FIFA World Cup Finals Argentina : अर्जेंटीना ने जीता फीफा विश्वकप 2022

FIFA World Cup Finals Argentina : अर्जेंटीना ने जीता फीफा विश्वकप 2022 

फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल हो चुका है अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 पेनल्टी शूटआउट करके फीफा विश्वकप कप अपने नाम किया है। 

ऐसे में भारत की तरफ से करोड़ों प्रशंसक मेसी के इस बहुत ही बड़ी जीत पर बधाई दे रहे हैं फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाले अर्जेंटीना के पैसे के सपने पूरे हो गए हैं। 

फ्रांस को हराकर के अर्जेंटीना ने 36 वर्षों बाद लियोनेल मेसी की अगुवाई में अपने नाम फीफा वर्ल्ड कप 2022 कर लिया है। अब तक अर्जेंटीना में तीन बार फीफा वर्ल्ड कप जीत चुकी है। 

Argentina, FIFA World Cup Finals, liyonel mesi,

लियोनेल मेसी 35 वर्षीय अर्जेंटीना के प्रसिद्ध फुटबॉल प्लेयर है। अर्जेंटीना के प्रसिद्ध फुटबॉल प्लेयर लियोनेल मेसी को विश्व के हर एक कोने से बधाइयां दी जा रही है।

Argentina vs France में फीफा विश्व कप 2022 खेला गया दोनों टीमों में खूब जीत को लेकर जोर आजमाइश हुआ। दोनों टीमों का स्कोर 3-3 से था लेकिन बाद में अर्जेंटीना और फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट करने के लिए पांच-पांच गोल दिए गए ऐसे में अर्जेंटीना ने अपने गोल को पूरा करते हुए चार पेनाल्टी मारे वही France ने सिर्फ 2 ही गोल कर पाए।

उसके बाद उसके पास जाकर के अर्जेंटीना टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल जीत पाए। अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप जिताने वाले लियोनेल मेसी का लाइफ स्टाइल बहुत ही अलग है उनको कई अन्य देशों में इनका वीआईपी घर है। जिसका कीमत ₹200 करोड़ रूपए है 

FIFA World Cup 2022 Final Argentina vs France 

फीफा विश्वकप अर्जेंटीना और फ्रांस में हुई उसके बाद Argentina ने फाइनल अपने नाम किया हैं। इसके साथ ही Argentina के लीयोनेल मेसी ने कई सारे रिकार्ड अपने नाम किए हैं।

FIFA world cup मे Best Turnament Awards भी लियोनेल मेसी को दिया गया हैं। FIFA world cup जीतने के बाद अर्जेंटीना को काफ़ी बड़ी रकम दिया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post