Twitter permanent delete karne ka Tarika, अब Twitter Users को देने पड़ेंगे पैसे जानिए

Twitter permanent delete karne ka Tarika, अब Twitter Users को देने पड़ेंगे पैसे जानिए 

नमस्कार दोस्तों आपको सोशल मीडिया या किसी भी न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से आपको ट्विटर के बारे में जानकारी जरूर मिला होगा। अब ट्विटर के पैसे देने पड़ सकते हैं इस न्यूज़ के बारे में पता चल ही गया होगा तो आज हम बात करने वाले हैं कि ट्विटर अकाउंट को परमानेंट डिलीट कैसे करें ? Twitter permanent delete kaise karen? क्योंकि ट्विटर अब इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं उससे पहले हम चाहते हैं कि अपने ट्विटर पर जितने भी सारे इंफॉर्मेशन है उसको डिलीट कर दे वहां से बिल्कुल हटा दे । 

जबकि हमारे भारत के अंदर भी कुछ ट्विटर के जैसा ही काम करने वाला एप्लीकेशन है जिसके बारे में मैं अभी आपको नीचे बताऊंगा उस एप्लीकेशन का नाम और आने वाले पोस्ट में उसके बारे में बताने वाला हूं कि किस तरीके से आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं और क्या-क्या उसके फीचर आपको मिलने वाले हैं। यहां तक कि उस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के यूजर को बताया था अब खुद देश के प्रधानमंत्री उस एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी करते हैं। 

बहुत लोग Twitter का इस्तेमाल करते है लेकीन उनको ट्विटर delete karne ka Tarika kya hai? ट्विटर डिलीट करने का तरीका क्या है? इसके बारे में बिलकुल हिन्दी में बताते है। ताकी आप भी अपने ट्विटर एकाउंट को Permanent Delete कर सकें। 

Twitter Users को वेरिफाई एकाउंट के लिए लगेगा पैसे  अब अब ट्विटर के वर्तमान मालिक एलेन मस्क हो चुके हैं Twitter Persent Owner Alen Musk है। अब ट्वीटर सम्पूर्ण रूप से Elen Musk के पास हो चूका है अब ट्वीटर के मालिक एलेन मस्क है। 28 अक्टूबर 2022 को Elen Musk ने 44$ बिलियन डॉलर खरीदारी करते हुए ट्विटर को अब अपने नाम कर लिया है जब से ट्विटर को Alen Musk ने खरीदा है तब से लेकर के अब तक ट्विटर में काम करने वाले कई बड़े अधिकारियों को Elen Musk छुट्टी कर चुके हैं ऐसे में पता चल रहा है कि अब ट्वीटर पर वेरीफाई अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं सोशल मीडिया खबरों के अनुसार पता चला है कि अगर आप वेरीफाई अकाउंट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको $8 महीने के देने पड़ेंगे।

जब से पता चला है कि वेरीफाई अकाउंट इस्तेमाल करने के लिए $8 महीने का देना पड़ेगा तब से यूजर अपना ट्विटर अकाउंट लगता है परमानेंट डिलीट कर रहे हैं ताकि अपने इंफॉर्मेशन को हमेशा के लिए ट्विटर से डिलीट करें और किसी दूसरे एप्लीकेशन की इंतजार है जहां पर वह ट्विटर के जैसा सभी काम कर सके तो चलिए जानते हैं कि ट्विटर को किस तरीके से परमानेंट डिलीट कर सकते हैं।

How to delete permanent Twitter Account in Hindi 2022, ट्विटर अकाउंट परमानेंट कैसे डिलीट करें?

ट्विटर एकाउंट को हमेसा के लिए अगर आप डिलीट करना चाहते है तो नीचे के सभी स्टेप को ध्यान से पढ़े जिससे आपको Twitter Permanent Delete karne ka Tarika kya hai? ट्वीटर परमानेंट डिलीट करने का तारिका क्या है? इसके बारे में जानकारी मिल जायेगा। 

  • सबसे पहले अपने Twitter Account को खोले और अपने अपने Twitter I'd से लॉगिन कर ले।
  • उसके बाद आपको अपने profile picture पर क्लिक करना है।
  • निचे आपको एक सेटिंग का विकल्प दिखाए देगा इस पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपको एक आप्शन Your Account का दिखाए देगा इस पर क्लिक कीजिए जिससे आपको Twitter के सेटिंग दिखाए देगा। 
  • अब नीचे आपको डीएक्टिवेट करने का विकल्प देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद एक बार फिर से आपको नीचे डीएक्टिवेट बटन देखने को मिलेगा उस पर क्यों नहीं करेंगे आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
  • अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के बाद 30 दिनों तक आपको अपने टि्वटर अकाउंट को लॉगिन नहीं करना है।
  • जब 30 दिनों तक आप अपने टि्वटर अकाउंट को लॉगिन नहीं करेंगे तो आप का टि्वटर अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा। 

Twitter के बदले अब इस्तेमाल करे Koo ऐप ?

ट्विटर के बदले आपको Koo एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी ट्विटर के जैसा सही से काम करता है और ठीक उसी तरीके से आप इस पर Post कर सकते हैं। Koo ऐप एक माइक्रो ब्लॉगिंग एप्लीकेशन है जहां पर आप एक दूसरे के साथ में बातें कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी बातें खुद प्रधानमंत्री इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं और यह भारतीय एप्लीकेशन है तो आप सभी भारती को अपने भारत से निर्मित स्वदेशी ऐप का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। 

नए लेख में Koo ऐप micro bloging के बारे में कंपलीट जानकारी देने वाला हूं। जिससे आपको इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Conclusion : इस लेख में मैंने आपको बताया है कि आप अपने ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करके चेक कर सकते हैं ट्विटर अकाउंट को डिलीट करने के तरीके क्या है? उनके बारे में मैंने डिस्कस किया है। 

अगर आप भी अपना टि्वटर अकाउंट को परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं तो ऊपर के बताए गए सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ें जिससे आप ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर पाएंगे।

हम आपके लिए ऐसे ही बिल्कुल हिंदी में मोबाइल टिप्स ट्रिक्स की जानकारी के साथ-साथ सभी टेक्निकल इंफॉर्मेशन आपको समय पर देते रहेंगे आप ऐसे ही हमें से जुड़े रहे। यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना अपने दोस्तों के सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि उनको भी अपने ट्विटर एकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने की जानकारी के बारे में पता चल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post