Blogger Mein Adsense Approval 100% मिलेगा - ब्लॉगर में Adsense Approval इन बातों का ध्यान रखे

Blogger Mein Adsense Approval 100% मिलेगा -  ब्लॉगर में Adsense Approval इन बातों का ध्यान रखे 

हेलो नमस्कार ब्लॉगर में अगर आप भी गूगल ऐडसेंस अप्रूवल Google Adsense Approval Kaise Le लेना चाहते हो तो आज मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जिन्हें अगर आप फॉलो करते हो तो Google Adsense Approval 2022 के अंदर ब्लॉगर में गूगल ऐडसेंस अप्रूवल पहली बार में आपको 100%  मिल जाएगा । Google Adsense Approval लेते समय कई प्रकार के Error आपको मिल सकता हैं अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं। गूगल पर मेरा दो वेबसाइट अप्रूव हो चुका है मैं अपने एक्सपीरियंस और जितने भी Google Adsense Approval में Error आए हैं उनको मैंने कैसे फिक्स किया है इन सब से आप कैसे बच सकते हैं सब कुछ इस आर्टिकल में मैं आपको हिंदी में बताने वाला हूं ।

What is Required Domain Name for Blogger , ब्लॉगर में Domain कैसे खरीदें

जब अपनी वेबसाइट को वर्डप्रेस के अंदर बनाते हैं तो सबसे पहले आपको एक डोमेन नेम और web hosting लेना जरूरी होता है लेकिन वहीं पर अगर आप अपना ब्लॉगर पर कोई वेबसाइट को तैयार करते हैं ब्लॉग लिखना चाहते हैं यहां पर आपको गूगल की तरफ से ही ब्लॉग blogspot.com का एक Domain मिल जाता है । गूगल की तरफ से मिलने वाले डोमेन पर भी आपको अप्रूवल मिल जाता है । एक बात का ध्यान रखें अगर आप गूगल से मिलने वाले Domain पर अप्रूवल लेते है। इसके बाद कोई Domain Add करेगे तो उसपर भी आपको अप्रोवल लेना पड़ेगा।

अपना एक Domain Name होने से आपकी वेबसाइट पर Google Traffic जल्द मिलने लगता है। Domain पर आपको जल्द Google Adsense Approval भी मिल जाता हैं । com , .org , .in , .co.in , .net, .info  कोई भी डोमेन ले सकते है।

Best Blogger Theam Templete  2022

गूगल में ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए आपको अपना थीम पर जरूर ध्यान देना चाहिए ब्लॉगर में गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए अगर आप सोचते हो कि Blogger के जो थीम आते है उसमें अप्लाई करने पर आपको ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाएगा। आपको कभी भी ब्लॉगर थीम में ऐडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाई नहीं करना चाहिए। जब गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर देंगे आपको एक Error जरूर आ जाएगा क्योंकि ब्लॉगर वाले जितने भी थीम हैं उन पर ऐडसेंस Advertising सही से काम नहीं करता है इसलिए आपको ब्लॉगर थीम पर कभी भी ऐडसेंस के लिए अप्लाई नहीं करना चाहिए। आपको गूगल पर ही बहुत सारे ब्लॉगर के लिए प्रीमियम थीम टेम्पलेट मिल जाएंगे आपको सर्च करना है डाउनलोड करना है और उसे अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं।

How To Create Pages For Blogger - Adsense Approval के लिए पेज जरुर बनाए

ब्लॉगर पर Google Adsense Approval लेने के लिए आपको कम से कम चार पेज  जरुर बनाएं। अगर आप अपने ब्लॉगर में कोई भी पेज नहीं बनाएंगे तो आपको अप्रूवल कभी नहीं मिलेगा पेज बनाना बहुत ही आसान होता है इसे आप बना सकते हैं । कुछ पेज के नाम जो आपको बनाना चाहिए ।
About us : इस वाले पेज में आप अपने बारे में और अपने वेबसाइट के बारे में लोगों को बता सकते हैं। आप अपने ब्लॉग पर क्या लिखने वाले हैं और आप प्रोफेशन से क्या करते हैं । अपने Hobbies के बारे में भी लिख सकते हैं।
Contact us : इस पेज के अंदर आप अपने ब्लॉग के लिए एक ऐसा पेज बनाएंगे अगर आप से कोई संपर्क करना चाहता है तो कैसे संपर्क कर सकता है इसके लिए contact us का पेज बनाया जाता है।
Privacy Policy : इस पेज के अंदर आप अपने यूजर के प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए क्या देना चाहते हैं और उनके प्राइवेसी के लिए आप क्या व्यवस्था किए हैं इसके बारे में लिख सकते हैं ।
Terms And Conditions  : जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है कि टर्म और कंडीशन अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी भी प्रकार का कोई टर्म और कंडीशन को रखना चाहते हैं इस पेज के अंदर लिख करके आप लोगों को बता सकते हैं ।

Blogger ke liye pages kaise banaye

अगर आपको Blogger Pages नहीं बनाने आता है तो आप गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं कोई जो भी पेज आपको बनाना है । Google में  free Page generator बस आपको लिखना है बहुत सारी वेबसाइट आपको देखने को मिल जाएगी । उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का लिंक उसमें डालेंगे और आपका पेज तैयार हो जाएगा । पेज को कॉपी करके अपने नोटपैड में पेस्ट करें। दोस्तो जिस भी वेबसाइट से आप pages बनाएंगे उनका नाम आयेगा तो उसके हटाकर अपने Website Link को लगा सकते है ।

Google Adsense Approval के लिए कितने पोस्ट लिखे ?

गूगल ऐडसेंस में आप जितने भी सारे पोस्ट लिखे हैं अब आपके मन में आता हैं अप्लाई करने से पहले हमें गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए कितने पोस्ट लिखने चाहिए।  गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए कितने Word का आर्टिकल लिखना चाहिए। गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेते समय लो वैल्यू कंटेंट और Without contain का एरर ना आए तो आपको Google Adsense Approval लेने के कम से कम 1000 Word के 30 से 40 आर्टिकल लिखना चाहिए। गूगल आपको कम वर्ड वाले आर्टिकल पर भी आपको अप्रूवल दे देगा लेकिन आप चाहते है किसी प्रकार का एरर ना मिले। आप का अगर आर्टिकल तीन सौ से चार सौ वर्ड का तब आपको कम से कम आपके ब्लॉग में 50 से 60 पोस्ट होना चाहिए ।

Blogger को Google Search Console में कैसे जोड़े ?

Google Adsense अप्लाई करने से पहले आपको अपने वेबसाइट को Google Search Console सर्च कंसोल में जरूर से डाल देना चाहिए । जिससे आपके वेबसाइट के जो पेज है जो पोस्ट है वह गूगल में index हो जाए । आपका वेबसाइट गूगल सर्च कंसोल में इंडेक्स नहीं होता है तो आपको without contain और Low Value content जैसा Error मिल सकता है इसलिए आपको गूगल सर्च कंसोल में अपनी वेबसाइट को जरूर डालना चाहिए ।

How to add website in Google Search Console

जब आपने Website पर 5 से 10 पोस्ट हो जाता हैं तो आपको अपने Website को Google Search Console में जोड़ना चहिए । इसके लिए आपको दो तरह की सेटिंग करनी होगी तब जाके आपकी वेबसाइट गूगल सर्च कंसोल में सक्सेसफुल सबमिट हो पाएगी।
Step Number 1 -  सबसे पहले आपको costom Robot.Txt  Enable करना है और सेटिंग में sitemaps डालना होगा।
सबसे पहले आप अपने ब्लॉग के सेटिंग को खोलें
नीचे आपको enable costom robot.txt का विकल्प देखने को मिलेगा उसे स्टार्ट कर दें ।
उसके निचे costome robot.txt मे sitemap submite करे।

Step Number 2 -  अब आपको अपने वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में जोड़ना है । उसके लिए आप New tab में ओपन करेंगे गूगल सर्च कंसोल लिखकर सर्च करना है । पहली website खोलेंगे नहीं तो ब्लॉग में सेटिंग में जाना है वहा सर्च कंसोल मिल जाएगा।

  • आपको अपने Website URL को डालना है और Submit करना है।
  • उसके बाद आप गूगल सर्च कंसोल के होम पेज पर चले जाएंगे
  • साइड में आपको तीन लाइन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें और साइटमैप के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपने साइटमैप को यहां पर पेस्ट करेंगे तो आपका साइटमैप गूगल सर्च कंसोल में जनरेट हो जाएगा।
  • जब आपका साइटमैप जअबनरेट हो जाएगा तो नीचे आपको सक्सेजफुल का देखने को एक विकल्प मिलेगा तो आप समझ जाएंगे कि आपका साइटमैप जनरेट हो चुका है।

किसी भी प्रकार Broken Links का इस्तेमाल कैसे करें

जब आप गूगल ऐडसेंस के लिए आप अप्लाई करते हो आपके ब्लॉग में बहुत सारे ब्रोकन लिंक है तो आपको ऐडसेंस का aproval नहीं मिल सकता । Broken link एक प्रकार का वह लिंक होता है जो आपने अपने आर्टिकल के अंदर दूसरे पोस्ट को प्रमोट करने के लिए डाले होते हैं जिस पर क्लिक करके लोग दूसरे आर्टिकल को पढ़ते हैं या तो किसी दूसरे वेबसाइट का लिंक इसे ब्रोकन लिंक कहते हैं । इस तरह की कोई भी लिंक आपके आर्टिकल में है तो आप उसे हटा करके ही गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करें।

Conclusion :  इस आर्टिकल में आपने लिखा कि गूगल ऐडसेंस अप्लाई करने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान देना चाहिए ताकि पहली बार में ही आपको गूगल ऐडसेंस पर अप्रूवल मिल जाए । हमे उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि उनको भी या जानकारी प्राप्त हो सके । आपका और कोई भी सवाल है तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हमारी टीम आपकी सहायता जरूर करेगी ।
हम ऐसे ही और भी Blog ( ब्लॉग ) आपको हिंदी में जैसे mobile tricks, Government Schemes, online earning, App review, All Technology Information लिखते हैं तो आप उसे भी पढ़ सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post