बिना Image Download कर सकते है Send जानिए कमाल की ट्रिक हिन्दी में
नमस्कार दोस्तो आए दिन हम लोग Internet पर कमाल की ट्रिक टिप्स के बारे में जानते रहते है। अपने कई सारे नए नए टिप्स और ट्रिक्स इंटरनेट के माध्यम से जरूर सीखा होगा और आज कि अगर आर्टिकल आप आखिरी तक पढ़ेंगे तो मैं आपको एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताऊंगा जो हर एक मोबाइल फोन के अंदर होता है लेकिन 90% यूजर को इसके बारे में नहीं पता होता है।
Smartphone का आज कौन नही इस्तेमाल करता हैं। अभी कहीं ना कहीं स्मार्टफोन का इस्तेमाल आप जरुर करते होंगे और दूसरों के साथ फाइल को शेयर जरूर करते होंगे ऐसे में जब आपकों किसी के साथ में जब भी किसी को फोटो सेंड करना होता है तो कहीं से फोटो को डाउनलोड कर लेते हैं । उसके बाद आप अपने दोस्तों को Whatsapp, Facebook Instagram या किसी दुसरे प्लेटफॉर्म पर शेयर करते है।
जब किसी फेस्टिवल या Wishes का दोस्तो के साथ में फोटो को शेयर करते हैं तो फोटो को आप डाउनलोड करते हैं । ऐसे में जब भी आप अपनी फोटो को गूगल से डाउनलोड करेंगे आपकी फाइल मैनेजर भरने लगता है तो आज मैं आपको बताने वाला हूं की बीना डाऊनलोड के फ़ोटो कैसे भेजे? जी हां दोस्तों How to share photos without download ? अब आपको यह बात सोचने पर मजबूर कर देती होगी कि क्या सच में बिना डाउनलोड किए फाइल को Share कर सकते हैं जी हां दोस्तों बस ऑर्टिकल को आखिरी तक पढ़ना आपको इस कमाल की ट्रिक के बारे में पता चल जायेगा।
Bina Download Photos kaise Share Kare? बिना डाउनलोड फ़ोटो दूसरो को कैसे भेजें?
सुनकर अजीब लग रहा है ना कि बिना डाउनलोड किए कैसे दूसरो के साथ में फोटो को शेयर कर सकता है लेकिन इस ऑर्टिकल में आपको ऐसी ट्रिक बताने वाला हूं कि गूगल से आपको फोटो डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और लेकिन आप उसको गूगल Google की ही फ़ोटो भेज पाओगे । गूगल पर जो फोटो है आप उसी फोटो को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर शेयर करोगे लेकिन वह आपके फाइल मैनेजर में डाउनलोड नहीं होगा और आपको डाउनलोड करने की जरूरत भी नहीं होने वाली है।
हम आपके लिए ऐसे ही कमाल की Android Tricks Tips, App Review, नए नए टिप्स ट्रिक्स के बारे में बिलकुल हिन्दी में बताते है। चलिए बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के यह काम Dusare ko bina load ke photo kaise bhaje? उसके बारे में बताते है ।
Google ki photo bina Download ke kaise share kare? गूगल के फ़ोटो बिना डाउनलोड शेयर कैसे करें?
इसके लिए आपको किसी दूसरे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी नीचे के सभी Step को ध्यान से पढ़ें जिससे आप समझ पाएंगे कि गूगल के फोटो को कैसे आप व्हाट्सएप पर बिना डाउनलोड किए शेयर कर सकते हैं ।
- अगर आपका गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट नहीं हुआ है तो उसको गूगल प्ले स्टोर समय सबसे पहले अपडेट कर ले।
- ऐसे ही अगर आपका गूगल एप्लीकेशन अपडेट नहीं हुआ है तो उसको भी गूगल प्ले स्टोर से अपडेट करने की कोशिश करें।
- सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र या गूगल को खोलें जहां से आप फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं।
- गूगल क्रोम ब्राउजर फॉर डेस्कटॉप मोड में जरूर करें इसको करने के लिए ऊपर three dots क्लिक करें।
- आपको गूगल क्रोम की सेटिंग दिखाई देगी उसके ऊपर ही आपको Desktop Mode करने का एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपका गूगल क्रोम ब्राउजर डेस्कटॉप मॉड में ओपन हो चुका है।
- जो फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं उसके बाद वह फोटो सर्च करना चाहते हैं फोटो को सर्च करे।
- जिस भी इमेज को आप दुसरे के साथ में शेयर करना चाहते हैं उसपर होल्ड करके रखें।
- जब इमेज पर क्लीक करके रखेंगे तो आपको Copy Image का विकल्प देखने को मिलेगा इस पर क्लिक कीजिए।
WhatsApp पर इमेज शेयर करें बिना डाउनलोड करें? Whatsapp per image share kre bina download kare?
अब मान लीजिए आपको जो फोटो Google Chrome Browser वहां से कॉपी कर लिया है उसको अपने दोस्तों के साथ वह WhatsApp पर शेयर करना है तो अब निचे के Step को ध्यान से पढ़े।
- WhatsApp को सबसे पहले ओपन करेंगे।
- इसके बाद जिस भी दोस्तो को इमेज शेयर करना चाहते हैं उसके Profile को खोलें।
- निचे वहा पर क्लिक करें जहा से आप चैट Typeing करते है उसके बाद जिस तरीक़े से Text past करते है।
- उसी तरीके से इमेज कॉपी हो चूका है यहां पेस्ट कर देना है वह इमेज आपके सामने दिखाए देगा।
- अब जैसा ही सेंड बटन पर क्लिक करेंगे वह फोटो डायरेक्ट शेयर हो जाएगा तो बिना डाउनलोड किए इस तरीके से आप किसी को भी फोटो को गूगल क्रोम ब्राउजर से शेयर कर सकते हैं।
Conclusion : इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है कि किस तरीके से आप किसी दूसरे दोस्तों को बिना डाउनलोड किए फोटो शेयर कर सकते हैं बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के अगर आप चाहते हैं किसी के साथ में फोटो शेयर करना तो इस ट्रिक का इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं ।
अगर आपके फोन की फाइल मैनेजर की कैपसिटी बहुत कम है तब भी आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करें जिससे आपको किसी दूसरे फोटो को डाउनलोड करने से बच सकते हैं। और आपका फ़ोन नहीं भरेगा।
यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बता देना और भी ऐसे मोबाइल tips tricks के लिए हम से जुड़े रहे। हम आपके लिए ऐसे ही और मोबाइल टिप्स ट्रिक्स जानकारी बिल्कुल हिंदी में समय पर देते रहते हैं।