Phone Storege जल्द भर जाता है तो अपनाएं ये ट्रिक

Phone Storege जल्द भर जाता है तो अपनाएं ये ट्रिक 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नई आर्टिकल में आप कोई भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं और आपकी फोन स्टोरेज जल्द से भर जाता है तो आपको अपने फोन में बहुत सारे वीडियो फाइल , पिक्चर्स नहीं रख सकते हैं और आपका फ़ोन बहुत जल्दी आपका फोन हैंग हो जाता है खराब हो जाता है । आज मैं आपको कुछ ऐसे सेटिंग्स और टिप्स के बारे में बताने वाला हूं जो आपको अपने फोन Smartphone के अंदर करना चाहिए । जिससे आपके फोन स्टोरेज Phone Storege कभी भी जल्दी नहीं भरेगा और फोन कभी भी हैंग भी नहीं करने वाला है । दोस्तो यह ट्रिक जानने के लिए आपको आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ना होगा तब आप अपने फोन को हैंग होने और स्टोरेज को जल्द करने से बचा सकते हैं। 

Phone Hang क्यों करता हैं?

आपको नहीं पता है कि फोन हैंग क्यों करता है और फोन हैंग करना किसे कहते हैं तो पहले जान लेते हैं कि फोन हैंग करना और स्टोरेज भरना अलग अलग समस्या होती है।  जब हम अपने फोन पर कोई काम कर रहे होते हैं और अचानक फोन का डिस्प्ले टच काम नहीं करता कोई सेटिंग्स काम नहीं करती है । उसे बोलते हैं फोन का हैंग Phone is Hang हो जाना इसे आप बहुत ही आसनी तरीके से सही कर सकते हैं। आपके फोन को हैंग करने की समस्या अलग-अलग प्रकार की हो सकती है अभी हम बताएंगे आपको कि फोन हैंग करने की क्या क्या वजह हो सकती है। 

Phone Storege जल्द क्यों भर जाता है? 

हमारे फोन में जो जगह होता है यानी कि जो मेमोरी होती है इंटरनल स्टोरेज उसका अधिक इस्तेमाल होने के कारण अधिक वीडियो फाइल , डाक्यूमेंट्स , फोटो कोई भी जरूरत की चीजें जब रख लेते हैं तो उसमें जगह ना होने पर फोन स्टोरेज भर जाता है । जो आपको फोन को हैंग होने और Storege को भरने के कारण हो सकते हैं साथ में आपके फोन के अंदर कुछ ऐसे सेटिंग्स स्टार्ट हो जाने के कारण भी आपके स्टोरेज जल्द घर जाते हैं। 

फोन हैंग होने के कारण  Phone hang Hone Ke Karan ? 

नीचे में आप कुछ पॉइंट है जो आपको फोन हैंग करने के कारण हो सकते हैं।

  1. जब फ़ोन को हम अधिक समय तक इस्तेमाल करते हैं और फोन हिट हो जाता है तब भी हमारा फोन को हैंग हो जाता है तो फोन आपको अधिक समय तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए । इससे आपकी SAR VALUE भी  अधिक हो जाता है जो आपको नुकसान देता है। 
  2. अपने फोन की इंटरनल स्टोरेज की क्षमता से ज्यादा  इस्तेमाल करना। 
  3. अपने मोबाइल फोन के अंदर बहुत एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है जो फोन सपोर्ट ना करता हो। 
  4. जब आप कोई भी एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं वह प्लेकेशन आपके फोन की कैपसिटी से अधिक होता है तब भी आपका फोन हैंग करता है जैसे पब्जी फ्री फायर इत्यादि गेम्स।

Phone hang problem solution 

अपने फोन को हैंग होने से बचाने के लिए आपको सबसे पहले जितने भी सारे आपने हमारी एमबी के प्लीकेशन डाउनलोड किए हैं उन सभी एप्लीकेशन को डिलीट कर दें आपकी मेमोरी अधिक भर गई है तो इंटरनल स्टोरेज को भी खाली करें और हो सके तो एक्सटर्नल मेमोरी का इस्तेमाल करें। फोन हैंग होने का अधिक कारण आपके इंटरनल स्टोरेज पर जाता है जो आपको इंटरनल स्टोरेज और फोन की कैप सिटी के अनुसार इस्तेमाल होने वाले वीडियो फाइल पिक्चर्स डॉक्यूमेंट फाइल कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए। 

Whatsaapp Se Storege kaise बचाए 

अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और आपके व्हाट्सएप पर बहुत सारे ग्रुप है जिस पर आपको बहुत सारी वीडियो फोटो आता है तो आपको उस ग्रुप को एक सेटिंग से बंद कर देनी चाहिए जो भी फोटो वीडियो आए आपके परमिशन के बिना जल्दी में और आपके फाइल में ना डाउनलोड हो सके जिससे अब की फाइल स्टोरेज जल्द नहीं भरेगी।

  • सबसे पहले उस व्हाट्सएप ग्रुप को खोलें जिसमें आपको बहुत सारे मैसेज आते हैं।
  • अब उस व्हाट्सएप ग्रुप के नाम पर क्लिक करें और थोड़ा नीचे करें।
  • नीचे आपको Desaprering Massage का एक विकल्प देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें और 24 घंटे को सिलेक्ट कर ले 24 घंटे के बाद जो भी इसमें फोटो वीडियो डाउनलोड हुआ होगा जो भी मैसेज प्राप्त हुआ होगा आपको सभी मैसेज ऑटोमेटिक डिलीट हो जाते हैं। 

Google Play Store Settings 

जब हम पहली बार गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करते हैं आपको पता है गूगल प्ले स्टोर से हम सभी प्रकार के एप्लीकेशन को डाउनलोड करने और पहले से डाउनलोड एप्लीकेशन को अपडेट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं गूगल की सेटिंग गूगल प्ले स्टोर की सेटिंग में आप जाएं। आपकों Network Preference का विकल्प देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करें और उसमे आपको Auto Update का विकल्प दिखाए देगा। इस विकल्प को तुरंत बंद कर दें। जब मैं अपने फोन का इंटरनेट को स्टार्ट करते हैं जो भी आपका एप्लीकेशन अपडेट होना होता है एक साथ अपडेट शुरू हो जाता है हम कोई भी काम करते हैं अपडेट भी होता है एक साथ कई काम होने के कारण भी आपके फोन हैंग होने और आपके फोन के स्टोरेज भरने की समस्या हो सकती है।

Conclusion : इस आर्टिकल में मैंने आपको फोन हैंग होने और उनके समस्याओं कैसे ठीक कर सकते हैं इसके बारे में बताएं हैं उम्मीद करता हूं कि आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और वैसे मोबाइल टिप्स ट्रिक्स ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए सरकारी योजनाओं के बारे में एप्लीकेशन रिव्यू सभी प्रकार की जानकारी आपको पाठशाला में उपलब्ध है आप पढ़ सकते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post