BCCI Announced New Rule IPL 2023, IPL 2023 में 12 प्लेयर खेलते नजर आ सकते है

BCCI Announced New Rule IPL 2023, IPL 2023 में 12 प्लेयर खेलते नजर आ सकते है

इस बार का  Tata IPL Seasons 16th आईपीएल बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इस बार आईपीएल में फुटबॉल की तरह आईपीएल में भी प्लेयर Substitude सब्सिट्यूट किया जाएगा । नमस्कार दोस्तों जल्दी आईपीएल 2023 का शुरू होने वाला है ऐसे में बीसीसीआई की तरफ से एक बहुत ही बड़ा अपडेट आया है कि आप आईपीएल में 12 प्लेयर खेलते हुए नजर आएंगे। बीसीसीआई की तरफ से अपडेट किया गया है कि अब आपको आईपीएल सीजन 2023, IPL Season 16th TATA IPL में 11 की जगह 12 खिलाड़ी खिलाने होंगे । आज हम इसी बात पर चर्चा करने वाले हैं आज केइस ऑर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ना था ताकी आप को बीसीसीआई के द्वारा बनाए गए इस आईपीएल के नए रूल के बारे में पता चल जाए अगर आप भी आईपीएल के दीवाने तो आपको आईपीएल में होने वाले हर एक नए अपडेट और उनके बारे में पता होना जरूरी।

आईपीएल बीते हुए सीजन में आपको दस टीम देखती नजर आ रही थी। इस बार भी आईपीएल में आपको 10 टीमें खेलती हुई नजर आएगी जिसमे गुजरात जाइंट और लखनऊ आपको  टीमें बढ़ी हुई है । बीसीसीआई के तरफ से जो नया अपडेट आया है आईपीएल खेलने वाली सभी टीमों को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है। ताकी अपने टीम के लिए 12 प्लेयर्स को तैयार कर सके। बीसीसीआई ने अपडेट जारी किया है गया है कि इस बार आईपीएल में फुटबॉल और कबड्डी के जैसे प्लेयर को Substitude किया जायेगा।

BCCI New Rules Announced For IPL Seasons 16th, बीसीसीआई ने नया रूल्स जारी किया Tata IPL के लिए

आईपीएल में इस बार होने वाले बदलाव की नोट सभी आईपीएल टीम को बीसीसीआई के द्वारा भेज दिया गया है बीसीसीआई ने बताया है कि इस बार आईपीएल में चार Substitude प्लेयर को भी खिलाया जाएगा । सभी टीमें में 12 प्लेयर बैटिंग कर सकते हैं BCCI Indian Cricket Council Board ने बताया है कि जब टीम की टॉस किया जाएगा उस समय आपके टीम में 11 खिलाड़ी ही मौजूद रहेंगे लेकिन अगर अब बीच में किसी भी एक खिलाड़ी को सब Substitude करना चाहते हैं तो Substitude के रूप में रहने वाले चार प्लेयर्स में से की एक प्लेयर को टीम के द्वारा Substitude खिलाड़ी को मैच खिला सकते हैं । बीसीसीआई ने सभी IPL Season 16th IPL Matches के लिए सभी टीम को 4 प्लेयर्स को Substitude के रूप में रखने के लिए नोट भेज दिया है।

IPL में Substitude प्लेयर्स क्या कर सकते है? IPL Substitude Players Kya Kya Sakte Hai?

बीसीसीआई के बारे इस बार आईपीएल में किए गए हैं जो आपके टीम के Substitude प्लेयर्स खेलेगा वह टीम में क्या क्या कर सकता है जानते है। क्रिकेट में Substitute का फार्मूला 2004- 05 के समय लगाया गया था लेकीन यह आज बीसीसीआई ने IPL के साथ में करने जा रही है चलिए जानते हैं Substituted प्लेयर क्या क्या कर सकते है।

  • जो प्लेयर्स Substitude के जगह पर खेलेगा वह पुरा मैच में बैटिंग भी कर सकते हैं। चाहे जिस प्लेयर्स के जगह पर प्लेयर्स को Substitude किया गया है इसके बदले किसी दूसरे प्लेयर्स को मैच नहीं खेलना होगा।
  • BCCI में IPL में Impect Players रूल्स के बारे में बताया कि जिस प्लेयर को Substitude किया जाएगा वह पूरे मैच में बॉलिंग भी कर सकता है वह अपने स्पेल के चारों ओवर पूरा डाल सकता है। इसके अलावा जो प्लेयर्स Substitude करके आता है वह पूरा मैच फील्डिंग भी कर सकता है हालांकि जो प्लेयर एक बार Substitude के जगह पर बाहर जाता है वह दोबारा फील्ड में नहीं आएगा ।
  • यह नियम पहले भी बीसीसीआई के तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में लगाया गया है और आज भी इस नियम को माना जाता है Substitude विषय के इस नियम के वजह से आईपीएल में इस बार बहुत ही रोमांच होने वाला है ।

Conclusion: दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको IPL Season 16thNew Rules के बारे में बताया है।  बीसीसीआई की तरफ से हाल में ही Tata IPL Seasons 16th के लिए एक Substitude प्लेयर्स खेलाए जानें की अपडेट जारी किया गया है । बीसीसीआई ने इस रूल्स को जारी करते हुए बताया कि अब आईपीएल में भी आपको हर टीमें में चार Substitude प्लेयर के रूप में दिखाई देंगे जिसमें से 1 प्लेयर्स को इस्तेमाल आप मैच में कर सकते हैं ।

आईपीएल से संबंधित और Technical जानकारी के लिए आप हम से जुड़े रहे हम आपके लिए और भी क्रिकेट से संबंधित जानकारी बिल्कुल समय पर देते रहेंगे यह पोस्ट और जानकारी अगर आपको पसंद आई हो तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि अन्य लोगों को भी आईपीएल में किए गए इस बदलाव के बारे में पता चल जाए और आप इस बार आईपीएल में किस टीम को सपोर्ट कर रहे हैं कमेंट करके जरूर बताना

Post a Comment

Previous Post Next Post