अब Youtube में अलग अलग Short Video और Long Video सेक्शन होगा जानिए कैसे मिलेगे

अब Youtube में अलग अलग Short Video और Long Video सेक्शन होगा जानिए कैसे मिलेगे 

पिछले कुछ दिनों में यूट्यूब में अपने यूजर के लिए लगातार है नए नए अपडेट जारी कर रहा है।  यूट्यूब में एक ऐसा अपडेट जारी किया है जिसके बारे में जानकर के आप बिल्कुल चौक जायेंगे । यूट्यूब पर हर एक अपडेट टीचर के लिए बहुत ही खास होता है लेकिन यह वादा अपडेट योग्य के लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हो रहा है।

यूट्यूब नया अपडेट यूजर द्वारा दिए गए फीडबैक के बाद जारी किया है यूजर के द्वारा यूट्यूब को बार-बार फीडबैक भेजा जा रहा था कि यूट्यूब पर इस तरह की कुछ कमी है जिसे आप पूरा कर सकते हैं इसे यूजर को काफी परेशानी हो रही है अब उन्हीं की बातों को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब ने अपनी प्लेटफार्म पर दो नए अपडेट जारी किया है इस पोस्ट में उन्हीं के बारे में बात करते हैं। 

Good News for all Youtube users short video section, अब यूट्यूब में देखेगा अलग-अलग सेक्शन

जैसे कि पहले अपने यूट्यूब चैनल पर अगर आप शॉर्ट वीडियो अपलोड करते थे और उसी चैनल पर लंबी वाली वीडियो को भी अपलोड कर देते थे तो मान लीजिए पहले शॉट वीडियो अपलोड किए फिर लंबी वीडियो अपलोड किए तो दोनों वीडियो ऐसे ही अपलोड करते जाएंगे तो आपकी यूजर को शॉट वीडियो लगातार देखने को नहीं मिलेगा उसमें लम्बी वाली वीडियो से देखने को मिल जाता था ऐसे में जब चैनल पर कोई भी Subscriber विजिट करता था तो चैनल का जो लुक है बहुत ही बेकार लगता था।

इसी को लेकर के यूट्यूब को यूजर के द्वारा फीडबैक दिया गया कि जितने भी यूट्यूब पर शार्ट वीडियो हम अपलोड करते हैं उसका एक अलग पाठ होना चाहिए और जितने भी लंबी वाली वीडियो को अपलोड करते हैं उसका एक अलग सेक्शन होना चाहिए इन बातों को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब ने अब अपने प्लेटफार्म पर दो नए फीचर अपडेट कर दिए हैं।

अब यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो अलग और लंबी वाली वीडियो अलग दिखाइ देगा जानिए

अब जैसे ही आप अपने यूट्यूब को ओपन करेंगे तो अब जैसे किसी दूसरे के चैनल पर विजिट करेंगे वहां पर आपको होम पेज पर जितने भी लंबी वाली वीडियो है सब लंबी वाली वीडियो देखने को मिलेगा उसके साइड में Scroll करो करेंगे Video का सेक्शन में तो वहां पर भी आपको लंबी वाली वीडियो देखने को मिलेगा उसके बाद मिस Scroll करेंगे तो जितने भी चैनल पर शॉर्ट वीडियो अपलोड होगा Short Video अलग दिखाई देगा ।  इसके बाद आपने अपने चैनल पर जितने भी Live Session किए हैं वह आपका एक अलग से Session में सभी Live वीडियो दिखाई देगा। 

इस अपडेट को आने के बाद यूट्यूब का एक नया ही लुक देखने को मिल रहा है इससे आपके चैनल पर जितने कंटेंट है एक सही जगह पर रहेंगे और देखने में भी अच्छा लगेगा यूट्यूब का Update कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइएगा और भी ऐसे अपडेट के लिए आप हम से जुड़े रहे अपने दोस्तों के साथ में अब पोस्ट से जरूर करता कि उनको भी जानकारी प्राप्त हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post