How to use Double whatsapp - Double Whatsapp का इस्तेमाल कैसे करें
Hello दोस्तों एक और नए आर्टिकल में सभी का स्वागत करता हूं । आप जानना चाहते हैं कि कैसे आप एक मोबाइल के अंदर मल्टीपल व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं। Multiple WhatsApp ka Use kaise Kare ? इतने भी व्हाट्सएप ही विचार है बहुत ज्यादा उत्साहित होते हैं कि एक मोबाइल के अंदर मल्टीपल व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सके आजकल तो सभी एक मोबाइल के अंदर दो सिम कार्ड का इस्तेमाल जरूर करते हैं। वह चाहते हैं कि एक ही मोबाइल के अंदर दोनों सिम कार्ड के अलग-अलग व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल भी कर सकें तो इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप हिंदी में बताऊंगा कि कैसे आप दो सिम कार्ड का इस्तेमाल अपने मोबाइल के अंदर दो व्हाट्सएप चलाने में कर सकते हैं। आपके मोबाइल के अंदर सिम कार्ड नहीं है तब भी आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Whatsapp Instant मैसेजिंग प्लेटफॉर्म
Whatsapp सबसे बेहतरीन फीचर अपनी यूजर्स के लिए देता है यूज़र भी व्हाट्सएप पर बहुत ज्यादा चैटिंग वीडियो कॉलिंग करने में समय व्यक्त करते हैं व्हाट्सएप आजकल अपने यूजर के सुरक्षा के लिए बहुत सारे व्यवस्था भी किया है आर्मी व्हाट्सएप में पेमेंट फीचर का भी विकल्प देखने को मिला है और व्हाट्सएप अब दिन प्रतिदिन सुपर एप्लीकेशन की तरफ बढ़ने के लिए काम कर रहा है। आजकल दुनिया में सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है अगर आप फेसबुक इंस्टाग्राम पर भी चैट करते हैं तो आप एक बार व्हाट्सएप पर आना जरूर चाहते हैं ।
WhatsApp पर यूजर अधिक समय तक व्हाट्सएप चैटिंग वीडियो कॉलिंग कैसे इस्तेमाल करते रहते हैं । व्हाट्सएप ने अपनी उपयोगकर्ता के लिए फिंगरप्रिंट लॉक का भी फीचर दिया है इसे आप फिंगरप्रिंट लॉक भी कर सकते हैं । फिंगर लॉक देने वाला व्हाट्सएप पहला Istant Massesing Platform हैं। आपके जितने भी सारे डेटा है कभी लीक होने के चांस नहीं रहता है व्हाट्सएप के end to end encryption फीचर्स आपके और आप जिसके चैट करते है उसके अलावा कोई भी नही देख सकता हैं।
How to Use Multiple WhatsApp Account in one Phone
Whatsapp Business अभी एक प्रकार का व्हाट्सएप के जैसा सेम एप्लीकेशन है । यह गूगल प्ले स्टोर पर आपको आसानी से मिल जाएगा । गूगल प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप बिजनेस ( Whatsapp Business ) लिखकर सर्च करेंगे तो यह एप्लीकेशन आपको मिल जाएगा आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर ले ।
Step 1 - Open WhatsApp Business App
व्हाट्सएप बिजनेस एप्लीकेशन को खोलें और agree and continue पर क्लिक कीजिए।
Step 2 - Enter New Mobile Number
अब आपको अपने Country को सेलेक्ट करें या Country कोड डाले। उसके निचे अपना नया मोबाईल नम्बर डाले फिर Next पर क्लिक करें।
Step 3 - Enter OTP ( ONE TIME PASSWORD)
अब आपने जिस मोबाइल नंबर को डाला है उस पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उस OTP को डाले। किसी दूसरे फोन मे सिम है तब उस फ़ोन से ओटीपी देखें ओर डाले।
Step 4 - Allow Permission
आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे Permission को एलाऊ करे।
Step 5 - Enter Your Name
अब आपको अपना नाम डालना है निचे कैटेगरी का विकल्प दिखाए देगा उसमे कोई भी कैटेगोरी को सेलेक्ट करें।
Step 6 - Complete Your Accounts
उसके बाद अपका व्हाट्सएप बिजनेस एकाउंट यानि कि दूसरा व्हाट्सएप एकाउंट बन जाएगा।
Double Number se WhatsApp kaise Chalaye
अब एक और नए तरीके के बारे में मैं आपको बताता हूं जिससे आप डबल व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है।Double WhatsApp kaise use kare जानने के निचे बताए गए स्टेप को फ़ॉलो करें।
Install Multi Parallel Application for Double whatsapp
Google Play Store पर यह एप्लिकेशन आपको आसनी से मिल जाएगा जिसका आप इस्तेमाल डबल Whatsapp चलाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। parallel लिखकर सर्च करे उसके बाद इसको इनस्टॉल कर ले। इस एप में whatsapp, instagram और facebook का duoble एकाउंट बनाकर use कर सकते हैं।
Step Number 1 जब एप्लिकेशन को खोलेंगे तो आपको addButtun दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
Step Number 2 उसके बाद आपको Facebook Instagram जैसे कई एप भी दिखने को मिलेगा तो Whatsapp के आइकन पर क्लिक करें।
Step Number 3 नीचे Whatsapp का Clone Version बनाने के लिए Add Clone पर क्लिक करें।
Step Number 4 WhatsApp का आइकन दिखाई देगा उस पर टैप करे कुछ Permission को Allow करे।
Step Number 5 कुछ देर प्रोसेस होने के बाद आपको agree To Countinue पर क्लिक करना है।
Step Number 6 अब अपना नया नंबर जिसका इस्तेमाल Double Whatsapp के लिए करना चाहते हैं डाले।
Step Number 7 आपके द्वारा डाले गए नम्बर पर otp जाएगा डाले और Verifed हो जाएगा।
Step Number 8 उसके बाद आपको अपना नाम डालना है और परमिशन को एक्सेप्ट करना हैं जैसे whatsapp बनाने मे करते है।
Step Number 9 अब आपका Double whatsapp Account बन जाएगा इस्तेमाल कर सकते है।
Conclusion : इस आर्टिकल में अपने सीखा की कैसे हम double WhatsApp ka Use कैसे करें । मुझे विश्वास है मेरा लिखा ब्लॉग आपको पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों से सोशल मीडिया पर शेयर करें आपके दोस्त को भी पता चले कि multiple Whatsapp Double कैसे चलाएं । आपका कोई सवाल है तो पूछ सकते है हमे आपके सवालका इंतज़ार रहेगा।