Khesari lal new song tabla, खेसारी लाल ' तबला ' गाना आते तोड़ दिया कई रिकॉर्ड

Khesari lal new song tabla, खेसारी लाल ' तबला ' गाना आते तोड़ दिया कई रिकॉर्ड

Khesari Lal Yadav new song , khesari Lal Yadav Bhojpuri gana, tabla tabla gana , Shilpi Raj naya gana , Shilpi Raj Bhojpuri song , Shilpi Raj video, khesari Lal Yadav new song , khesari Lal Yadav Bhojpuri naya gana, tabla bhojpuri song , Shilpi Raj, khesari Lal Yadav, Namrita Malla New Video, 

नमस्कार सोशल मीडिया के माध्यम से या तो यूट्यूब पर आपने कई बेहतरीन गाने देखे होंगे। आज के दिन में भोजपुरी सिनेमा भोजपुरी गाना Bhojouri New Song 2022, और भोजपुरी के कलाकार ज्यादा कंट्रोवर्सी में शामिल रहते हैं ऐसे में लगातार भोजपुरी में नए-नए हिट गाने आ रहे हैं एक बार फिर से खेसारी लाल यादव ने अपने दर्शकों के लिए एक बेहतरीन गाना Bhojpuri Songs Tabla  जिसका नाम तबला है रिलीज किया । 

खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना जिसका नाम तबला है एल्बम रिलीज हो चुका है अब आप इसको यूट्यूब पर वीडियो देखते सकते है। खेसारी लाल यादव भोजपुरी गाना और भोजपुरी सिनेमा के बहुत ही अच्छा अच्छा कलाकार है दर्शकों से खेसारी लाल यादव को हमेशा प्यार और सपोर्ट मिलता है इस बार खेसारी लाल यादव तबला गाना रिलीज किए हैं।

Tabla Songs Press Conference khesari lal yadav, खेसारी लाल यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस तबला सॉन्ग

भोजपुरी Song में खेसारी लाल यादव ने तबला सॉन्ग को रिलीज करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा था ऐसे तो खेसारी लाल यादव अपने दर्शकों के लिए बहुत ही मायने रखते हैं अपने सोशल मीडिया के माध्यम से खेसारी लाल यादव को समाज सेवा करते हुए जरूर देखा होगा हमेशा सबकी मदद करते हुए खेसारी लाल यादव नजर आते हैं इस बार भी नहीं खेसारी लाल यादव तबला जाना के रिलीज होने के बाद प्रोमोशन के लिए प्रेस कांफ्रेंस रखे थे । 

खेसारी लाल यादव तुला गाना के प्रमोशन के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगे थे उन्हें आए हुए दर्शक में से एक दर्शक को अचानक से चक्कर आने के कारण हो जमीन पर गिर गया जिसको गर्मी लगनी के वजह से गिर गया। सोशल मीडिया पर वह वीडियो के अनुसार वीडियो में जो व्यक्ति की तबीयत नाजुक थी वह नीचे गिरा हुआ था और उसको लोग बार-बार मदद कर रहे थे । 

कैसे भी करके वहां के जितने भी दर्शक और प्रेस कॉन्फ्रेंस के लोग थे उस दर्शक को होश में लाया गया उसके बाद खेसारी लाल यादव ने समय रहते हैं उस व्यक्ति को तुरंत ही हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया ऐसे तो खेसारी लाल यादव की ऐसी कई सारी वीडियो आप और सोशल मीडिया पर लगातार मिलती है जहां पर वह लोगों की मदद करते हुए नजर आते हैं।

Tabla Songs khesari Lal Yadav, भोजपुरी गाना तबला खेसारी लाल यादव

तबला गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने आवाज दिया है इसके साथ ही वीडियो वर्जन में आपको लाल घाघरा की एक्टर देखने को मिल जाएगी लाल का हिट करने के बाद तबला सॉन्ग में अपनी ही रोल निभा रही है जिनका नाम नमृता मल्ला Namrita Malla है। Shilpi Raj New Song आपको पता है जिस गाने में शिल्पी राज की आवाज हो आजकल और गाना ऑटोमेटिक ट्रेंड का जाता है शिल्पी राज भोजपुरी के सबसे बेहतरीन सिंगर बन चुकी है वह अपने खाने से देश में नहीं बल्कि अन्य देशों में भी भोजपुरी के चर्चे करा रखी है।

खेसारी लाल यादव का तबला गाना को आप यूट्यूब चैनल Saregama Hum Bhojpuri सारेगामा हम भोजपुरी पर देख सकते हैं । इसी चैनल पर तबला का वीडियो वर्जन भी आपको देखने को मिल जाएगा खेसारी लाल यादव का तबला गाना अब तक यूट्यूब पर 12 मिलियन से भी अधिक दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है।  खेसारी लाल यादव का यह गाना बहुत ही सुपर हिट हो चुका है जो 4 दिनों के अंदर 12 मिलीयन की Views को कंप्लीट किया है ऐसे बहुत ही कम लोगों की वीडियो होती है जो कि यूट्यूब पर इतनी जल्दी से वायरल हो जाए। Bhojpuri Song Tabla भोजपुरी गाना तबला पर 460k लाइक मिला है।

Tabla Songs Khesari lal yadav Trending, New song Khesari lal yadav 2022

खेसारी लाल यादव का नया गाना बहुत ही तेजी से वायरल हुआ इसको आने के बाद इंस्टाग्राम पर रेल की बारिश होने लगी इंस्टाग्राम पर तबला गाना ट्रेनिंग में है अगर आप भी भोजपुरी के शुरू होता है और आप भी स्टाग्राम के लिए दिल बनाते हैं यूट्यूब के लिए शॉर्ट वीडियो बनाते हैं तो आपको भी तबला म्यूजिक पर रील जरूर बनाना चाहिए। 

खेसारी लाल यादव का गाना केवल 5 घंटों में इंस्टाग्राम पर सेंड कर गया वहां पर दर्शकों ने इस गाने को इतनी देर बनाएगी यह गाना अब ट्रेन में चल रहा है लगता है 5 दिनों से एक गाना ट्रेनिंग में जा रहा है। 

Tabla Songs Review, तबला गाना रिलीज खेसारी लाल यादव

तबला गाने की वीडियो वर्जन देखकर क्या लगता है कि तबला जाने को बहुत ही हाय प्रोफेशनल तरीके से वीडियो को रिकॉर्ड किया गया है इसमें वीडियो की लागत अधिकारी होगी वीडियो को बहुत ही सिनेमैटिक Look दिया गया है बहुत ही हाई क्वालिटी तरीके से दिखाया गया है इसमें आपको एक बहुत ही शानदार कंटेंट देखने को मिल जाएगा आप तबला गाने को अभी तक यूट्यूब सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर नहीं देखा है तो एक बार जरूर देखें और अगर आपके खेसारी लाल यादव के दर्शक हैं तो जरूर दें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post