up scholarship status kaise check Kare, How to check up scholarship status 2021- 22

 up scholarship status kaise check Kare, How to check up scholarship status 2021- 22 

नमस्कार दोस्तों एक और नया आर्टिकल में स्वागत करता हूं ।Berojgar Technical के इस आर्टिकल में हम पूरी हिंदी में जानेंगे  सत्र 2021 -22 का यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करें । यूपी स्कॉलरशिप देश के सबसे बड़े स्कालरशिप है। अगर आपने भी अपना रजिस्ट्रेशन यूपी छात्रवृत्ति प्रतिपूर्ति के लिए कराए हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ना । अपने मोबाइल से यूपी छात्रवृत्ति प्रतिपूर्ति का स्टेटस चेक करके यह पता कर सकते हैं कि आपका स्कॉलरशिप कब तक आ जाएगा अगर किसी भी प्रकार की परेशानी है तो स्टेटस में सब क्लियर देखने को मिलेगा ।

How to check up scholarship status 2021 -22

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस सत्र 2021- 2022 ,यूपी बोर्ड के  विद्यार्थी  जैसे हाईस्कूल और इसके सम कक्षा ,इंटरमीडिएट और इसके सम कक्षा के छात्र हैं । इसके अलावा अगर किसी दूसरे बीए एम ए आप भी पढ़ाई करें इसके लिए आवेदन किया है  तो नीचे के स्टेप को फॉलो करके चेक कर सकते हैं।  इसमें आपको कोई पासवर्ड की जरूरत नहीं है यूपी स्कालरशिप स्टेटस चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके चेक कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले यूपी स्कॉलरशिप के आफिशियल बेवसाईट www. Up Scholarship.gov.in पर जाये। 
  • होम पेज बटन के मेन्युबार में स्टेस विकल्प देखने के लिए मिलेगा उस पर क्लिक कर दे। 
  • इसमें रजिस्टेशन सत्र 2021 22 पर क्लिक करे। 
  • अब आपना छात्रवृती रजिस्टेशन नम्बर में डाल दे। 
  • उसके बाद वाले कालम में अपना जन्मतिथि सही से भरे और सर्च पर क्लिक करे 
  • अब आपके युपी स्कॉलरशिप स्टेटस डाटा खुल कर आ जाएगा ।

बैंक वेरिफाइ कब हुआ है, रजिस्ट्रेशन लाक कब हुआ है,  रजिस्ट्रेशन फॉर्म कब भरा गया,और बैंक वेरीफाई है कि नहीं सब कुछ देखने को मिलेगा।अगर स्कालरशिप पेंडिंग में है तो किस कारण पेंडिंग में नीचे वाले कॉलम में दिखाई देगा । यूपी स्कालरशिप रिजेक्ट हो गया है तो नीचे रिजेक्ट का कारण अब मैं आपको अपने यूपी स्कालरशिप स्टेटस भी देखने को मिलेगा।

यूपी स्कॉलरशिप कब आएगा ,up scholarship Kab Aayega 

यूपी छात्रवृत्ति आवेदन में इस बार काफी लेट हुआ है लगातार तीन बार स्कालरशिप की तारीख में बढ़ावा देखने को मिला ।इसका सबसे बड़ा कारण करोना जैसे महा बीमारी है ।आपको पता है विद्यार्थियों के अध्ययन रूक जाने के कारण उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया गया  विद्यार्थी के परीक्षा होने में और उनके रिजल्ट जारी होने काफी लेट हुआ ।  यूपी बोर्ड के विद्यार्थी का एडमिशन समय पर न होने के कारण लगातार यूपी स्कॉलरशिप आवेदन तारीख बढ़ रही थी ताकि कोई विद्यार्थी  छात्रवृत्ति प्रतिपूर्ति से वंचित ना हो पाए। 

यूपी स्कॉलरशिप का आखिरी किस्त कब आएगा 

यूपी स्कालरशिप की बढ़ती तारीख को देखकर छात्रवृत्ति के आवेदन संशोधन में भी काफी विलंब हुआ।  यूपी छात्रवृत्ति पहले चरण में रजिस्ट्रेशन जिन छात्रों ने कराए थे अब तक उनका छात्रवृत्ति आ चुका है । अगर आप ने पिछड़ा कल्याण विभाग यूपी स्कालरशिप वेबसाइट पर गए होंगे तो वहां पर उनका एक नोटिफिकेशन जारी हुआ है । इसमें यूपी स्कॉलरशिप की पहली किस्त में कितने बच्चों की जारी हुआ था और किन-किन लोगों को जारी वह सब कुछ क्लियर में देखने को मिलेगा।  यूपी स्कॉलरशिप आवेदन के समय एक नोटिस जारी किया जाता है जिससे कब किया होगा बताया जाता उस नोटिस के अनुसार आपका आखिरी किस्त 25 March तक बैंक में आ जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post