भारतीय टीम की T20 World Cup 2022 Semifinal में यह Playing 11 हो सकता है

भारतीय टीम की T20 World Cup 2022 Semifinal में यह Playing 11 हो सकता है

नमस्कार भारतीय टीम T20 2022 अब सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार है भारत ने क्वालिफिकेशन कंफर्म करते हुए T20 2022 आईसीसी में अपना सेमीफाइनल में जगह बना लिया है । भारतीय टीम पिछले कई वर्षों से अपने प्लेयर के साथ आउट ऑफ फॉर्म रहने की वजह से कई मैच ड्रॉप कर दिए हैं। यानी के प्लेयर को आउट ऑफ फार्म रहने के कारण टीम इंडिया को किस रैंक पर किस खिलाड़ी को खिलाया जाए इसको लेकर काफी परेशानी हुई है खास करके बॉलर के साथ बहुत ही प्रॉब्लम हो चुकी थी। हमारे बैट्समैन तो In Form चल रहे थे लेकिन बॉलर बहुत ही समस्या का सामना कर रहे थे Depth में बॉलिंग कराने के लिए भुनेश्वर कुमार को जब भी बॉलिंग दी जाती थी बहुत ही ज्यादा रन दे देते थे ऐसे में लगता था T20 वर्ल्ड कप में बॉलिंग कौन कराएगा।

भारतीय टीम अपनी ICC T20 World Cup 2022 अब 10 तारीख को भारतीय टीम अपनी सेमीफाइनल खेलने वाली है भारतीय टीम की लाइट खराब होने की वजह से ऐसा लगता था कि अगर साउथ अफ्रीका अपनी नीदरलैंड से मैच जीत जाता है तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में जाने से पहले घर जाने की तैयारी कर लेगी लेकिन नीदरलैंड ने सेमीफाइनल की राह साउथ अफ्रीका की खत्म कर दी ऐसे में नीदरलैंड चौथे स्थान पर अपनी जगह कायम कर ली।


Super 12 में कौन सी टीम अब कहा है? Super 12 Group 2 Team Ranking

South Africa vs Netherlands मैच हो रहा था उधर पाकिस्तान और बांग्लादेश में सेमीफाइनल की राह में कड़ी मेहनत कर रहे थे। इश्क साथी शाम के मैच में भारत और जिंबाब्वे का मैच भी होना था भारत अगर जिंबाब्वे से मैच जीत जाती तो क्वालिफिकेशन कर्म कन्फर्म था यहां तक नहीं साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड का मैच में नीदरलैंड साउथ अफ्रीका को हरा दिया तब ही भारत की सेमीफाइनल की राह कंफर्म हो गई अब ऐसे नजर डालते हैं कि ग्रुप 2 की प्वाइंट्स क्या है और Run Rate Team India क्या है।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने 5 मैच जीते हैं । भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका से मैच हारने के बाद रन रेट में काफी गिरावट देखने को मिला था लेकिन अब आपको भारतीय टीम के रन रेट में इजाफा हो चुका है लेकिन अब रनरेट में इजाफा सेमीफाइनल की राह पर है। भारतीय टीम 8 पॉइंट के साथ नंबर एक पर जगह बना लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम का रन रेट भी आप एसीसी T20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन है।

ICC T20 World Cup 2022 Semifinal India,  ICC T20 वर्ड कप सेमीफाइलन

भारतीय टीम जिंबाब्वे से मैच जीतने के बाद 10 तारीख को अपना सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड के साथ खेलने जा रही है। भारतीय टीम के अंदर आपको खिलाड़ियों में ज्यादा फिर बदलाव देखने को नहीं मिला होगा दिनेश कार्तिक किस जगह पर ऋषभ पंत को जिंबाब्वे के मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था लेकिन ऋषभ पंत छोटा सा स्कोर बनाकर के आउट हो गए।

ऐसे में फिनिशर के तौर पर भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में आपको सेमीफाइनल में दिनेश कार्तिक नज़र सकते हैं। इसके साथ ही ओपनर के लिए रोहित शर्मा और के एल राहुल तैयार है । अब अपना के एल राहुल भी इन्फॉर्म हो चुके हैं दो मैचों में लगातार अर्धशतक मारते हुए आगे बढ़ रहे हैं ऐसे में उनका कॉन्फिडेंस लेवल हाई होगा और सेमीफाइनल में हम लोग उम्मीद करते हैं कि वह उसी तरीके से खेले जैसे कि दो मैचों में खेलते आ रहे हैं।

इसके साथ ही मीडियल ओवर में आपको विराट कोहली सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या नजर आएंगे । लास्ट में बॉलिंग के लिए आपको अक्षर , अश्विन को भुवनेश्वर कुमार मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह खेलते हुए देख सकते है।

ICC international T20 World Cup 2022 semifinals

ICC T20 World Cup पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 9 नवंबर को खेला जाएगा 10 नवंबर को भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल नंबर 2  खेलने वाली है । अगर भारतीय टीम वहां से सेमी फाइनल जीत जाती है तो मेलबर्न मिशन मेलबर्न के ग्राउंड में चलेगी और वहां पर अपना फाइनल 13 नवंबर को खेलने वाली है। यह मेरा ओपिनियन Playing 11 को लेकर के हैं आपकी अपनी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताइए और आप किस को सेमीफाइनल में खेलने के लिए Accept करते हैं कमेंट करके जरूर बताना।



Post a Comment

Previous Post Next Post