WhatsApp me fingerlock Kaise Lagaye - व्हाट्सएप में फिंगरलॉक लगाने का आसान तरीका जानें
हेलो नमस्कार व्हाट्सएप चलाना किसको पसंद नहीं है व्हाट्सएप में बहुत सारे फीचर्स आपको मिलते रहते हैं। व्हाट्सएप अपने यूजर के सुरक्षा के लिए व्हाट्सएप में फिंगर लॉक भी दिया है । Instant मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पहला WhatsApp application है जो फिंगर लॉक लगाने का फीचर देता है। आज किस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस कैसे आप अपने व्हाट्सएप में अपने चैट को सुरक्षित रखने के लिए व्हाट्सएप में बायोमेट्रिक लॉक कैसे लगाए ? Whatsapp me Fingerlock Kaise Kaise use kare? लगा सकते हैं । व्हाट्सएप में लगे अपने fingerlock को कैसे डिसेबल कर सकते हैं हिन्दी में आपको step by step बताने वाला हूं।
व्हाट्सएप में फिंगरप्रिंट लाने का फीचर व्हाट्सएप ने बहुत ही पहले घोषित कर दिया था लेकिन इसपर प्रॉपर तरीके से प्रोसेस में होने के बाद ही आप को व्हाट्सएप में यह फीचर देखने को मिल गया है । एकमात्र Instant मैसेजिंग व्हाट्सएप ऐसा एप्लीकेशन है जिस पर आपको फिंगरप्रिंट लॉक देखने को मिलता है । व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाना चाहते हैं तो आपके पास जाहिर सी बात हैं एक स्मार्टफोन जरूर होगा । Fingerprint Lock आपके जिओ मोबाईल फोन के व्हाट्सएप में काम नहीं करता है। जिस भी मोबाइल के अंदर फिंगर लॉक का फीचर नहीं है अब उन सभी मोबाइल में आप का व्हाट्सएप फिंगरलॉक का फीचर देखने को नहीं मिलेगा।
Whatsapp Lock Kaise Lagaye Hindi Me
व्हाट्सएप आजकल सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। आज के समय में व्हाट्सएप तो पहले से ही आपके स्मार्टफोन के अंदर इंस्टॉल होकर आता है । व्हाट्सएप अपने यूज़र के सुरक्षा को लेकर के नए-नए फीचर्स देता रहता है। व्हाट्सएप में आपके सुरक्षा के लिए end to end encryption फीचर भी है आपके और आप जिससे चैट कर रहे हैं उसके अलावा आपका चैट कोई नहीं देख सकता है यहां तक व्हाट्सएप भी आपके चैट को store नहीं करता है। इसके बाद ही व्हाट्सएप में आपके सुरक्षा के लिए और आपके व्हाट्सएप में जितने सारे चैट , वीडियोऔर फोटो हैं उनके सुरक्षा के लिए व्हाट्सएप में फिंगर लॉक का फीचर दिया है।
अब तो आपके व्हाट्सएप में व्हाट्सएप Payment फीचर को भी अपडेट कर दिया गया है आप किसी को भी डिजिटल लेनदेन के लिए व्हाट्सएप पर से ही लेनदेन कर सकते हैं। व्हाट्सएप में और ऐसे कई सारे फीचर्स आने वाले हैं जो आपको व्हाट्सएप चलाने में और ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन शामिल करते है।
Whatsapp me Fingerlock Kaise Lagaye ?
आप उन स्मार्टफोन के अंदर Whatsapp फिंगरप्रिंट लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं जिस स्मार्टफोन में आपको Fingerlock हैं। आपके स्मार्टफोन में अगर फिंगरलॉक नहीं है तो आपके व्हाट्सएप में फिंगर लॉक लगाने का कोई भी फीचर नहीं मिलेगा। अब जानते हैं कि अपने व्हाट्सएप में फिंगर लॉक को एक्टिव कैसे करें ? नीचे आपके सहायता के लिए स्टेप बाय स्टेप स्क्रीनशॉट के माध्यम से आपको हम बता रहे हैं
Step 1 - सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप को खोलना है और ऊपर तीन बिंदु के आइकन पर क्लिक करना है। इसमें आपको Setting का विकल्प दिखाए देगा इस पर क्लिक करेंगे।
Step 2 - Whatsapp का Account वाले में Privacy, security,Change Number का विकल्प रहता है तो Account पर क्लिक करें।
Step 3 - इस पर क्लिक करेंगे तो अब आपको प्राइवेसी का विकल्प देखने को मिलेगा Privacy वाले बटन पर क्लिक करेंगे ।
Step 4 - अब पेज को थोड़ा ऊपर करेंगे और लास्ट में आपको देखने को मिलेगा फिंगरप्रिंट लॉक इस पर क्लिक करें।
Step 5 - अब आपको Unlock With Fingerlock पर बटन पर क्लिक करना है । आपने फिंगरप्रिंट को लगाने के लिए एक विकल्प आ जाता है तो Finger सेंसर पर अपने फिंगर को रखेंगे FingerPtint Scan होकर कॉम्पलेट को जाएगा।।
Step 6 - आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां से व्हाट्सएप चलाकर के बंद करेंगे और उसके बाद आपको खोलेंगे तो कितने देर के बाद आपके व्हाट्सएप परFingerlock एक्टिव होना चाहिए सेट कर सकते हैं ।
Step 7 - Show Contant का एक विकल्प दिखाए देगा अगर आप इसे disable करेगे तो व्हाट्सएप पर आने वाले मैसेज का नोटिफिकेशन नही दिखाई देगा।
इस तरीके से आप अपने व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक को एक्टिव कर सकते हैं अब जब भी आप व्हाट्सएप चलाने के बाद व्हाट्सएप को बंद करेंगे और ओपन करेंगे तो अब आपको व्हाट्सएप ओपन करते समय फिंगर को लगाना होगा तब जाकर आपका व्हाट्सएप ओपन होगा।
Whatsapp fingerlock Kaise Disable kare?
अब अपने व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक को डिसएबल करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं। उसके लिए आपको सबसे पहले अपने Whatsapp Setting में जाना है और अकाउंट Account पर क्लिक करते हुए प्राइवेसी Privacy पर क्लिक करेंगे । पेज में निचे जायेगे वही आपको फिंगरलॉक Unlock With Fingerlock वाले बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपका व्हाट्सएप Fingerlock हो जायेगा।
FAQ
Q. How To Activate WhatsApp Finglock ?
fingerlock को एक्टिवेट करने के लिए आपको उपर लिखा पढ़ सकते हैं
Q. व्हाट्सएप में क्या फिंगर लॉक लगा सकते हैं ?
जी हां दोस्तों आप व्हाट्सएप पर Fingerlock लगा सकते हैं ।
Q. व्हाट्सएप में फिंगर लॉक फीचर नहीं है क्या करें ?
जिस स्मार्टफोन के अंदर फिंगरप्रिंट लॉक रहता है उसी व्हाट्सएप के अंदर आपको फिंगर लॉक का भी फीचर देखने को मिलता है।
कुछ बातें : इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि आप व्हाट्सएप पर अपना फिंगर लॉक कैसे एक्टिव करें ? व्हाट्सएप पर Fingerprint Lock Diactivate कैसे करें ? इसके बारे में भी मैंने आपको बताया उम्मीद है आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि उनको भी व्हाट्सएप फिंगरलॉक की जानकारी प्राप्त हो सके । आर्टिकल आपको कैसा लगा आप कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।