तक सीरीज खतम नही हो जाता है तब तक कोई ऐसा एप्प का तलास रहता है कि पुरा सीरीज फ्री में देखने को मिल जाए । जियो फोन में आईपीएल लाइव मैच फ्री में कैसे देखे। अब आपके लिए एक ऐसा एप्लिकेशन बताने वाला हूं जो 2021 में सबसे ज्यादा मैच देखने में इस्तेमाल किया गया है। इस एप्लिकेशन में सबसे कम इंटरनेट भी खर्चा होता है इसके अलावा पुरा हाई क्वालिटि विडियो चलता है। कम इंटरनेट में मैच चलने के वजह से कम डाटा में पुरा मैच देख सकते हो।
Live Cricket Match HD
एप्लिकेशन को इंस्टाल करने के लिए गुगल प्ले स्टोर पर से कर सकते हैं। जब किसी एप्प को गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जाता है तो उस एप्लिकेशन को बन्द होने की संभावना नही होता है। इसी लिए मैनें गुगल प्ले स्टोर से Live cricket Match एप्प के बारे में बताने वाला हूं। गुगल क्रोम से डाउनलोड करने के बाद उस एप्प का अपडेट आने के बाद डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। इसी लिए आपको गूगल प्ले स्टोर का एप्प बता रहा हूँ। जिसका नाम है Live Cricket Match Hd जो गुगल पर सर्च करके इंस्टाल कर सकते हैं।
Live Cricket Match Free Application
सबसे पहले Live Cricket Match HD एप्प को खोलें। एप्प के Term & Condition को स्वीकार करले नहीं प्राइवेसी पॉलिसी का pop-up खुलेगा उसे बन्द करे । होम पेज पर Watch लिखा देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर ले। जिस दिन एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं उस दिन का चल रहा सब Live Event देखने को मिलेगा। जो मैच लाइव चल रहा है उसे फ्री में देख सकते हो।
Conclusion : दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि live match free me kaise dekh sakate hai उम्मीद है कि आपको पसन्द आया होगा अगर किसी भी प्रकार का कोई परेशानी होती तो कमेंट जरूर करे।