Eshram card delete करने का आ गया विकल्प अब हो जाएगा eshram कार्ड डिलीट

Eshram card delete करने का आ गया विकल्प अब हो जाएगा eshram कार्ड डिलीट

नमस्कार दोस्तों एक और नए आर्टिकल में सभी का स्वागत करता हूं। अगर आपने भी अपना श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के वेबसाइट पर अपना ई श्रम कार्ड बनवाया  है। ई श्रम कार्ड डिलिट कैसे करे? how to delete e shram card? और आप अब अपना ई श्रम कार्ड डिलिट करना चाहते हैं तो अब श्रम एवं रोजगार मंत्रालय अपने वेबसाइट पर डिलिट करने का विकल्प लाइव कर दिया है। इस आर्टिकल में हम आपको बिल्कुल हिन्दी में  eshram card cancel kaise Kare? ई श्रम कार्ड कैंसिल कैसे करे ? इस आर्टिकल में  जानेगे।

Eshram card New Update 2022 

ई श्रम कार्ड को जब Government ने लाया था।  उसी समय जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिक नहीं थे। किसी भी तरह का कामगार का काम नहीं करते थे उन लोगों ने भी ई श्रम कार्ड को एक आईडी प्रूफ समझकर अप्लाई किया था। जिसमें बहुत विद्यार्थी ने भी ई श्रम कार्ड बनवाया है। आपको पता है ई श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए शुरु किया गया था और विद्यार्थी को असंगठित क्षेत्र के श्रमिक में शामिल नहीं किया जाता है।  

अगर आप एक Students है और आपने भी ई श्रम कार्ड बनवाया है तो अगर आपको लगता है कि ई श्रम कार्ड के वजह से सरकार के द्वारा मिलने वाला लाभ जो विद्यार्थी को दिये जाते है जैसे स्कॉलरशिप  या स्कूल कालेज के तरफ से जो भी वेनिफिट दिये जाते हैं वह लाभ आपको नही मिलेगा तो ऐसा कुछ भी नहीं है। सरकार के तरफ से अन्य Students को जो लाभ दिये जाते है वह लाभ भी आप सभी विद्यार्थी को मिलने वाला है। आपने ई श्रम बनवाया है तो ई श्रम कार्ड के वजह से कोई भी परेशानी नही होगी ।

How to cancel e shram card 

भारत सरकार ने देश में रह रहे असंगठित क्षेत्र के डाटा के लिए यह श्रम रोजगार मंत्रालय के द्वारा देश में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डाटा एकत्रित करने के लिए यह योजना बनाई गई है।  इसका मुख्य उद्देश्य है कि देश के हर प्रदेश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डाटा सरकार के पास रहे। कोरोना जैसी महाबीमारी और अन्य आपदा के समय किसी भी सरकारी लाभ को सीधा लाभार्थी तक पहुंचाया जा सके । जिससे देश में हो रहे धोखाधड़ी से बचा जा सके जितने भी श्रमिक अपना  ई श्रम कार्ड बनवाये अब उन्हे लगता है हमे ई श्रम कार्ड का जरूरत नहीं है तो आपना ई श्रम कार्ड डिलीट कर सकते हैं । श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के पोर्टल से अपना UNA नंबर हटावा सकते हैं। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय इसके लिए विकल्प दे दिया है।

How to delete E shram Card  

अपने श्रम कार्ड को हटाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ कर आप अपना ई कार्ड को रद्द कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको  ई श्रम कार्ड  के वेबसाइट eshram. gov पर जाना होगा ।
  2. उसके बाद Register eshram card  पर क्लिक करें ।
  3. इसम कार्ड कैंसिल या हटाने के लिए Already Registered पर क्लिक करना होगा ।
  4. उसमें Profile update पर क्लिक कर लेना है इसमें ई श्रम कार्ड केवाईसी भी किया जाता है ।
  5. अब अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर डालेंगे उसके नीचे कैप्चा डालकर send otp पर क्लिक कर देना है ।
  6. अब आपके नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे डालकर validate पर क्लिक करना है।
  7. एक नया पेज खुलेगा उसमें अपना आधार नंबर डालकर ओटीपी से verified को सेलेक्ट करेंगे और कैप्चा डालकर सबमिट पर क्लिक करेंगे।
  8. आपके आधार से लिंक नंबर पर एक ओटीपी आएगा डालकर validate पर क्लिक करना है।
  9. अपना केवाईसी फॉर्म खुल जाएगा पेज को नीचे करने पर दो विकल्प दिखाई देगा।
  10. उसमें ई श्रम कार्ड डिलीट करने से पहले Click here से एक फार्म को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं ।
  11. नीचे Reebok Adhar consent को सही टिक  लगाकर सबमिट करेंगे ।

उसके बाद आपका ई श्रम कार्ड एक सप्ताह के बाद श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के वेबसाइट से हटा दिया जाएगा। 

Eshram card गलती से बना लिया अब क्या करे

अगर आपको लगता है कि आपको ई श्रम कार्ड नहीं बनवाना चाहिए था । अब किसी सरकारी नौकरी और संगठित क्षेत्र के जॉब के लिए परेशानी होगी तो ऐसा कुछ भी नहीं है लेकिन ई श्रम कार्ड बनवाया है तो अगर आप इसके लिए पात्र नहीं है तो सरकार के द्वारा मिलने वाली जो भी ई श्रम कार्ड पर बेनिफिट है दिए जाते हैं आप को नहीं लेना चाहिए।  उसके बाद आपको भविष्य में ई श्रम कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और अब तो आप अपना ही श्रम कार्ड को डिलीट भी कर सकते है।  

Conclusion : इस आर्टिकल में आपने सीखा कि आप अपना eshram card delete kaise Kare?  उम्मीद है आपको आर्टिकल पसन्द आया होगा तो और भी ऐसे जानकारी के बारे जानने के लिए Pathshala को Subscribe जरूर करे।

हम आपके लिए ऐसे ही सरकारी योजना की अपडेट और जानकारी बिल्कुल हिंदी में सही तरीके से जिससे आप आसानी से समझ पाए पोस्ट के माध्यम से देते हैं। यह पोस्ट अगर आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और कमेंट जरूर करें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post