5 तरीके Student घर बैठकर Earn कर सकते हैं ,10k महीना जानें आसान तरीके

5 तरीके Student घर बैठकर Earn कर सकते हैं ,10k महीना जानें आसान तरीके

हेलो नमस्कार डिजिटल दुनिया में आज कल पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो। आज हम आपको बताने वाला हूं अगर आप एक Student है तो कैसे घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। हम भी एक Student है और पाता है आज की Study के साथ पैसा होना कितना ज़रूरी है।  Student paise Kaise Kamaye? अपने पढ़ाई के साथ-साथ कुछ पैसे कमाने के भी तरीके अपना सकते हैं जिससे आप घर बैठे हैं  पैसे कमा सकते हैं। यहां पर मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे अब बहुत ज्यादा नहीं बल्कि 10  हजार से 15 हजार रूपए आराम से कमा कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते है और जानते हैं उन 5 Best Way to Earn money के बारे में कैसे कर सकते हैं। 

2 . Instagram पेज से पैसे कैसे कमाएं 

ऑनलाइन पैसा कमाना इंस्टाग्राम पर सबसे ही ज्यादा आसान होता है । इंस्टाग्राम खुद से पैसा नहीं देता लेकिन इस पर आप काम करके पैसे कमा सकते हैं। Instagram पर हर student को अपना एक Nich ( Category) के अनुसार पेज बनाए। जिस भी कम में अपका मन है आप बनाए । अपने इंस्टाग्राम पेज पर लगातार पोस्ट एक नीच पर डाले जैसे अपने इंस्टाग्राम पर जनरल नालेज के पोस्ट, मोटिवेशन पोस्ट , सायरी पोस्ट आपने देखा होगा इस तरह के पोस्ट डालना शुरु कर दे। इससे जब आपके फॉलोअर्स धीरे धीरे बढ़ने लगे और 10k के आस पास आपके फॉलोअर्स हो गए तो आप कमा सकते है।  

Instagram से पहले कमाने के तरीके ? 

जब आपका स्टाग्राम पर 10K से 20K के आसपास फॉलोअर हो जाएंगे उसके बाद आप आसानी से कुछ पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।  मैं आपकी सहायता के लिए नीचे कुछ इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में लिखता हूं जिसे आपको पढ़ने में आसानी होगी और आप समझ भी सकते हैं कि इन तरीकों से इंस्टाग्राम से बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं इंस्टाग्राम खुद तो पैसा नहीं देता लेकिन आपको पैसे यहां पर मिल सकते हैं।

Instagram Page Promotion : instagram पेज का Engengment जब अच्छा रहता है तो आपको प्रमोशन मिलेगा जिसको आपको पोस्ट या instagram Story लगना होगा इसमें कम्पनी या दूसरे यूजर के भी हो सकते हैं।

Instagram Affiliate Marketing : Affiliate Marketing तो हर एक डिजिटल फील्ड से किया जाता है। किसी E commerce company के आपको Affilate Program को ज्वाइन करें और उनके प्रोडक्ट को Instagram के माध्यम से सेल करना शुरु करें जितना Sale करेगे आपको उतनी अच्छी कमाई हो सकती हैं।

E Book Sale : अगर आपका page Study या सायरी पेज है तो आप अपने Study Note और Priminum Sayari लोगो के नाम की सायरी बनाए और उसे लोगों को Provide कर सकते हैं जिससे आपको कुछ Earning हो जायेगी ।

 2 . Video Marketing से पैसे कैसे कमाएं ? 

आज हर कोई infulancer बनने को चाहते हैं। Video Marketing का बहुत बड़ा क्रेज आज भी है पहले किसी कंपनी को अपने ब्रांड के लिए बहुत सारे खर्चे करने पर भी उनका प्रोडक्ट नही sale होता था लेकिन आज Video Marketing, Infulancer के वजह से Product Bahut तेजी से सेल हो रहे हैं तो Video Marketing बहुत ही ज्यादा Trending Job Part Time है कह सकते हैं। जैसे बाबा का ढाबा किसी ने विडियो बनाया बाबा के खाते में लाखो पैसे आए। जिसने भी विडियो बनाया उसे विडियो को वायरल होने के लाखो कमाया तो आप भी अपने Reach , Information, Interest से विडियो विडियो बनाना शुरु के उसे यूट्यूब चैनल बनाकर अपलोड करें। जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वास टाइम कंप्लीट हो जाएगा उसके बाद आप अपने चैनल को मोनेटाइज करके खुद ही यूट्यूब से गूगल ऐडसेंस की तरफ से पैसे कमा सकते हैं। हम आने वाले पोस्ट में Complete जानेंगे की यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके के बारे में यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाने तक का पुरा प्रोसेस बताएंगे।

3 . Artical लिखकर पैसे कमाएं ?

दुनिया  मे डिजिटल ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके इतना हैं आप गिन नही सकते हैं बस आपको Online Earning कैसे करें ? इसके बारे मे जानकारी होनी चाहिए । विडियो नहीं बनना चाहते हैं, Affilite marketing करना नही चाहते अभी तो अगर आपको लिखना पसन्द है । किसी प्रोडक्ट, टॉपिक पर अच्छा आर्टिकल्स लिख सकते है तो आपको दो बेहतरीन प्लेटफॉर्म Blogger और वर्डप्रेस है जहा आप अपने लिखे आर्टिकल को पोस्ट कर सकते हैं। ब्लॉगर सबसे अच्छा रहेगा किसी भी Begginer के के लिए बीना कोडिंग के आपका Website बनाकर पैसे कमा सकते है। आप अपनी वेबसाइट पर जब आर्टिकल लिखते रहेंगे और आर्टिकल अब के 20 से 30 होने के बाद आप अपने वेबसाइट को कंप्लीट डिजाइन करने के बाद आप इसे गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल ले सकते हैं । जिस पर आपको खुद ही वेबसाइट से पैसे मिल सकता है अपने वेबसाइट पर Affiliate marketing, Promotion, eBook सेल सब कर सकते हैं। Blogger पर वेबसाईट कैसे बनाएं इसके बारे में हम Complete Process लिख चूके है । WEBSITE MENU में आपको मिल जाएगा।

4 . Video Editing के माध्यम से पैसे कैसे कमाए

हर कोई एक Video Editing नहीं कर सकता हैं। अगर आपको वीडियो एडिटिंग का करने आता है तो आपको Video Editing करना चाहिए। Video Editing करना नही आता है और आपका Editing करना पसन्द तो YouTube पर Video Editing टिप्स के भण्डार विडियो अपलोड है सीखना शुरु करे। जिस भी काम में दोस्तो मन लगता है इंटरेस्ट रहता है आप बहुत जल्द उन चीजों के बारे में सिख जाते है। किसी Video Creators से संपर्क करे जैसे- प्रैंक बनने वाले, टेक video Creators, Reels बनाने वाले कोई भी जिसको Video Editing करना है उससे जुड़े पहले उनको अपने विडियो एडिटिंग का डेमो दिखाओ जिससे अगर वह खुश हो जाता है तो आपको कभी मिस्टेक्स होने पर भी परेशानी नही आता है। आप अपने मोबाईल में Kinemaster सबसे बेस्ट है इससे कर सकते हैं। इसके अलावा Filmora, Powerdirector,  Wondershare से कर सकते।

5 . Photo Editing से पैसे कैसे कमाए

फोटो एडिटिंग से आप पैसे तो कम कमा सकते हैं लेकिन कभी कभी 100 रुपए से 200 रुपए प्रति दिन ही आपको मिल पाता है। लेकिन अधिकतर काम होने पर आपको इससे भी ज्यादा पैसा मिल सकता है । कम से कम आप 1 घण्टे में 5 फ़ोटो एडिटिंग करते है तो 100 रूपए भी ज्यादा है। आजकल फेसबुक इंस्टाग्राम कहीं पर भी पोस्ट को अपलोड करने के लिए लोग DSLR से फोटो शूट करा रहें हैं। DSLR से फोटो शूट करने के बाद फोटो इतनी क्लियर आती है कि उसे editing करना पड़ता है । सभी लोग आजकल फोटो एडिटिंग के तरफ जाते हैं अगर आपको फोटो एडिटिंग आता है तो आप हर एक फोटो पर 30 रुपए से 50 रुपए का चार्ज लेकर के किसी की फोटो एडिटिंग करके उसे दे सकते हैं । mobile se photo editing kaise Kare और उसे पैसे कमा सकते हैं । आपको दिन भर में 10 भी फोटो मिल जाता है तो आप एक अच्छे से महीने में 9 हजार से 10 हजार तक कमा सकते हैं। फोटो एडिटिंग करने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगता है और आप आसानी से कर भी सकते हैं।

कुछ बाते : मैंने जितने भी तरीके आपको पैसे कमाने के बताए इन सभी तरीकों से मैं पैसा खुद ही कमाता हूं और मैं खुद ही एक Student हूं।  इसलिए मैंने इन सभी तरीकों के बारे में आपको बताया है उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो अपने और भी दोस्तों के साथ फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं। जो भी आपका दोस्त Study के साथ पैसे कमाने के सोच रहा है तो इससे पैसे कमाना आइडिया के बारे में जान सकता है। आपका कोई सवाल है तो आप पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का इंतजार करेंगे। 

हम आपके लिए और भी कुछ जैसे  Mobile Tips, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके, सरकारी योजना , Application Review, तकनीकी शिखा के बारे में हिंदी में लिखें आपने पढ़ सकते हैं 

Post a Comment

Previous Post Next Post