Phone के Dialer में Photo लगाने का आसन तरीका हिंदी में

Phone के Dialer में Photo लगाने का आसन तरीका हिंदी में

नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में जानेंगे Phone Dialer पर Picture सेट करने के तरीके क्या है? जी हां दोस्तों आपको पता होगा कि कैसे कीबोर्ड में आप अपनी फोटो को लगा सकते हैं किस तरीके से आप अपने Lock Screen पर फ़ोटो लगा सकते है क्या आपको पता है Phone Dialer per photo kaise lagaye फोन डायलर पर फोटो कैसे सेट करें? इसके बारे में बहुत ही कम लोग बताते हैं तो चलिए आज मैं आपको बताता हूं कि किस तरीके से आप अपने डायलर पैड Dial Pad पर अपनी फोटो को लगा सकते हैं। 

दोस्तों हर एक मोबाइल का डायलर पैड आपको एक ही जैसा देखने को मिलता है इस पर मोबाइल के अंदर कोई ऐसी सेटिंग नहीं होती है जहां से आप डायलर पैड पर फोटो लगा सके लेकिन मैं आपको गूगल प्ले स्टोर कि ऐसे बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं जहां से आप अपने डायलॉग पैड पर फोटो को लगा सकते हैं यह लेख पूरा हिंदी में है जिसे आप लास्ट पढ़ेंगे तो Phone Dial  पर फोटो सेट करने का तरीका क्या होता है?  इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी।

How to set wallpaper in Dialer pad? डायलर पैड पर फ़ोटो कैसे सेट करें?

जिस तरीके से हम अपने होम वॉलपेपर ,लॉक वॉलपेपर को चेंज करते हैं नया वॉलपेपर या अपनी फोटो को लगाते हैं अपने मोबाइल के कीबोर्ड पर अपनी फोटो को सेट करते हैं ठीक उसी तरीके से अपने फोन को बेटर लुक देने के लिए आप अपने डायलर पर पर भी फोटो लग का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

लेकिन इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर Google Play Store का सहारा लेना पड़ेगा जहां से आपको एक बेस्ट एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा डायल में फोटो लगाने के लिए। वहा से आप इसको पुरा कॉस्टमाइज कर सकते हैं Video wallpaper लगा सकते है। आपको शायद पता भी होगा कि आप अपने इनकमिंग कॉल Outgoing Calls पर भी Video Ringtone का इस्तेमाल कर सकते हैं। उसको फूल कॉस्टमाइज़ कर सकते हैं जिससे आप Dial pad अच्छा दिखता है।

Dial pad पर फ़ोटो लगाने का आसन तरीका हिन्दी में

Dial Pad को अगर आप बेहतरीन एक नया स्टाइल लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर डायल पैड के वॉलपेपर लगाने के कई सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है मिल जाएंगे।  जिनको आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं वहां पर आप अपने डायलर पैड के फोटो को कस्टमाइज Costmize कर सकते हैं कलर चेंज कर सकते हैं इसके साथ ही उस पर अलग-अलग तरह के 3D एनिमेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अब मैं आपको पांच ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बता देता हूं जो मोबाइल के डॉयल को चेंज करने में आप इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके साथ ही में एक एप्लीकेशन के बारे में कंप्लीट जानकारी दूंगा जिसे आप इस्तेमाल कर पाएंगे। 

  • My photo phone dialer 
  • icallscreen
  • True phone dialer।
  • Easy phone dialer
  • Right Dialr

इन में से किसी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकों अपने Dial pad पर फ़ोटो लगाने में मदद मिलेगा। अब My Photo Phone dialer वाले ऐप के बारे में बताता हु ताकी इसकी जानकारी हो जाए।

Phone के डायलर पर Photo लगाने वाले ऐप , Best App for Set photo on phone Dial pad?

अपने फोन पर डायल पैड पर फोटो लगाने के तरीके के बारे में मैं अब आपको बताता हूं कि किस तरीके से आप My photo phone dialer ऐप के मदद से अपनी फोन Dial pad पर फोटो को सेट कर सकते हैं नीचे के स्टेप ध्यान से पढ़ें जिससे आपको पता चलेगा कि किस तरीके से my photo phone dialer का इस्तेमाल करते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने my photos phone dialer ऐप को खोलना है और इसके परमीशन को एलाऊ कर देना है।
  • अब आपको कई सारे फीचर देखने को मिलेगा जैसे कि Dial Pad के Background में फ़ोटो लगाने का, डॉयल बटन चेंज करने करना, कलर बदलने का तो आपको Dial Background पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद अपने गैलेरी से एक फ़ोटो जो Dialer पर लगाना चाहते हैं उसको सिलेक्ट करते है उपर ओके करेगे।
  • अब आपको एक नया विकल्प Set Background का आ जायेगा उस पर क्लिक कीजिए।
  • उसके बाद आपके डायल पैड पर आपकी फोटो सेट हो जाएगी आप चाहे तो इस एप्लीकेशन के माध्यम से उसके बटन को कस्टमाइज कर सकते हैं।

Conclusion : इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है किस तरीके से आप अपनी फोटो को अपने डायलर पैड पर लगा सकते हैं डाले पर फोटो लगाने के इस बेहतरीन ट्री और बेहतरीन ऐप के बारे में जानकारी आपको कैसे लगे कमेंट करके जरूर बताइएगा।

आपको ऐसे मोबाइल टिप्स एंड ट्रिक के लिए आप हम से जुड़े रहना है  हम आपके लिए बिल्कुल हिंदी में इसी तरह की मोबाइल टिप्स ट्रिक्स, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ,सरकारी अपडेट सभी टेक्निकल इंफॉर्मेशन बिल्कुल हिंदी में देते रहते हैं। 

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करता है उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके । अगर आपको किसी भी तरह की समस्याएं हैं डायल पैड पर फोटो सेट करने के लिए तो आप कमेंट जरूर करें हम आपके सवालों का जवाब 24 घंटे के अंदर दे देंगे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post