How to use cashkaro app in hindi - For Online Shoping best App
नमस्कार दोस्तों ऑनलाइन शॉपिंग की आज के समय में बहुत ही ज्यादा चर्चा हो रही है कोई भी सामान खरीदना हो आप तुरंत ही मोबाइल उठाते हैं और ऑनलाइन समाप्त कर लेते हैं अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप ऑनलाइन शॉपिंग करके भी बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। जब भी आप Amazon, Flipcart, AJIO जैसे ऑनलाइन शॉपिंग ई कामर्स पोर्टल से करते है लाखो के संख्या में आज लोग Amazon,Flipcart, AJIO जैसे ई कॉमर्स से शोपिंग करते है। आज हम बात करेंगे Cashkaro App के बारे में जिसप अपने हर प्रोडक्ट पर बहुत ही बड़े तौर पर कैशबैक पाएंगे । जो आप उसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं इसके साथ ही आप उससे शॉपिंग भी कर सकते हैं । सभी लोग अमेज़न Flipcart का इस्तेमाल करते शॉपिंग करने में करते ही हैं तो क्यो न Cashkaro एप से शॉपिंग करना शुरू करे जो एक भारतीय एप्लीकेशन है।
आज के समय में सभी लोग हर छोटी से बड़ी सामान की खरीदारी किसी मार्केट या दुकान पर जाने से बचते हैं खुद ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम ऑनलाइन शॉपिंग कर लेते हैं ऑनलाइन शॉपिंग करने का trend भी आज के समय में बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है ।nटेक्नोलॉजी के बढ़ते समय को देखते हुए सभी लोग शॉपिंग ऑनलाइन ही कर रहे हैं सभी समान जॉब ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से खरीद लेते हैं वह आपको 100% सही मिल जाता है। अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करने में इंटरेस्टेड है तो आज मैं आपको किस करो एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिस पर आप ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसे भी कमा सकते हैं इस आर्टिकल में मैं Cashkaro एप्लीकेशन के बारे में जैसे cashkaro से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें? कैशकरो ऐप से पैसे कैसे कमाए? कैशकरो एप्प profile कैसे बनाएं? इन सभी टॉपिक को कवर करते हुए आज किस आर्टिकल को हम कंप्लीट करेंगे।
What is cash karo app ?
कैशकरो एप्लीकेशन एक भारतीय एप्लीकेशन है इस बार आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं । रतन टाटा ग्रुप Ratan Tata Group के द्वारा इस एप्लीकेशन पर पैसे लगाए जाते हैं। कैशकरो एप्लीकेशन रतन टाटा Group के द्वारा देख रेख की जाती है। जिसके कारण यह ऐप बहुत ही भरोसेमंद साबित होता है। इस एप्लीकेशन पर ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आप Amazon, Flipcart, AJIO, Big Bazar जैसे अन्य ई कॉमर्स कंपनियों का पार्टरनशिप है जिनसे शॉपिंग करके पैसे कमा सकते है।
How to install Cashkaro App ?
कैशकरो एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से बहुत ही आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं । कैशकरो एप्लीकेशन Cashkaro App एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अलग कैपसिटी के साथ में आता है और अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको iOS store पर अलग कैपसिटी के साथ में मिल जाएगा। गुगल प्ले स्टोर पर यह अब तक 10 मिलियन डाऊनलोड अच्छी रेटिंग के साथ हो चूका है।
How to get Cashback with Cashkaro?
कैशकरो एप्लीकेशन सभी ई-कॉमर्स एप्लीकेशनओं में से ज्यादा कैशबैक देता है। Cash karo एप्लीकेशन पर 1500 से ज्यादा ई-कॉमर्स वेबसाइट उपलब्ध है जिससे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। किसी भी प्रोडक्ट Amazon पर 30 % डिस्काउंट है तो अगर वही Product आप Cashkaro से शॉपिंग करेगे तो एक्स्ट्रा डिस्काउंट Cashkaro एप अपने तरफ से देता है जिससे यूजर का अधिक Benifite मिलता है। इसी तरह आप किसी भी ई-कॉमर्स से शॉपिंग करेंगे तो आप को कैशकरो का कैशबैक ऑफर जरूर मिलेगा।
How to create account On Cashkaro App ?
कैशकरो एप्लीकेशन पर आप अपनी प्रोफाइल को कैसे बना सकते हैं इसके बारे में नीचे के स्टेप को ध्यान से पढ़ें जिससे आप आसानी से अपना कैशकरो पर प्रोफाइल बनाकर के शॉपिंग कर सकते हैं कैशकरो एप्लीकेशन में जब पहली बार आप लोग इन करेंगे तो आपको ₹20 तक की साइनअप बोनस भी मिल जाता है।
- सबसे पहले एप्लीकेशन को खोलेंगे और लॉगिन पर क्लिक करेंगे ।
- अब आपको Personal Information जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डाल करके लॉगिन पर क्लिक करेंगे ।
- उसके नीचे आपको एक कूपन कोड इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा अगर आप किसी भी यूजर का एक कूपन कोड इस्तेमाल करते हैं तो 25 रूपये आपको मिल जाएगा।
- साइनअप बोनस आपको होम स्क्रीन पर टॉप राइट साइड में शो करेगा जहां आपका इनकम शो होगा।
- अब आपको कुछ नहीं करना है अब आपकी प्रोफाइल कैशकरो एप्लीकेशन पर बन चुका है।
How to shoping with Cashkaro ?
कैशकरो एप्लीकेशन पर शॉपिंग करने के लिए आपको कोई भी ई कॉमर्स वेबसाइट को सर्च करना होगा जिस भी ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं । जैसे अमेजन सर्च करते हैं अगर आप तो अमेजन का वेबसाइट आपको देखने को मिल जाएगी उस पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको ऑरेंज कलर में एक पट्टी दिखाई देगी उस पर क्लिक करेंगे उसके बाद आप अमेजन के ई कॉमर्स पोर्टल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। अब आप जैसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग करते थे ठीक उसी तरह से आप ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे अपने सामान को सर्च करेंगे उसे ऑर्डर करेंगे पेमेंट करेंगे सब कुछ सेम उसी तरह से होगा जैसे आप पहले कोई ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आर्डर करते थे। पैसे पेमेंट करने के बाद आपकी जो भी गेस करो एप्लीकेशन के कैशबैक ऑफर होंगे वह आपके कैशकरो एप्लीकेशन में My Earning में जाकर के आप देख सकते।
How to earn Money with cash karo ?
कैशकरो से पैसे कमाने के लिए दोस्तों आपको कैसे करो एप्लीकेशन पर किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट को सर्च करके आप उन साइट पर जाकर भी कोई भी प्रोडक्ट को दे देंगे उस ई कमर्स वेबसाइट पर उस प्रोडक्ट के ऊपर जितने भी कैशबैक ऑफर रहेगा उससे आपको दोगुनी कैशबैक ऑफर कैशकरो एप्लीकेशन पर मिल जाएगा । How to earn with Cashkaro इस तरीके से आप जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे और मिलेगा । इसके अलावा अगर आप किसी को कैश करो एप्लीकेशन रेफर करते हैं अगर पहली बार कैशकरो एप्लीकेशन से आपका दोस्त कोई भी प्रोडक्ट को परचेज करता है तो आपको 100 रुपए मिल सकता है ।
Conclusion for this post : इस तरीके से आप कैशकरो एप्लीकेशन के माध्यम से 1500 से ज्यादा ई कॉमर्स साइट से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। जिस पर आपको बहुत ही अच्छा कैशबैक मिलेगा जितने भी आपको कैशबैक पैसे मिलेंगे आप उसे अमेजॉन वाउचर में इस्तेमाल कर सकते हैं। उसके साथ ही आप उसे अपने बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं कैशकरो एप्लीकेशन से ऑनलाइन शॉपिंग करने का यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्याएं होती है तो आप कमेंट करें हम आपकी समस्या को समाधान करेंगे और जल्दी जवाब दे देंगे।