अपने Email का पासवर्ड Change करना सीखें - ईमेल में मोबइल नंबर Verify करे जानें आसन तरीका
हेलो नमस्कार आज के पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं और अगर आपकी ईमेल आईडी में आपका अभी तक कोई भी मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो उसे कैसे लिंक कर सकते हैं अगर पहले से लिंक है और आप उसे अपडेट करना चाहते हैं तो कैसे अपडेट कर सकते हैं । जब लगता है कि हमारी ईमेल आईडी का पासवर्ड और किसी के पास पता चल गया है तो हम अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड बदल देते हैं। अपने ईमेल को हैक होने से बचाने के लिए हम 1 महीने 2 महीने के बाद अपने पासवर्ड को एक बार जरूर चेंज कर देते हैं और एक मजबूत How to set stronge password in Gmail पासवर्ड लगा लेते हैं । आपको अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड अगर चेंज करने नहीं आता आज की पोस्ट में आपको हम कंपलीट प्रोसेस बताने वाले हैं।
आपका कोई यूट्यूब पर चैनल है या तो भी हाल में आपने यूट्यूब पर चैनल बनाया है और उसमें जो Thumbnail लगाना है वहां पर तब तक आप नहीं लगा सकते जब तक आप अपनी ईमेल आईडी से मोबाइल नंबर को वेरीफाई नहीं करते हैं। आपको अभी बताऊंगा कि कैसे आप अपने मोबाइल नंबर को ईमेल आईडी को वेरीफाई कर सकते हैं।
How to change Gmail password in mobile
अपनी ईमेल आईडी से पासवर्ड को चेंज करने के लिए हमारे पास दो कारण हो सकते हैं या तो हम अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं या तो हम उसे बदल कर एक नया ईमेल आईडी पासवर्ड लगाना चाहते हैं चली नीचे कुछ स्टेप है अगर आप अपनी ईमेल आईडी के पासवर्ड भूल गए हैं तो इन तरीके से चेंज कर सकते हैं ।
- अपने Gmail को ओपन करें और साइड में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और add Gmail account पर क्लिक करें।
- आप अपनी Gmail आईडी का यूजर डालें Next के बटन पर क्लिक करें।
- अगर आप अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं तो नीचे Forget password के बटन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपसे आपका ईमेल आईडी का पासवर्ड पूछा जाएगा आप यहां पर कोई भी ईमेल आईडी का पासवर्ड डाल सकते हैं।
- अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा और आपकी ईमेल आईडी के नए पासवर्ड बनाने के लिए एक नया पासवर्ड इंटर करें और नीचे कंफर्म पासवर्ड में भी एक वही पासवर्ड इंटर करें।
- नीचे आपको Save Your Change Password का एक बटन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करते ही आप है कि नया पासवर्ड बन जाएगा इस तरीके से आप अपना एक नया पासवर्ड बना सकते हैं ।
change gmail password on android
आपको अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड अगर पता है और उसे चेंज करना चाहते बहुत ही आसन तरीके से कर सकते हैं। Gamail Password Kaise Change kare ? नीचे के स्टेप में आपको मिल जाएगा ।
- सबसे पहले अपने Gmail App को खोलें और साइड में प्रोफाइल वाले बटन पर क्लिक करें ।
- आपने अपने Gmail को लॉगिन पहले से किया है तो manage account मैनेज अकाउंट के बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद Personal Info पर क्लिक करें और पेज को ऊपर करें तो आपको Password का विकल्प दिखाए देगा इस पर क्लिक करें।
- अब जो आपका पहले से ईमेल आईडी पासवर्ड है उसको डालेंगे और Next पर क्लिक करेंगे
- नए पेज पर आपको अपना नया पासवर्ड और नीचे कंफर्म पासवर्ड डालना है उसके बाद Save Change पर क्लिक करेंगे आपका पासवर्ड सक्सेसफुली चेंज हो जाएगा।
How to change mobile number in Gmail
एक से अधिक अगर आप जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं और आपने अपने फोन से किसी एक जीमेल को लॉग आउट कर दिया । उसके बाद आपको उसी जीमेल आईडी को लॉगइन करना है और आप उसका यूजर आईडी भूल जाते हैं तो जब तक आप अपने जीमेल से मोबाइल नंबर वेरीफाई नहीं किए रहेंगे तब तक आप मोबाइल नंबर से अपना जीमेल को खोल नहीं सकते हैं ।आप अपने मोबाइल नंबर कोई जीमेल से जरूर वेरीफाई करें।
- सबसे पहले अपने जीमेल को खोलें अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें Manage Account के बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद Personal Info के अंदर क्लिक करें इसे Scroll करने पर आपको Add Recovery Mobile Number का विकल्प देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करें
- आप अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड डालें और Next के बटन पर क्लिक करें।
- अब अपने मोबाइल नंबर को इंटर करें और Country का चुनाव जरूर कर ले।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड OTP जाएगा उसे डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
- जिससे आपका मोबाइल नंबर आपके मेल आईडी से वेरीफाई हो जाएगा।
कुछ बातें : इस आर्टिकल में मैंने आपको अपनी ईमेल आईडी से पासवर्ड को चेंज करने, भूल जाने पर उसे कैसे बदल सकते हैं और अपनी ईमेल से कैसे मोबाइल नंबर अपडेट वेरीफाई कर सकते हैं इसके बारे में बताया है। उम्मीद है लिखा हुआ ब्लॉग आपको पसंद आया होगा अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आपको ब्लॉग कैसा लगा एक कमेंट जरूर करें ।